बिहार : भाकपा(माले) विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

बिहार : भाकपा(माले) विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

cpi-ml-mla-write-leter-to-cm
दरभंगा. भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने दरभंगा जीएम रोड कांड को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय व सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि जीएम रोड में विगत 9 फरवरी को जमीनी विवाद में भू माफिया गिरोह द्वारा विगत 40 वर्षों से बसे रीता झा के परिवार के सदस्यों पर बर्बर हमले किए गए प्रशासन की नाक के नीचे भू माफियाओं ने 8 माह की गर्भवती पिंकी झा व उसके भाई संजय झा को जलाकर मार दिया.पीएमसीएच में इलाज के दौरान 15 फरवरी को दोनों की मौत हो गई. 15 फरवरी को मेरे द्वारा एक जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची टीम को पीड़ित परिवार ने बताया कि यह घटना जमीन विवाद को लेकर हुई.जमीन विवाद का मामला 2017 से ही चल रहा है.दरभंगा महाराज की जमीन पर विगत 40 वर्षों से रीता झा का परिवार रहा है.दरभंगा महाराज के परिवार के सदस्यों के साथ पीड़ित परिवार के साथ एग्रीमेंट बना हुआ है. लेकिन भूमाफिया शिव कुमार झा द्वारा उक्त जमीन की गलत ढंग से रजिस्ट्री करा ली गई.और फिलहाल यह मामला पटना उच्च न्यायालय में चल रहा है.भूमाफिया शिव कुमार झा द्वारा पीड़ित परिवार को 2017 से ही तबाह किया जा रहा है. यह पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में है लेकिन इस मामले को सुलझाने की बजाय जिला प्रशासन ने मामले को उलझाने का ही काम किया है.पीड़ित परिवार ने बताया कि 9 फरवरी की घटना की सूचना नगर थाना को देने गए तो थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया उसके बाद दरभंगा के एसएसपी के यहां पहुंचे लेकिन एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मिलने से इनकार कर दिया. दरभंगा जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है.बाद में थाने के बगल से जेसीबी ले जाकर घर को भी तोड़ा गया और पीड़ित परिवार के घर में आग लगा दिया गया.अपराधी घर पर बुलडोजर चलाते रहें परिवार के सदस्यों पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या का तांडव चलता रहा. पुलिस सो रही थी.पीड़ित के बयान के आधार पर आपके स्तर से संज्ञान लिया जाना चाहिए.मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारी आपसे मांग है कि प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की जानी चाहिए प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है इसकी जांच होनी चाहिए और परिवार को सुरक्षा सरकारी नौकरी न्याय की गारंटी की जानी चाहिए. इसी जिले के बहादुरपुर प्रखंड की पुरखोपट्टी की दो लड़कियां बगल के गांव में गई थी उसके साथ बलात्कार व हत्या करके गड्ढा में फेंक दिया गया परिवार गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस कोई सक्रियता नहीं दिखी. इसमें अपराधी माफिया तत्वों की मिलीभगत है.स्थानीय प्रशासन पानी में डूब कर मर जाने का कर रही है जो बिल्कुल गलत है इस कांड की विशेष जांच होनी चाहिए अपराधियों की गिरफ्तारी की गारंटी चाहिए. उक्त जानकारी भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने दी.

कोई टिप्पणी नहीं: