वाराणसी : नामांकन पत्रों की जांच पूरी, 76 वैद्य, 69 अवैध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

वाराणसी : नामांकन पत्रों की जांच पूरी, 76 वैद्य, 69 अवैध

  • जांच के दौरान पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 6, अजगरा से 11, शिवपुर से 6, रोहनिया से 10, वाराणसी उत्तरी से 9, वाराणसी दक्षिणी से 13, कैंटोंमेंट कैंट से 10, सेवापुरी से 11 सहित कुल 76 नामांकन पत्र वैध पाए गए 

nomination-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) नामांकन होने के बाद अब नामांकन पत्रों के जांच की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुक्रवार को वाराणसी में संपन्न हो गई। इस बाबत चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में आरओ की ओर से नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पिण्डरा विधानसभा से छह, अजगरा (अजा) से 11, शिवपुर से छह, रोहनिया से 10, वाराणसी उत्तरी से नौ, वाराणसी दक्षिणी से 13, कैंटोंमेंट से 10 और सेवापुरी से 11 सहित कुल 76 नामांकन पत्र वैध पाए गए। इस प्रकार जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हुए कुल 145 नामांकन पत्रों में से 69 निरस्त एवं 76 नामांकन पत्र वैध एवं विधिमान्य पाए गए।  शुक्रवार को दिन भर चले नामांकन पत्रों की जांच में विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा से डॉ. अवधेश सिंह-भारतीय जनता पार्टी, अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बाबूलाल-बहुजन समाज पार्टी, अमरनाथ सिंह-आम आदमी पार्टी, राजेश कुमार सिंह-अपना दल (कमेरावादी), श्रीप्रकाश मिश्र- निर्दलीय समेत छह के पर्चे ठीक मिले। अजगरा विधानसभा क्षेत्र से त्रिभुवन राम-भारतीय जनता पार्टी, रघुनाथ-बहुजन समाज पार्टी, हेमा देवी-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बागेश्वर-सर्वजन सनातन पार्टी, राजपति बनवासी-राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी, विद्या देवी- बहुजन मुक्ति पार्टी, सत्यप्रकाश-आम आदमी पार्टी, सीताराम-जन अधिकार पार्टी, सुनील कुमार-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अनूप कुमार-निर्दलीय, विद्या प्रकाश-निर्दलीय समेत 11 जांच में पास हुए।


शिवपुर विधानसभा से अनिल राजभर- भारतीय जनता पार्टी, गिरीश-इंडियन नेशनल कांग्रेस, रवि मौर्य-बहुजन समाज पार्टी, अरविंद राजभर- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, उषा-आम जनता पार्टी (इंडिया), मनोज कुमार मौर्य-जन अधिकार पार्टी समेत छह के पर्चे सही रहे। रोहनियां विधानसभा से अरुण-बहुजन समाज पार्टी, राजेश्वर प्रसाद सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अभय-अपना दल (कमेरावादी), अमित पूरी-अपना भारतीय सनातन पार्टी, उर्मिला देवी-बहुजन मुक्ति पार्टी, पल्लवी-आम आदमी पार्टी, सुनील-अपना दल (सोनेलाल), सुशील- जनता दल (यूनाइटेड), संजीव-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), राजन कुमार सिंह-निर्दलीय समेत दस के पर्चे सत्यापन में ठीक मिले। वाराणसी उत्तरी विधानसभा से रविंद्र जायसवाल-भारतीय जनता पार्टी, अशफाक-समाजवादी पार्टी, गुलेराना सबस्सुम- इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्याम प्रकाश-बहुजन समाज पार्टी, डॉ0 आशीष कुमार जायसवाल-आम आदमी पार्टी, मोनू राय-बहादुर आदमी पार्टी, हरीश मिश्रा-ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, आसिफ इकबाल-निर्दलीय, रोहनी जायसवाल-निर्दलीय समेत नौ पास हुए।  दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से नीलकंठ तिवारी-भारतीय जनता पार्टी, मुदिता-इंडियन नेशनल कांग्रेस, कामेश्वर नाथ दीक्षित- समाजवादी पार्टी, दिनेश-बहुजन समाज पार्टी, अजीत- आम आदमी पार्टी, अर्पण पाठक-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), परवेज कादिर खां-इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन, बच्चे लाल-बहादुर आदमी पार्टी, वीरेंद्र कुमार-आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), शिव प्रसाद गुप्ता-राइट टू रिकॉल पार्टी, सुभाष चंद्र-राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, अभिलाषा दीक्षित-निर्दलीय, रेयाजुद्दीन-निर्दलीय यानी कुल 13 नामांकन पत्र सही मिले। कैंटोंमेंट विधानसभा क्षेत्र से सौरभ श्रीवास्तव-भारतीय जनता पार्टी, राजेश कुमार मिश्र-इंडियन नेशनल कांग्रेस, पूजा यादव-समाजवादी पार्टी, कौशिक कुमार पांडेय-बहुजन समाज पार्टी, नीलम वर्मा-बहादुर आदमी पार्टी, राकेश पांडेय-आम आदमी पार्टी, शेख अंबर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी, श्रीकांत आर्या-बहुजन मुक्ति पार्टी, संतोष कुमार मौर्य-जन अधिकार पार्टी, शाहिद चौधरी- निर्दलीय समेत 10 जांच में पास हुए। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से नील रतन सिंह-भारतीय जनता पार्टी, सुरेंद्र सिंह पटेल- समाजवादी पार्टी, अंजू-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अरविंद कुमार त्रिपाठी-बहुजन समाज पार्टी, कैलाश- आम आदमी पार्टी, गुरु प्रसाद सिंह-लोकबंधु पार्टी, जयप्रकाश- इंसाफवादी पार्टी, सुरेंद्र-जन अधिकार पार्टी, संतोष- मौलिक अधिकार पार्टी, मनोज कुमार चौबे- निर्दलीय, सुनील पटेल-निर्दलीय समेत 11 पर्चे जांच में सही मिले। 


निरस्त पर्चे 

पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 19 नामांकन पत्रों में से 13 निरस्त 06 वैध, अजगरा (अ0जा0) में कुल 17 नामांकन पत्रों में से 06 निरस्त 11 वैध, शिवपुर में कुल 23 नामांकन पत्रों में से 17 निरस्त 06 वैध, रोहनिया में कुल 17 नामांकन पत्रों में से 07 निरस्त 10 वैध, वाराणसी उत्तरी में कुल 16 नामांकन पत्रों में से 07 निरस्त 09 वैध, वाराणसी दक्षिणी में कुल 20 नामांकन पत्रों में से 07 निरस्त 13 वैध, कैंटोंमेंट में कुल 18 नामांकन पत्रों में से 08 निरस्त 10 वैध तथा सेवापुरी में कुल 15 नामांकन पत्रों में से 04 निरस्त व 11 वैध रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: