मधुबनी : जिला आपूति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

मधुबनी : जिला आपूति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक

supply-task-force-meeting-madhubani
मधुबनी, जिला आपूति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी श्री विशाल राज, भा०प्र०से०, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मधुबनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी जिला एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/आपूर्ति निरीक्षण, मधुबनी जिला एवं अन्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सर्वप्रथम सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से मधुबनी जिलान्तर्गत पी.डी.एस. डीलरों के दुकानों की स्थल निरीक्षण के क्रम में पाये गये अनियमितता से संबंधित पृच्छा किया गया। पृच्छा के दौरान सभी अनुमण्डल अंतर्गत कुछेक पी.डी.एस. डीलरों द्वारा अनियमितता से संबंधित बात कही गयी। जिसपर जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी 05 प्रतिशत एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी जिला को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कुल पी.डी.एस. दुकानदारों की प्रत्येक महिने में 20 प्रतिशत स्थल जाँच करना सुनिश्चित करेंगे। जाँच के क्रम किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाने पर तत्क्षण अनुमण्डल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित साथ हीं जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि पी.डी.एस. डीलरों को जाँच हेतु 2-3 दिन पूर्व जाँच की सूचना दे दें ताकि निर्धारित समय पर पी.डी.एस. डीलर स्थल/दुकान पर उपस्थित रहें। अनुमण्डल पदाधिकारी, फुलपरास को निदेश दिया गया कि उनके अनुमण्डल अंतर्गत पी.डी.एस. डीलरों के विरूद्ध अनियमितता से संबंधित ज्यादा शिकायतें प्राप्त होती है। इस हेतु जिला पदाधिकारी महोदय, मधुबनी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, फुलपरास को निदेश दिया गया कि अपने अनुमण्डल अंतर्गत सतत् निगरानी रखते हुए संबंधित पी.डी.एस. डीलरों के दुकानों का गहन करते हुए दोषी के विरूद्ध उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय, मधुबनी द्वारा राशन कार्ड एवं न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई एवं निदेश दिया गया कि राशन कार्ड तथा न्यायालय से संबंधित सभी मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करना सुनिश्चित करें। साथ हीं जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि डी.एस.डी. द्वारा आपूर्ति किये जा रहे खाद्यान्नों को ससमय पी.डी.एस. डीलर के यहाँ पहुँचवाना सुनिश्चित करें साथ हीं यह भी निदेश दिया गया कि निर्धारित मात्रा में लाभुकों को राशन/किरासन आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। निर्धारित मात्रा में लाभुकों को राशन/किरासन आपूर्ति नहीं करने वाले विक्रेता के विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: