सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 20 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 20 जनवरी

क्रिसेंट ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर छक्का मारकर यंग स्टार ने पीपीसीए को हराया


सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही क्रिसेंट ट्राफी में उभरते बल्लेबाज चंदू ने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का मारकर यंग स्टार टीम ने तीन विकेट से इस रोमांचक मैच में जीत हासिल की। इसके अलावा एक अन्य मैच क्रिसेंट वारियर्स ने महाकाल इलेवन को हराया। गुरुवार की सुबह टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीपीसीए अकादमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसमें विकास ने 49 रन, अतुल त्रिवेदी ने 45 रन, विशांक शिंदे ने 34 रन की पारी खेली। वहीं यंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए रूपेश पारोचे ने तीन विकेट, शाहिद, अली खान, नीरज मेहरा और विक्की नाविक ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार ने इस रोमांचक मुकाबले में मैच की अंतिम गेंद पर बल्लेबाज चंदू के शानदार छक्के के कारण इस मैच को जीत लिया। इस मैच में नीरज ने 35 रन, नदीम ने 34 रन, चंदू ने 28 रन, संजय ने 19 रन और शाहिद ने 15 रन की पारी खेली। वहीं पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशांक शिंदे, कृष्णा ने दो-दो विकेट और अतुल त्रिवेदी, मानस सोनी और अनिरूद्ध ने एक-एक विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एक अन्य मैच में क्रिसेंट वारियर्स ने महाकाल इलेवन को आठ विकेट से हराया। इसमें हेमंत ने 76 रन, अक्षय दुबाने ने नाट आउट 37 रन की पारी खेली थी। इस मैच में महाकाल इलेवन ने नौ विकेट पर 143 रन बनाए थे। जवाब में क्रिसेंट वारियर्स ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। मैच के अंत में मैन आफ द मैच पुरस्कार यंग स्टार के गेंदबाज रूपेश पारोचे और क्रिसेंट वारियर्स के हेमंत को उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, महेंद्र शर्मा, नवनीत तोमर, मदन कुशवाहा, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, सुनील जलोदिया आदि ने दिया।


ब्रह्माकुमारी बहनों ने ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया


सीहोर। शहर के नेहरू कालोनी स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में गुरुवार की शाम को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 53वां स्मृति दिवस  विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर योग साधना कार्यक्रम में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई। ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में ब्रह्ममुहूर्त से ही योग साधना का दौर शुरू हो गया। श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्माकुमारी भाई-बहनें विशेष मौन धारण कर प्रात: काल से ही ईश्वर की याद में खोए हुए नजर आ रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच के अध्यक्ष हीरु बेलानी सहित अन्य ने बीके रामशंकर पाटिल, बीके सरोज पाटिल, नारायण उपाध्याय, सुमन उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, रमा सोलंकी, द्रोपदी माता, रत्ना, विमला केवट आदि का सम्मान किया। इस दौरान बीके सरोज पाटिले इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा त्याग, तपस्या एवं विश्व सेवा की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने सन् 1936 में ईश्वरीय शक्ति से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की। उस समय जब भारत में अनेक कुप्रथाएं जैसे सती प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि थीं उन्होंने नारी को आध्यात्मिक रूप से सशक्त करने का महान कार्य किया। उनकी यह दूरदर्शिता ही थी कि आज ब्रह्माकुमारी संस्थान महिलाओं द्वारा संचालित विश्व का सबसे बड़ा संस्थान है। सेवा केन्द्र में ब्रह्मा बाबा के समाधि स्थल पांडव भवन माउंट आबू स्थित शांति स्तम्भ जैसा हूबहू मॉडल बनाया गया। स्मृति दिवस के अवसर पर सभी बीके भाई बहनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुछ भाई बहनों नें योग साधना के अनुभव साझा किए। जिसमें उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों मे उनका मन पूरी तरह से स्थिर एवं शांत था। कोई भी नकारात्मक एवं व्यर्थ विचार मन में नहीं आए। विश्व शांति के प्रकंपन फैलाकर उन्हें आत्म संतुष्टि मिली। संस्था की ओर से विश्व स्तर पर शांति के लिए योग साधना के कार्यक्रम का आज ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस पर समापन हुआ। योग के लिए अलग-अलग विषय के आधार पर मेडिटेशन कॉमेंट्री और परमात्मा की अनुभूति कराई गई। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच के मनोज दीक्षित मामा, नरेन्द्र डाबी, रितिक ठाकुर, राहुल सोलंकी, अरविन्द पप्पू सेन आदि शामिल थे। 


ब्रह्माकुमारी बहनों ने ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया


sehore news
सीहोर। शहर के नेहरू कालोनी स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में गुरुवार की शाम को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 53वां स्मृति दिवस  विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर योग साधना कार्यक्रम में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई। ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में ब्रह्ममुहूर्त से ही योग साधना का दौर शुरू हो गया। श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्माकुमारी भाई-बहनें विशेष मौन धारण कर प्रात: काल से ही ईश्वर की याद में खोए हुए नजर आ रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच के अध्यक्ष हीरु बेलानी सहित अन्य ने बीके रामशंकर पाटिल, बीके सरोज पाटिल, नारायण उपाध्याय, सुमन उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, रमा सोलंकी, द्रोपदी माता, रत्ना, विमला केवट आदि का सम्मान किया। इस दौरान बीके सरोज पाटिले इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा त्याग, तपस्या एवं विश्व सेवा की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने सन् 1936 में ईश्वरीय शक्ति से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की। उस समय जब भारत में अनेक कुप्रथाएं जैसे सती प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि थीं उन्होंने नारी को आध्यात्मिक रूप से सशक्त करने का महान कार्य किया। उनकी यह दूरदर्शिता ही थी कि आज ब्रह्माकुमारी संस्थान महिलाओं द्वारा संचालित विश्व का सबसे बड़ा संस्थान है। सेवा केन्द्र में ब्रह्मा बाबा के समाधि स्थल पांडव भवन माउंट आबू स्थित शांति स्तम्भ जैसा हूबहू मॉडल बनाया गया। स्मृति दिवस के अवसर पर सभी बीके भाई बहनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुछ भाई बहनों नें योग साधना के अनुभव साझा किए। जिसमें उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों मे उनका मन पूरी तरह से स्थिर एवं शांत था। कोई भी नकारात्मक एवं व्यर्थ विचार मन में नहीं आए। विश्व शांति के प्रकंपन फैलाकर उन्हें आत्म संतुष्टि मिली। संस्था की ओर से विश्व स्तर पर शांति के लिए योग साधना के कार्यक्रम का आज ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस पर समापन हुआ। योग के लिए अलग-अलग विषय के आधार पर मेडिटेशन कॉमेंट्री और परमात्मा की अनुभूति कराई गई। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच के मनोज दीक्षित मामा, नरेन्द्र डाबी, रितिक ठाकुर, राहुल सोलंकी, अरविन्द पप्पू सेन आदि शामिल थे। 


"संगठन" एप्प में बूथ के रहवासी श्री नन्दकिशोर जी की जानकारी भर कर भाजपा के संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत जी ने बूथ विस्तारक अभियान का इछावर के ग्राम आमला रामजीपुरा के बूथ क्र 189 से किया शुभारम्भ


sehore news
सीहोर । 10 दिनों तक चलने वाला भारतीय जनता पार्टी का महाअभियान बूथ विस्तारक अभियान का आज सीहोर जिले में इछावर विधानसभा क्षेत्र के आमला रामजीपुरा के बूथ क्र 189 से मप्र भाजपा के संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने किया। इस अवसर पर भाजपा सीहोर जिले के अध्यक्ष रवि मालवीय, इछावर के विधायक पूर्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा,कैलाश सुराना, कैलाश चंद्रवंशी,पप्पू नागर,कैलाश पटेल,बनवीर चंद्रवंशी,विष्णु वर्मा,बूथ विस्तारक सुभाल पटेल,शम्भू गिर,सहित अन्य ग्रामीणजन,बूथ समिति,पन्ना समिति के सदस्य,विस्तारक उपस्थित थे। विस्तारक योजना के तहत बूथ क्र 189 पर पहुचे श्री सुहास भगत जी ने बूथ के सदस्यों,ग्रामीणों से चर्चा कर इस अभियान की जानकारी दी एवं बूथ के एक रहवासी श्रीराम मंदिर समिति के प्रमुख श्री नन्दकिशोर जी से जानकारी प्राप्त कर उसे संगठन एप्प में दर्ज कर अभियान का श्री गणेश किया। बूथ पर उपस्थित नागरिको को सम्बोधित करते हुए श्री सुहास भगत जी ने अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से बूथ के नागरिकों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी इस देश की सबसे बड़ी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के कारण ही आज देश में एवं देश के कई प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारे  देश एवं प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। आज से मप्र के सभी 65 हजार बूथों पर शुरू हुए उक्त विस्तारक अभियान का शुभारंभ हुआ है। सभी बूथों पर  पहुचे विस्तारक बूथों पर 10 दिन तक 10 घंटे का समय देकर संगठन का विस्तारीकरण ओर सशक्त करने की दिशा में कार्य करेंगे। सीहोर जिले में आज इछावर के ग्राम आमला रामजीपुरा के इस बूथ से उक्त विस्तारक अभियान का शुभारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज से बूथ विस्तारक योजना का शुभारम्भ एक ऐतिहासिक क्षण है। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को डिजीटलाइज किया जा रहा है। श्री सुहास भगत जी ने कहा कि संगठन के विस्तार मैं  इस योजना की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। भविष्य मैं मात्र चुनाव की तैयारिया ही नहीं भारतीय जनता पार्टी सामाजिक कार्य और सेवा कार्य के रूप मैं इसे लेगी। यह बूथ विस्तार योजना एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप मैं उपयोगी है। यह एक अभूतपूर्ण और ऐतिहासिक पल है। श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी को संगठन के कार्य के लिए जाना जाता है। उसी क्रम मैं यह बूथ विस्तारक योजना श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 20 हजार सम्यदानी कार्यकर्ता लगातार 10 दिन तक संगठन के लिए 10 घंटे देने वाले है। इस अभियान को लेकर सीहोर जिले के सभी 1205 बूथों पर उत्साह का माहौल है। सीहोर जिले के इछावर के ग्राम आमला रामजीपुरा पहुचे श्री सुहास भगत जी ने ग्राम में प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत योजना के हितग्राही जितेंद्र बैरागी के यह पहुच कर उक्त योजना में बने आवास को देखा, हितग्राही जितेंद्र बैरागी से चर्चा की।


अपराधियों पर अंकुश लगाकर जनता को राहत दिलवाना पहली प्राथमिकता - मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के प्रथम सत्र में की कानून-व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा
  • कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में एक्चुअल और वर्चुअल रूप से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाकर आम जनता को राहत उपलब्ध करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। चिन्हित अपराधों को रोकने, महिलाओं और बालिकाओं को अपराधों से बचाने, गुमशुदा बच्चों की तलाश, शराब के अवैध व्यवसाय पर नियंत्रण और भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय से वीसी द्वारा कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए की और कहा कि यह कॉन्फ्रेंस, सुशासन का माध्यम है। हमने तय किया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन कार्यों की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर में शासकीय भूमि से हटाए गए अतिक्रमण की सराहना की। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले में 36 प्रकरणो में 85 हेक्टेयर एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी श्री मयंक अवस्थी, सीईओ श्री हर्ष सिंह जुड़े।


महिलाओं के विरूद्ध अपराध और आपरेशन मुस्कान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आपरेशन मुस्कान में प्रदेश में नाबालिग अपहृत तथा गुमशुदा बालिकाओं के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि आपरेशन मुस्कान की नियमित समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, धार और सागर में आपरेशन मुस्कान के तहत प्रभावी कार्यवाही की सराहना की। कांफ्रेंस में बताया गया कि वर्ष 2021 में 13 हजार 108 बालक-बालिकाओं को खोजा गया। प्रदेश में 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। महिला अपराध के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 45 हिस्ट्रीशीटर/ गुण्डा फाइल खोलने, 6 के विरूद्ध एनएसए और 39 के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई।


चिन्हित अपराध

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चिन्हित अपराधों में कुछ जिलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अन्य जिले भी ऐसे अपराधों पर नियंत्रण के प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने रायसेन, दतिया, भिण्ड, शहडोल जिले को शत-प्रतिशत सजायाबी प्रतिशत हासिल करने के लिए बधाई दी। इसी तरह मण्डला, छतरपुर, सीधी और रतलाम जिले में भी ऐसे अपराधों पर अच्छा नियंत्रण किया गया है। प्रदेश में चिन्हित अपराधों में सजायाबी औसत 66 प्रतिशत रही है। दोषसिद्धि प्रकरणों में 303 को आजीवन कारावास, 149 को कारावास और 3 को मृत्यु-दण्ड दिया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विशेष रूप से रायसेन को चिन्हित अपराध कंट्रोल करने पर बधाई दी। रायसेन जिले में विभिन्न प्रकरणों में न्यायालय स्तर तक फालोअप कर अपराधियों को दंडित किया गया। दतिया, भिंड, शहडोल और इंदौर जिले भी अपराध नियंत्रण में आगे हैं। अपराधियों को सजा दिलवाने में इन जिलों ने बेहतर कार्य किया है।


गंभीर अपराधों में गिरफ्तारियाँ

हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और बलवा जैसे गम्भीर मामलों में अपराध घटित होने के सात दिन के भीतर 24 हजार 736 आरोपी गिरफ्तार किए गए। प्रदेश में 3 हजार 925 अपराधी जिला बदर किए गए। कुल 638 को रासुका में गिरफ्तार किया गया। आर्म्स एक्ट में 13 हजार 233, जुआ एक्ट में 32 हजार 281 और अन्य धाराओं को मिलाकर 9 लाख से अधिक अपराधियों को पकड़ा गया। भू-माफिया और चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही और सम्पत्ति संबंधी अपराध बताया गया कि ग्वालियर, इंदौर, सीहोर, खरगोन, जबलपुर और भोपाल में भू-माफिया के विरूद्ध बड़ी कार्यवाहियाँ की गईं। ग्वालियर में 45 बीघा शासकीय भूमि, इंदौर में 6.941 हेक्टयर भूमि, सीहोर में 51. 45 एकड़ भूमि और जबलपुर में 2.5 भूमि मुक्त कराई गई। भू-माफिया के विरूद्ध एनएसए के 145 मामले दर्ज हुए। राजस्व विभाग ने भी भू-माफिया के विरूद्ध 2 माह में 419 प्रकरण दर्ज किए हैं। प्रदेश में चिटफंड कम्पनियों से गत वर्ष 152 करोड़ रूपये की राशि 46 हजार 245 निवेशकों को वापस दिलवाई गई। दो माह में 62 अपराध पंजीबद्ध किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 24 है। इस अवधि में 31 करोड़ 5 लाख रूपये की राशि निवेशकों को वापस दिलवाई गई। सतना, इंदौर, आगर-मालवा और रीवा में सहारा इंडिया कम्पनी से निवेशकों को राशि वापस दिलवाई गई। संगठित अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाते हुए वर्ष 2021 में एक लाख 6 हजार 606 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कुल 13 लाख 33 हजार 917 लीटर शराब जब्त की गई। अवैध कार्य में लगे 2 हजार 361 वाहन जब्त कर 259 वाहन राजसात भी किए गए। इस श्रेणी में 408 अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की जानकारी प्राप्त की। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वर्ष 2021 में डकैती, लूट, चोरी और गृहभेदन के प्रकरणों में आम जनता की 190 करोड़ रूपये की सम्पत्ति अपराधियों द्वारा हड़पी गई थी, जिसमें से 107 करोड़ की सम्पत्ति मुक्त कराई गई है। राजगढ़ जिले में पुलिस ने ड्रोन का उपयोग कर अपराधी पकड़े हैं।


नशीले पदार्थों की रोकथाम और अवैध खनन रोकने के लिए कार्यवाही

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जिलों में अवैध शराब के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। ऐसे अपराधियों को क्रश करना है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा केमिकल से शराब बनाना जान लेवा है। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में नारकोटिक्स विंग ने वर्ष 2021 में 73 नशामुक्ति और जन-जागृति कार्यक्रम आयोजित किए। गत वर्ष एनडीपीएस में 3958 अपराध पंजीबद्ध कर 5 हजार 68 आरोपी गिरफ्तार किए गए। अपराधियों के अवैध आर्थिक स्रोतों को भी बंद करने की कार्यवाही की गई। गत वर्ष अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे 323 वाहन राजसात किए गए।


खाद्य पदार्थों में मिलावट पर कार्यवाही

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वालों पर ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भिंड, सतना, आगर-मालवा, दतिया, मुरैना, खरगोन, कटनी, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, धार, बुरहानपुर और नीमच में बेहतर कार्रवाई हुई है। जनता में विश्वास का भाव लाना है कि इस दिशा में बेहतर काम हो रहा है। यह कार्यवाही सतत रूप से की जाए। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि गत दो माह में 67 प्रकरण में 100 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इस अवधि में 1343 लीटर खाद्य तेल, 5341 किलो ग्राम मावा, 1236 किलोग्राम घी, 3980 लीटर पेट्रोल-डीजल और केरोसीन जब्त किया गया। इनकी सम्मिलित राशि 7 करोड़ 6 लाख रूपये है। गत दो माह में राशन और खाद्यान्न की कालाबाजारी के 257 प्रकरण में 389 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही हुई।


विदेशी नागरिक और सायबर क्राइम

कॉन्फ्रेंस में ऐसे विदेशी नागरिक जो वीजा अवधि समाप्ति के पश्चात भी रूकते हैं, उन्हें ट्रेस कर भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाही की जानकारी दी गई। प्रदेश में वर्तमान में 1571 नागरिक हैं, जिनका ओव्हर स्टे है। मुख्यमंत्री ने इसमें दो श्रेणियों में नागरिकों को शामिल कर न्यायोचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने किसी विवशता के कारण स्टे करने वाले नागरिकों की और घुसपैठियों की अलग-अलग श्रेणी के अनुसार कार्यवाही करने को कहा। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए रोडमैप बनाया गया है।


खुद का उद्योग लगाकर दूसरों को रोजगार देंगे कार्तिक गौर


ग्रामीण एवं शहरी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए युवाओं के कौशल उन्नयन कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन ने अनेक योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो के साथ ही शहरी क्षेत्रो में भी हितग्राहियो को अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए शासन द्वारा राशि प्रदान की जा रही है। शासन की ऐसी ही योजना से लाभान्वित हुए हैं, जिले के कार्तिक गौर। कार्तिक अपने गांव कचनारिया में पेवरब्लॉक बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने शासन के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में आवेदन किया। कार्तिक को पेवरब्लॉक बनाने का उद्योग लगाने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। कार्तिक गौर ने बताया कि वे शुरूआत में 30 लोगो को साथ में लेकर अपना कार्य शुरू करेंगे। वे इस व्यवसाय से अनेक लोगो को रोजगार प्रदान कर सकेंगे। कार्तिक ने इस ऋण की स्वीकृति के लिए शासन को धन्यवाद दिया है।


टीकाकरण अभियान के तहत 3274 लोगों ने लगवाया कोविड टीका


जिले में टीकाकरण अभियान के तहत गुरूवार को कुल 3274 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 08 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे।


जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति

जिले में कुल 3274 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 176 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। आष्टा में 796, बुधनी में 352, इछावर में 470, नसरूल्लागंज में 812, श्यामपुर में 571 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 273 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।


बच्चों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने से बाल अपराधों को रोका जा सकता है - सचिव श्री दांगी

  • वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर छात्रो को दी गई कानून की जानकारी

sehore news
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर आवासीय खेलकूद संस्थान एवं एनएसएस के छात्रों को विधिक जानकारी देने के उद्देश्य से गूगल मीट पर वर्चुअल  विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस जागरूकता शिविर में 100 छात्र एवं शिक्षक वर्चुअल रूप से शामिल हुए। शिविर में निःशुल्क विधिक सहायता योजना, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, बाल श्रम अपराध कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने शिविर में छात्रो एवं शिक्षकों को पॉक्सो अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पालकों एवं शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बालकों से मेत्रीपूर्ण व्यवहार करें, इससे वे आपको उनके साथ होने वाली बातें सहजता से बताएंगे, जिससे बालकों के विरूद्ध अपराधों को रोका जा सकता है। उन्होंने छात्रो से कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। गरीब के लिए भी वही कानून है और अमीर के लिए भी वही कानून है। उन्होंने साईबर कानून के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए करें, बेवजह उपयोग करने या कोई गलत मेसेज या वीडियो किसी को भेजने से आप अपराध के भागीदार बन सकते हैं, साथ ही सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग आपको मानसिक एवं शारीरिक रूप से बीमार करता है। अतः यह जरूरी है कि सोशल मीडिया का जितना आवश्यक हो उतना ही उपयोग करें। सचिव श्री दांगी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए अपनी जीवनी के बारे में बताया और कहा कि गरीबी को शिक्षा के माध्यम से ही हटाया जा सकता है, आप लोग मन लगाकर खूब पढ़कर जज, कलेक्टर, पुलिस एवं बड़े पदों पर आसीन हो सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा कानून के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर मार्गदर्शित किया गया। वर्चुअल शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दनी अब्बासी एवं प्राचार्य शासकीय आवासीय खेद कूद संस्थान श्री आलोक शर्मा  शामिल हुए।


 जिले मे 20 जनवरी सुबह तक 110 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले


जिले में 20 जनवरी सुबह तक प्राप्त रिपोर्ट में 110 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 754 हो गई है।


"आजादी का अमृत महोत्सव" अंतर्गत वन्दे भारतम् कार्यक्रम, नृत्य प्रतिभाओं का चयन के उद्देश्य से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन


"आजादी का अमृत महोत्सव" अंतर्गत वन्दे भारतम् कार्यक्रम के तहत शीर्ष नृत्य प्रतिभाओं का चयन कर गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर चयनित प्रतिभागियों, सांस्कृतिक दलों, कलाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस अवसर पर अन्य पांच राज्यों से भी प्रतिभागियों की भागीदारी, सांस्कृतिक दलो, व्यंजनों को आमंत्रित किया जा सकता है। इस संबंध में में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव द्वारा समस्त संभागायुक्त, और कलेक्टर को आदेश जारी किये गये है। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस अवसर पर इस वर्ष भोपाल में आयोजित लोकरंग कार्यक्रम को घुमंतू जातियों पर केन्द्रित किया जाकर मध्यप्रदेश के साथ-साथ केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, सिक्किम और नागालैंड राज्यों से जनजातीय एवं लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही लोकरंग कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से यथा संभव सहज रूप से उपलब्ध दलों की प्रस्तुति का प्रयास भी किया जाये। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोक उत्सव "भारत पर्व" का आयोजन सभी जिला मुख्यालयों पर किया जा रहा है। जिसमें पारंपरिक रूप से लोक रुचि के गायक लोक,  भक्ति,  सुराज,  आजादी के तराने, वादन और नर्तन (जनजातीय एवं लोक) इत्यादि कार्यक्रम शामिल किये जाने का उल्लेख किया गया है। जिला स्तर पर नृत्य प्रतिभाओं का चयन कर गणतंत्र दिवस की संध्या आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को भी अवसर प्रदान किया जाकर इस कार्यक्रम का सफल संचालन और क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आयोजन से संबंधित फोटो, वीडियों एवं सक्षिप्त विवरण "आजादी का अमृत महोत्सव की वेबसाइट indiaat75.mp.gov.in पर दर्ज करावे। कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया जाए।


सांसद आदर्श ग्राम खजुरिया कला के समग्र विकास के लिए समिति गठित


भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा सीहोर जिले के ग्राम पंचायत खजुरिया कलां का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना किया गया है। सांसद आदर्श ग्राम के समग्र विकास के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर द्वारा आदेश जारी कर 36 अधिकारियों  की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया है।  अधिकारियों की यह समिति 31 से अधिक योजनाओं  के क्रियान्वयन करेंगे! सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के सम्पूर्ण विकास के लिए आदर्श ग्राम की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए समिति का गठन किया गया है।      कलेक्टर श्री ठाकुर द्वार गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का अध्यक्ष सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नोडल अधिकारी कलेक्टर तथा सदस्य सचिव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होगें। समिति के सदस्यों में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री, विद्युत वितरण कंपनी, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क परियोजना इकाई, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, महाप्रबंधक, जिला अंत्यव्यवसायी विभाग, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, प्रबंधक, हथकरघा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग, सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग, उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, जिला श्रम अधिकारी, जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, जिला प्रमुख रेशम विभाग, जिला प्रमुख आयुष विभाग, अधिक्षम यंत्री एमपीईबी, वन मण्डल अधिकारी (सामान्य), जिला योजना अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, समस्त (एसबीएम पीएमएवाय, मनरेगा, जलग्रहण एनआरलएम. एमडीएम) जिला पंचायत सीहोर, अनुविभागीय अधिकारी, सीहोर, सरपंच ग्राम पंचायत खजूरिया कलां, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर को चार्ज अधिकारी बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: