विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 जनवरी 2022

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

रविवार को 9.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज


जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर रविवार नौ जनवरी को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि जिले में आज 9.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। रविवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में सात मिमी, बासौदा में 9.8 मिमी, कुरवाई में 32.2 मिमी, सिरोंज मेंं सात मिमी, ग्यारसपुर में दो मिमी, गुलाबगंज में 12 मिमी, नटेरन मेंं 20 मिमी तथा पठारी में छह मिमी वर्षा दर्ज हुई है इसके अलावा शमशाबाद एवं लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही।


ओलावृष्टि से हुई क्षति की प्रारंभिक जानकारी, सर्वे उपरांत प्रदाय की जायेगी सहायता राशि-  कलेक्टर श्री भार्गव


आठ जनवरी 2022 की रात्रि में सिरोंज व लटेरी क्षेत्र में ओलावृष्टि से कुल 49 ग्रामों में फसलों को क्षति हुई है। फसलों को हुए नुकसान के संबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा है कि जिन ग्रामों में ओलावृष्टि अथवा बारिश से फसलों को क्षति पहुंची है। उन ग्रामों में शीर्घ अतिशीघ्र फसलों का सर्वे उपरांत नियमानुसार सहायता राशि प्रदाय की जाएगी। लटेरी एसडीएम तन्मय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ जनवरी की रात्रि लटेरी तहसील के अंतर्गत ग्राम चमरउमरिया, झूकरउमरिया, सालरा, हैदरपुर, बनारसी, मुनीमपुर, महोटी, शेरगढ़, वापचा, सईदनगर, गोलाखेड़ा कलां, कोलापुरा, शाहपुरनौआबाद, खेरखेड़ीकलां, औखलीखेड़ा, उमरियामीना, चौपनानौआबाद, मेहमूदगंज, मढावता, मोहनपुरा खुर्द, अलीगंज सहित कुल 21 ग्रामों में ओलावृष्टि एवं अतिवर्षा से फसलों को 10 से 60 प्रतिशत तक की क्षति पहुंची है। उक्त जानकारी नेत्रांकन के आधार पर तैयार की गई है। जिसका सर्वे कराया जाएगा। इसके अलावा सिरोंज एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने जानकारी दी है कि आठ जनवरी 2022 की रात्रि में हुई ओलावृष्टि से सिरोंज तहसील के 28 ग्रामों में फसलें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि सिरोंज तहसील के हीरापुर, पंडेरा बुरहान, पिपलिया हाट, कंसी, बांसखेड़ी अस्पाल, कुन्दनखेड़ी, बाबुलखेड़ी, झंडवा, मूडराधर्मू, सरेखो, सांकल हवेली, अबुआढाना, मुजफ्फरगढ़, पैकोली, बांसखेड़ी गुगल, पारधा, सुगनयाई, पारधा, दीपनाखेड़ा, सांकला जगथर, प्याराखेड़ी, सनोटी, त्रिभुवनपुर, बुढे़ेना, डेंगरा, सालपुर कलां, रिनिया, करैयाहाट कुल 28 ग्रामों में गत रात्रि हुई ओलावृष्टि से फसलों को क्षति पहुंची है। उक्त ग्रामों में चने व बैर के आकार की ओलावृष्टि होने की जानकारी प्राप्त हुई है।


मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक्स विभाग ने कम समय में 101 आपरेशन सफलता पूर्वक किए


vidisha news
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में कॉलेज के डीन डॉ सुनील नन्देश्वर एवं एमएस डॉ डी परमहंस के निर्देशन में दिनांक 8 जनवरी 2022 तक आर्थोपेडिक्स विभाग के डॉक्टरों के द्वारा 101 आर्थोपेडिक्स के आपरेशन सफलतापूर्वक किए गए हैं। आर्थोपेडिक्स विभाग के जिन डॉक्टरों द्वारा सफलतापूर्व आपरेशन किए है। उनमें डॉ अतुल वार्ष्णेय (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष), डॉ सनत सिंह, डॉ संजय उपाध्याय, डॉ सुनील किरार, डॉ राजीव खरे एवं आपरेशन थिएटर के सहयोगी डॉ विनायक गौर, डॉ चन्द्रकांत, डॉ सेवरस के साथ अन्य सहयोगी चिकित्सा दल के समन्वय एवं सहयोग से ऑपरेशन सम्पन्न किये गए हैं। कम समय में 101 सफलतापूर्वक ऑपरेशन होने पर सभी चिकित्सकों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया है। साथ ही इसी तरह के नेतृत्व एवं कॉलेज प्रशासन के निर्देशन एवं जनहित में सेवा देते रहने का संकल्प लिया गया। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर ने बताया कि यदि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इम्प्लांट्स मिलने लगते हैं तो आपरेशनों की संख्या कई गुना अधिक होने की उम्मीद है। पूर्व में इससे भी कही अधिक आर्थोपेडिक्स के आपरेशन मेडिकल कॉलेज आर्थो टीम द्वारा जिला अस्पताल में किये जा चुके हैं। अभी आर्थोपेडिक्स विभाग में 50 प्रतिशत फैकल्टी डेफिशिएंसी है, उसके बावजूद भी इतनी संख्या में ऑपरेशन कर पाना एक बड़ी उपलब्धि है। 


टीएल बैठक आज


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक आज सोमवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी।


साठ वर्ष से अधिक आयु के चिंहितों हेतु टीकाकरण आज से


राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार दस  जनवरी 22 से कोविड-19 टीकाकरण का प्रिकॉशन डोज हेल्थ केयर वर्कर फ्रंट लाइन वर्कर, एवं 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कमॉर्डिविटी वाले व्यक्तियों को लगाया जाना निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभागध्महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी हेल्थ केयर वर्कर की श्रेणी में तथा पुलिस विभाग,जेल, डिजास्टर मैनेजमेंट,राजस्व विभाग, नगरी प्रशासन, पंचायत विभाग,के फ्रंटलाइन वर्कर का बवअपक 19 अंबबपदंजपवद का प्रिकॉशन डोज जिले की चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओं   में किया जाना निर्धारित किया गया है । विदिशा शहर में पांच स्थानों पर  पूर्व उल्लेखितों का टीकाकरण किया जायेगा उनमें  श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा, अटल बिहारी वाजपेई शासकीय मेडिकल कॉलेज विदिशा,  संजीविनी हॉस्पिटलध्पुराना जिला चिकित्सालय विदिशा, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करैया खेड़ा एवं अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहन गिरी के अलावा  सभी विकास खंडों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाना निर्धारित किया गया है। इसके साथ साथ  15  से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण यथावत जारी रहेगा।


शिविर में 110 वाहन चालकों एवं सहयोगियों के नेत्रों का परीक्षण हुआ 


vidisha news
परिवहन आयुक्त,  द्वारा दिए गए निर्देशों के  अनुपालन में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवसायिक वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए शिविर आयोजित किए गए थे। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा ने बताया कि  विभाग द्वारा आज  09 जनवरी 22 को प्रातः 11बजे से बस स्टैंड, विदिशा में श्री सद्गुरु सेवा संस्थान ट्रस्ट, आनंदपुर के सहयोग से एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 110 बस, ऑटो, रिक्शा, ट्रक, पिकअप वाहन आदि चलाने वाले व्यावसायिक वाहन चालकों, परिचालकों की निःशुल्क आंखों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा, श्री सद्गुरु सेवा संस्थान ट्रस्ट के प्रबंधक श्री रवि उपाध्याय एवं डॉ गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर शक्ति ट्रांसपोर्ट के संचालक श्री तेजेंद्र सिंह, ऑटो यूनियन के श्री राधे श्याम अहिरवार, ट्रक यूनियन अध्यक्ष श्री झिर्मल सिंह, यात्रीबस यूनियन के श्री कमलेश शर्मा तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वाहनों चालकों एवं उनके सहयोगियों के लिए विभाग के लिए आयोजित उक्त नेत्र परीक्षण शिविर में कोविड-19 की के संक्रमण को ध्यान गत रखते हुए जारी गाइडलाइन का अक्षरशः  पालन किया गया तथा सभी चालकों एवं शिविर में उपस्थित नागरिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर के लगातार प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग करने की समझाइश दी गई।शिविर में उपस्थित जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था उन्हें मास्क वितरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: