बिहार : आरएसएस के नफरत का नतीजा है गांधी जी की मूर्ति पर हमला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

बिहार : आरएसएस के नफरत का नतीजा है गांधी जी की मूर्ति पर हमला

cpi-ml-condemn-rss-on-bapu-statue
पटना 18 फरवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि जब आज देश आजादी के 75 साल से गुजर रहा है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं. गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण में विगत 10 दिनांे में तीन जगहों पर उनकी मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है. प्रशासन इसके पीछे एक शराबी व्यक्ति का हाथ बताकर मामले की लीपापोती में लगा हुआ है. यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस तरह की लगातार घट रही घटनाएं महज इत्तफाक नहीं हो सकती, बल्कि एक सोची-समझी चाल का नतीजा है. ऐसे भी भाजपा व आरएसएस का आज पूरा केंद्रीकरण गांधी जी के ही खिलाफ है. ये वे ही लोग हैं, जो गांधी जी के हत्यारे गोडसे का महिमामंडन करते हैं. गांधी जी पर हमला इसलिए होता है कि वे हिंदु-मुस्लिम एकता के सबसे बड़े प्रतीक हैं. उनकी बारबार हत्या करने की कोशिश की गई, लेकिन आरएसएस का सांप्रदायिक उन्माद भरा अभियान चंपारण व पूरे देश में कभी सफल नहीं होगा. आज चंपारण की अधिकांश लोकसभा व विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. यदि भाजपा यह सोच रही है कि वह गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण को गुजरात बना देगी, तो गलतफहमी है. बिहार इसका जोरदार विरोध करेगा. 13 फरवरी की रात्रि में मोेतिहारी में चरखा पार्क स्थित महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा तोड़ी गई. घोड़ासहन अंचल के भेलवा कोठी में भी 10 दिन पहले ऐसे ही घटना को अंजाम दिया गया था. तुरकौलिया में शराब के रैपर का माला पहनाकर गांधी जी को अपमानित करने की कोशिश की गई. प्रशासन इस तरह के संगीन अपराध को किसी सिरफिरे के मत्थे मढ़कर असली दोषियों को नहीं बचा सकती. नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा. माले राज्य सचिव ने चंपारण व बिहार की जनता से अपील की है कि गांधी जी को अपमानित करने की इस साजिश के खिलाफ सतर्क रहें तथा आरएसएस के नफरत भरे अभियान का जोरदार जवाब दें!

कोई टिप्पणी नहीं: