झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी

महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का झाबुआ भ्रमण

  • मध्यप्रदेश राज्य हीमोग्लोबिनोपेथी मिशन (सिकलसेल, थैलेसिमिया और हीमोग्लोबिन के अन्य असामान्य रूप ) की रोकथाम एवं प्रबंधन के संबंध में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा बैठक ली गई
  • सेवा का काम है, लोग दुआ देंगे-राज्यपाल

jhabua news
झाबुआ। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का 23 फरवरी को जिले में भ्रमण कार्यक्रम आयोजित था। महामहिम राज्यपाल को गेल रेस्टहाउस में प्रातः10.30 पर गार्ड आफ आनर दिया गया। यहां पर माननीय सांसद रतलाम झाबुआ श्री गुमानसिंह जी डामोर, माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मान. भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिह जी नायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ से आत्मीय अभिनंदन किया। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में मध्यप्रदेश राज्य हीमोग्लोबिनोपेथी मिशन की बैठक आयोजित थी। बैठक में महामहिम राज्यपाल के द्वारा सभी जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। जिले में सिकलसेल एनिमिया पायलेट प्रोजेक्ट के तहत झाबुआ एवं अलिराजपुर की सामूहिक समीक्षा का आयोजन था। जिसमें माननीय सांसद श्री गुमानसिह जी डामोर, माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजभवन, श्री डी.पी.अहूजा, स्वास्थ्य आयुक्त श्री डॉ. सुदामा खाडे, कलेक्टर झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा, कलेक्टर अलिराजपुर श्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलिराजपुर श्रीमती संस्कृति जैन, संचालक एच.एच.एम. डॉ. श्री पंकज शुक्ला, उप संचालक सिकलसेल एवं मात्र स्वास्थ्य डॉ. अर्जना मिश्रा, क्षेत्रिय संचालक डॉ. अशोक गाडरिया, संयुक्त संचालक डॉ. श्री एच.एस.नायक, झाबुआ एवं अलिराजपुर स्वास्थ्य अमला उपस्थित था। महामहिम राज्यपाल महोदय का बैठक में आत्मीय अभिनंदन कलेक्टर झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा, कलेक्टर अलिराजपुर श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया। स्वागत के पश्चात डॉ. अर्चना मिश्रा द्वारा सिकलसेल एनिमिया पायलेट प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत रूप से पीपीटी के द्वारा जानकारी सदन में प्रस्तुत की। इस पीपीटी में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा प्रत्येक गर्भवती महिला एवं बच्चों की सिकलसेल की जांच अनिवार्य रूप से की जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं के सिकलसेल एनिमिया बीमारी पाए जाने पर गर्भ में पल रहे बच्चों की एम्नियो, सेटेसिस के द्वारा जांच कर बीमारी का पता लगाने हेतु मेडिकल कॉलेज स्तर पर प्रशिक्षित टीम गठन हेतु निर्देशित किया गया। झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले में यह पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 06 माह के अंदन पूर्ण गंभीरता के साथ स्वास्थ्य अमले द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जनअभियान परिषद द्वारा उपक्त मिशन का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार पोस्टर बेनर के साथ स्थानीय भाषा में खाटला बैठक, चौपाल बैठक के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें। महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा मरीजो के दर्द को संवैदनशीलता के साथ महसूस कर इस मिशन को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए। यह एक सेवा का काम है। लोग आपको दुआ देंगे, आपके प्रयास से जो स्वस्थ होंगे उनके माता-पिता भी आपके ऋणी रहेंगे। मैं राज्यपाल होकर आपसे प्रार्थना करता हॅू कि इस बीमारी के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। महामहिम द्वारा एनजीओ व स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार और स्क्रीनिंग पर ध्यान दे। यह हमारा कार्य भी है और सेवा का भाव भी है। बैठक में खासतौर पर सिकलसेल से पीडित श्री पराग सागर जो बालाघाट से आए थे इस बैठक में इनके द्वारा बताया गया की वे किस तरह से स्वस्थ हुए एवं सिकलसेल के कारण किस तरह की समस्या आती है इसका विस्तृत रूप से गर्वनर महोदय के समक्ष अपनी आपबिती बताई एवं इस समस्या से डरे नहीं सामना करें का संदेश दिया। गर्वनर महोदय द्वारा कहा कि एलोपेथी के साथ आयुर्वेद और होम्योपेथी से भी सिकलसेल का इलाज करें। मरीजों को आयुष्मान भारत योजना से जोडा जाए। महामहिम राज्यपाल के द्वारा बैठक में कहा कि सिकलसेल के प्रति जागरूकता एवं पॉजेटिव भाव होना अति आवश्यक है। इस बीमारी को किसी भी स्थिति में छिपाया नहीं जाए। जिस प्रकार लेप्रोसी के पेशेंट को स्वतः ही हम उभरते हुए देखते हैं इसके पश्चात इलाज करवाते है। इस बीमारी में हम हीनभावना नहीं रखे। उन्हे समझाएं और हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए एक अच्छा माहौल बनाकर सिकलसेल के बारे में अधिक से अधिक शिक्षित करें। दोनों जिलों में सिकलसेल को जड़ मुल से खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सिकलसेल क्योरेबल नहीं है, पर मेरा विश्वास है कि हम सब के प्रयास से यह क्योरेबल हो जाएगा। बैठक में माननीय सांसद महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि इस अभियान में पायलेट प्रोजेक्ट केवल छःमाह ही निर्धारित है। इसमें स्थानीय भाषा, स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जन जन तक इस बीमारी के बारे में लोग जान सके और अपना ईलाज करा सकें। बैठक में माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया ने भी जिले में हो रहे पलायन के संबंध में अपना ध्यान आकृष्ट करवाया। बैठक में नागपुर से आए नेस्को के राष्ट्रीय सचिव श्री गोतम डोंगरे ने भी सदन में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने बताया कि उनकी 17 वर्ष की बेटी और 12 वर्ष का बेटा दोनो सिकल सेल से पीडित है। यह बीमारी बहुत ही पीडा दायक है इसके लिए नए मरीजों की प्रथम जांच और तत्काल ईलाज से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में सिकलसेल के लिए काम कर रही है। इनके लिए एक अलग से व्हाटसअप गु्रप बनाया गया है। जिसमें विशेषज्ञ अपनी राय साझा करते हैं एवं परामर्श देते है। डॉ. अर्चना मिश्रा के प्रस्तुति करण के बाद कलेक्टर झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा एवं कलेक्टर अलिराजपुर श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा सिकलसेल एनिमिया पायलेट प्रोजेक्ट की जिले में संचालित गतिविधिया एवं वर्तमान उपलब्धियों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण सदन में किया गया। महामहिम के द्वारा सिकलसेल एनिमिया के प्रबंधन के संबंध में आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयास से इस बीमारी को जड़ से समाप्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। महामहिम द्वारा बताया कि प्रदेश में यह बैठक सबसे बडी सिकलसेल के संबंध में है। जिसमें भोपाल से वरिष्ठ अधिकारी एवं झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले के प्रशासनिक मुखिया उपस्थित है। बैठक में महामहिम राज्यपाल ने अपने कर कमलो से राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत सात आंगनवाडी कार्यकताओं को मोबाईल प्रदान किए। जिसमें श्रीमती चंदा धाकरे, श्रीमती प्रिया सारोलकर, श्रीमती कलावती गुंडिया, श्रीमती नमिता गुंडिया, श्रीमती नदंनी राठौर, श्रीमती रेखा गोयल एवं श्रीमती विजेता कोठारी थी।  बैठक पश्चात कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह भेट किया। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर के बगीचे में तुलसी का पौधा लगाया गया। जिसमें जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ग्राम छागोला में शिवगंगा के कार्यो का अवलोकन एवं हितग्राहियों से संवाद कर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए

  • महामहिम राज्यपाल महोदय का मान.सांसद महोदय एवं मान. विधायक महोदय झाबुआ के द्वारा साफा बांधकर अभिनंदन किया गया

jhabua news
झाबुआ। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ग्राम छागोला में शिवगंगा के कार्यो का अवलोकन एवं हितग्राहियों से संवाद कर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। महामहिम राज्यपाल महोदय का मान.सांसद महोदय एवं मान. विधायक महोदय झाबुआ के द्वारा साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। महामहिम राज्यपाल महोदय श्री मंगुभाई पटेल, मान.सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर, मान. विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया, मान. अध्यक्ष भाजपा श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक के द्वारा बैठक स्थल पर मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। इस आयोजन में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का पुष्पगुच्छ से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा अभिनंदन किया गया। इस आयोजन में शिवगंगा के प्रमुख श्री राजाराम कटारा के द्वारा शिवगंगा द्वारा जल संरक्षण, भू संरक्षण के लिए समूदाय द्वारा किए जा रहे तालाब निर्माण, पर्यावरण के लिए सघन वृक्षारोपण, जैविक खाद एवं ग्रामीणों को समुदाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यो का प्रस्तुतिकरण किया। जिसे महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा सराहना की गई एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई भी दी। महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) छागोला के तीन हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की। जिसमें महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा श्री कलसिंह रामला सिंगाड, श्री कमलेश कलसिंह सिंगाड, श्री कलसिंह रूमाल से प्रधानमंत्री आवास योजना में दी गई राशि के बारे में रूबरू चर्चा की एवं इनके परिवार शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं शासन के द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की। भारत शासन एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजना का धरातल पर क्रियान्वयन से रूबरू हुए। महामहिम के द्वारा बडी आत्मीयता से संवाद किया। जिससे हितग्राही बहुत ही प्रफुलित हुए। महामहिम राज्यपाल के द्वारा यहां पर सिकलसेल बीमारी की जांच एवं इसका ईलाज के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं इस बीमारी की भयावता के बारे में विस्तृत से जानकारी साझा की। महिलाओं एवं बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने हेतु आव्हान किया। महामहिम के द्वारा बताया कि 60 सिगरेट पिने से जो नुकसान होता है वहीं हमारी बहन, बेटियों को चूल्हे पर खाने बनाने के दौरान हुए धुए से होता है। इसलिए भारत शासन के द्वारा हर घर में उज्जवला योजना के अंतर्गत हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा गैस कनेक्शन निःशुल्क दिए हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाकर निर्धन लोगों को 5 लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त दिया गया है। शासन के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा, उचित मूल्य की दुकानों पर पर्याप्त खाद्यान की उपलब्धता न्यूूनतंम दर पर दिए जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सात हितग्राहियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें श्री कलमसिंह रामला सिंगाड, श्री कमलेश सिंगाड, श्री भुरजी सिंगाड, श्रीमती झितरी, श्री नाना राठौर, श्रीमती कमिता एवं मोहन सिंगाड थे। इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजभवन श्री डी.पी. आहुजा एवं राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी, शिवगंगा के प्रमुख श्री राजाराम जी कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, बीजेपी के जिला महामंत्री श्री सोमसिंह जी सोलंकी, काग्रेस के पदाधिकारी श्री प्रकाश जी राका, श्री गोविंदसिंह जी अजनार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, सांसद प्रतिनिधि श्री अजयसिंह डामोर एवं अन्य जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी, कर्मचारी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक श्री हरिश कुण्डल एवं आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री जी.एस.मुजाल्दा के द्वारा व्यक्त किया गया।


महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शिवगंगा के कार्यक्रम में धरमपुरी पहुचे

  • समुदाय द्वारा किए जा रहे भू-संरक्षण, जल संरक्षण एवं हस्तशिल्प की मुक्तकंठ से प्रशंसा की, यहां पर आकर मुझे बेहद खुशी हुई है-राज्यपाल

jhabua news
झाबुआ । महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ग्राम धरमपुरी (झाबुआ) में  शिवगंगा के द्वारा किए गए कार्यो का अवलोकन करने पहुचे थे। आपके साथ प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजभवन श्री डी.पी.आहुजा, माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर, मान. विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी बडी संख्या में जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिवगंगा के इस आयोजन में पद्मश्री श्री महेश जी शर्मा के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को समुदाय के द्वारा धरमपुरी में किए जा रहे हलमा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया जिसमें भू-संरक्षण, जल संरक्षण, जल संवर्धन, जंगल एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हस्तशिल्प निर्माण आदि के कार्यो को बताया। इस संबंध में प्रर्दशनी के माध्यम से भी महामहिम राज्यपाल महोदय को यहां किए जा रहे कार्यो को विस्तृत रूप से बताया गया। यहां पर उन्नत गौशाला से भी अवगत कराया यहां पर गीर गाय पालन केन्द्र का भी अवलोकन किया। महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा समुदाय के साथ बैठक में अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें कहा कि सभी मिलकर एकजुट होकर जो हलमा आप आयोजित करते हैं उससे जो समृद्धि इस क्षेत्र में आई है। ग्रामीण लोग जल, जमीन और जंगल से परिचित हुए है और इसका संरक्षण संर्वधन कर अपनी आय में अपने जीवन स्तर पर इस तरह से बदलावा किया जा सकता है। यह मैनें आज शिवगंगा के कार्यो को देखकर अंदाजा लगाया है की किसी एक व्यक्ति के द्वारा समुदाय बनाकर पूरे क्षेत्र को समृद्ध कर सकते है। पद्मश्री श्री महेश शर्मा द्वारा किए गए कार्यो की मैं हृदय से प्रशंसा करता हॅू। इस आयोजन में माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा अपना उद्बोधन दिया एवं शिवगंगा के माध्यम से ग्रामों का समग्र विकास में हलमा के माध्यम से किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की । इस आयोजन में पद्मश्री श्री महेश जी शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के आगमन पर बेहद प्रशन्नता व्यक्त की एवं महामहिम का धन्यवाद ज्ञापित किया। गांव-गांव में हलमा के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता के लिए किए गए कार्यो एवं उनके जीवन स्तर में आ रहे बदलाव के लिए किए जा रहे प्रयासों का सिलसिलेवार अवगत कराया। इस आयोजन के सूत्रधार श्री राजाराम जी कटारा के द्वारा शिवगंगा के द्वारा समग्र ग्राम विकास के लिए किए जा रहे कार्यो जिसमें जल संरक्षण, भू-संरक्षण जल, जमीन जंगल के संरक्षण संर्वधन समुदाय के माध्यम से हलमा के माध्यम से गांव-गंाव में आ रही समृद्धि खुशहाली के संबंध में विस्तृत रूप से गर्वनर महोदय को अवगत कराया। गर्वनर महोदय को शिवगंगा के द्वारा समग्र ग्राम विकास के लिए किए जा रहे कार्यो के लिए बनाई गई दो फिल्म समक्ष प्रदर्शित की गई। ग्रामीणों के द्वारा भी अपने उद्बोधन में शिवगंगा के माध्यम से आ रही समृद्धि से गर्वनर महोदय को अवगत कराया। यहां पर एक बिटिया ने भी जो नर्सिग कालेज में अध्ययनरत है उनके द्वारा भी शिवगंगा के द्वारा किए जा रहे कार्यो से गर्वनर महोदय को अवगत कराया। जिसमें ग्रामों में ओषधी पौधों से भी ग्रामीण अपना इलाज किस तरह से कर सकते हैं कौन सा पौधा किस बीमारी के लिए लाभ दायक है। इसके लिए जो प्रयास शिवगंगा के माध्यम से किया जा रहा है। गर्वनर महोदय को अवगत कराया। गर्वनर महोदय के द्वारा इसकी मुक्तकंठ से प्रशन्नता की। पद्मश्री श्री महेश जी शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मान.सांसद महोदय, मान. विधायक महोदय झाबुआ, भोपाल से आए वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन, ग्रामीणों, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रामिक मीडिया का आभार व्यक्त किया।


प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत थांदला में 504 हितग्राहियों के खाते में 12 करोड़ 60 लाख रुपये डालें - हितग्राहियों को मिला लाभ

  • मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 50 हजार हितग्राहियों दिया पीएम आवास का तोहफा

थांदला। सीएम शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में हुआ जिसका लाइव प्रसारण नगरीय निकाय में किया गया। इसी तारतम्य में थांदला नगर परिषद ने स्थानीय माधव हाल पर शहरी हितग्राहियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। स्वागत भाषण में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि आज मुझे आत्मिक शांति मिल रही है और मेरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरी नगर परिषद के अबतक के सर्वाधिक 504 हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार मानते हुए आने वाले समय मे नगर के विकास में होने वाली अन्य कार्य योजनाओं का भी विस्तृत वर्णन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता गणराज आचार्य ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों का बखान करते हुए नगरीय क्षेत्र में आवासहीन रहवासियों एवं पक्के आवास हीन जरूरतमंद लोगों के अपना घर के सपना साकार होने पर सबको बधाई दी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़ ने कहा कि हितग्राहियों को लम्बे समय बाद इसका लाभ मिल रहा है जिसका कारण पूर्व का भ्रष्ट सीएमओ था जिसका मुंह काला करके यहाँ से निकाला गया और उसके स्थान पर नए सीएमओ भरतसिंह टांक ने रुचि दिखाकर जल्द सबको लाभ दिलाने का काम किया है। उन्होंने हितग्राहियों से निवेदन भी किया कि वे आवास योजना का पैसा इसी में लगाएंगे तभी उन्हें दूसरी किश्त मिलेगी अन्यथा पहली किश्त की भी रिकवरी हो जाएगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में कभी एक साथ इतने आवास योजना का लाभ नही मिला जबकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक साथ करोड़ो रूपये हितग्राहियों के खातों में डाले यह किसी चमत्कार से कम नही है। सीएमओ भरतसिंह टांक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अध्यक्ष महोदय ने खास रुचि दिखाई वही मेरे द्वारा आवास योजना में लंबित कार्यों को प्राथमिकता से किया गया जिसमें सभी वार्ड पार्षदों व नगर परिषद के कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाई तभी एक साथ सर्वाधिक इस नगरीय क्षेत्र में 504 आवास योजना के हितग्राही लाभान्वित हुए है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 1925 करोड़ रुपये से नवनिर्मित 50 हजार आवासों में वर्चुअल तरीके से चयनित हितग्राहियों से जुड़कर उनका गृह प्रवेश करवाएंगे वही वे 1155 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी करेंगें। हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। जिसमें से थांदला नगर परिषद के 504 हितग्राहियों के खातें में 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति हितग्राही के रूप में कुल 12 करोड़ 60 लाख रुपये  हस्तांतरित हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में नगर परिषद पार्षद गजेन्द्रसिंह चौहान, अफसाना बी कादर शेख, जैनब बी कमालुद्दीन, पीटर बबेरिया, भारतीय प्रेस आयोग के मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, विवेक व्यास, निरंजन भारद्वाज, भाजपा के मोहनलाल मेहते, सुनील पणदा, नीरज सौलंकी, अमित शाहजी, महेश नागर सहित अनेक समाजसेवी नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के यशदीप अरोड़ा ने किया व स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर ने आभार माना।


वनवासी कल्याण परिषद आश्रम में श्री अरोडा की सक्रियता से नलकूप खनन कराया गया, अध्ययनरत वनवासी बच्चों में खुषी की लहर व्याप्त


झाबुआ । वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना का उद्देश्य वनवासी लोगों के आर्थिक विकास, शिक्षा के तहत शिक्षा प्रसार हेतु वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से अनौपचारिक शिक्षा के प्रयास बालवाड़ी, संस्कार केन्द्र, रात्री पाठशाला, एकल विद्यालय के साथ ही औपचारिक शिक्षाके तहत प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, अभ्यासिका (ट्युशन क्लास), पुस्तकालय, वाचनालय ,स्वास्थ्य प्रकल्प में कार्य करने के साथ ही,संस्कार,संस्कृति रक्षा एवं वनवासी खेल को प्रोत्साहित करना होता है । झाबुआ नगर में भी वनवासी कल्याण परिषण द्वारा गोपाल कालोनी में वनवासी आश्रम का संचालन किया जारहा है। जहां बडी संख्या में वनवासी छात्रों को आवासीय सुविधा के साथ ही स्कूल की पढाई करने की सुविधा मुर्हया कराई गई है। वनवासी कल्याण परिषण द्वारा संचालित इस आश्रम में बच्चों को पेयजल के साथ ही दैनन्दिनी जीवन में पानी की कमी पिछले लम्बे समय से महसूस की जारही थी । वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष मनोज अरोडा ने  इस समस्या को गंभीरता से लिया तथा आश्रम परिसर में उनकी सक्रियता के चलते तथा किये गये प्रयासों से परिसर में बोरिंग करवा कर भरपुर पानी की व्यवस्था कर दिये जाने के चलते अब आश्रम में निवासरत कक्षा 6 से 10 तक केे अध्ययनरत बच्चों को पानी की समस्या का स्थाई हल मिल गया है । वनवासी परिषद के अध्यक्ष मनोज अरोडा के प्रयासों से नलकूप खनन हो जाने से आश्रम के बच्चों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है तथा नगर में भी श्री अरोडा के प्रयासों की भूरी भूरी प्रंसशा की जारही हेै। श्री अरोडा ने बताया कि वनवासी कल्याण परिषद द्वारा  अन्य सभी कार्यो को भी प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जावेगा । बच्चों में नैतिक संस्कार के साथ ही वनवासी संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में भी योजनाबद्ध तरिके ये कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ।


षिवरात्री पर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वतीजी का विवाह संस्कार आयोजित होगा

  • उमापति महादेव मंदिर में संपन्न होगें वैेवाहिक कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ । भगवान श्री ओढरधानी शिवजी का विवाह संस्कार पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर में शिवप्रिया महिला  मंडल द्वारा धुमधाम से मनाये जाने की पूरी तैयारिया करली गई है । शिवप्रिया महिला मंडल की सुश्री रूकमणी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिवजी एवं माता पार्वतीजी के मंगल परिणय के अनुष्ठान श्रद्धा एवु भक्ति के साथ मनाये जाने के लिये 9 दिवसीय कार्यक्रम तय किये जाकर इसके लिये पत्रिका भी नगरवासियों को वितरित की जारही है। भगवान भोलेनाथ एवं महामाया पार्वतीजी  के मंगल परिणय को प्रतिकात्म रूप  सम्पन्न किया जावेगा । उमापति मंदिर के ज्योतिषाचार्य पण्डित द्विजेन्द्र व्यास के मार्गदर्शन में  21 फरवरी सोमवार को लघुरूद्राभिषेक सम्पन्न हुआ, 22 फरवरी को मंगलवार को महादेव मंगल श्रृंगार किया गया ।  23 फरवरी बुधवार को भगवार श्री भोलेनाथजी एवं माता पार्वती की अष्ठधातु निर्मित दोनो प्रतिमाओं की पूजा शास्त्रोक्त मंत्रों द्वारा करवाई गई । इस अवसर पर शिवप्रिया मंहिला मंडल एवं उमापति महादेव महिला मंडल की महिलाओं द्वारा भगवान शिवजी एवं माता पार्वतीजी की नव प्रतिमाओं की स्थापना कर उनका आकर्षक श्रृंगार किया गया । इस अवसर पर महिला मंडल की सदस्याओं ने भगवान भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को शिवमय कर दिया । सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि पण्डित द्विजेन्द्र व्यास के मार्गदर्शन में विद्वान पण्डितों द्वारा शास्त्रोक्त मंत्रों के साथ भगवान भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ विवाह संस्कार संपन्न करवाया जावेगा । 25 फरवरी शुक्रवार को  सायंकाल 4 बजे गणेश पूजन एवं भगवान श्री सत्यनारायण की कथा एवं लोकगीत का कार्यक्रम होगा । 26 फरवरी को माताजी का पूजन प्रातः 9 बजे  होगा तथा सायंकाल 4 बजे भजन कीर्तन उमापति महादेव महिला मंडल द्वारा किया जावेगा । 27 फरवरी रविवार को दोपहर 1 बजे मंदिर में मंडप एवं गृह शांति हवन एवं हल्दी मेंहदी का आयोजन होगा, 28 फरवरी सोमवार को सायंकाल 7 बजे से महिला संगीत तथा 1 मार्च मंगलवार को वर निकासी 4-30 बजे होगी तथा नगर के मुख्यमार्गो पर भगवान की बारात निकाली जायेगी एवं गोधुली बेला मे शुभ लग्न संपन्न होगें । शिवप्रिया महिला मंडल एवं उमापति महादेव महिला मंडल ने नगर की धर्मप्राण जनता से शिवरात्री के पावन अवसर पर भगवान शिवजी एवं पार्वतीजी के विवाह समारोह में शामील होने की अपील की है तािा धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है। पण्डित द्विजेन्द्र व्यास ने बताया कि हमारे धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जगत में रहते हुए मनुष्य का कल्याण करने वाला व्रत है महाशिवरात्रि। इस व्रत को रखने से साधक के सभी दुखों, पीड़ाओं का अंत तो होता ही है साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। इसी क्रम मे उमापति महादेव मंदिर पर 1 मार्च को भगवान शिवजी एवं माता पार्वती के विवाह परिणयोत्सव का नगर की जनता अधिक से अधिक लाभ लेवें ।


डॉ रामशंकर चंचल की मां सरस्वती वंदना और प्रेम कविता तुम सुन्दरता की पर्याय हो पहुंची श्री लंका और बांगला में हुआ अनुवाद और दिया गया बांगला में स्वर भी


झाबुआ । डॉ रामशंकर चंचल की रचनाओं की लोकप्रियता यह है कि आज उनका देश अनेकानेक भाषाओं में अनुवाद हुआ आज वह अंतर राष्ट्रीय स्तर पर श्री लंका और बांगला के विद्वानों द्वारा श्री लंका और बांगला में अनुवादित होकर बांगला में स्वर भी पाया है श्री लंका की महान साहित्य साधक दुल्कान्ति समरसिंह और बांगला की चंचलिका शर्मा वडोदरा, गुजरात ने उनकी भाषा में अनुवाद ही नहीं किया स्वर भी दिया है लगातार बेहद चर्चित हो रही इन रचनाओं को देख सुन कर देश के साहित्य मनीषी साहित्यकार सभी बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और डॉ रामशंकर चंचल को प्रतिदिन सैकड़ों बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।


नगर में पसरा अतिक्रमण - बबेखबर नगर परिषद


jhabua news
थांदला। नगर परिषद थांदला के अधीन नगर में ऐसा कोई मार्ग नही बचा जहाँ अतिक्रमण की मार देखने को न मिले। विगत एक पखवाड़े में एमजी रोड़, आजाद मार्ग, जवाहर मार्ग, गांधी चौक, आजाद चौक, पिपली चौराहा, बस स्टैंड, कुम्हार वाडा सहित अनेक मार्ग ऐसे है जिनमें अब लंबा यातायात जाम भी लगने लगें है। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के आगे अतिक्रमण कर रखा है तो अनेक व्यापारी और परिवार वालों ने अपने घरों के बाहर फुटपाथ तक को किराये से बेच दिया है। सूत्रों का कहना है कि पिपली चौराहे व तेजाजी मन्दिर के आसपास तो लोगों ने अपने बाहर के स्थान को 5 हजार से 25 हजार रुपये तक में बेच दिया है। वर्तमान समय में लग्नसरा से बाजार का माहौल गर्म है वही सीजन के साथ भगौरिया व होली जैसे सांस्कृतिक पर्व भी आने वाले है ऐसे में नगर में पसरा अतिक्रमण जनता के लिए मुसीबत बना हुआ है। ऐसे में बाहर से आने वालें राजस्थानी, उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले खानाबदोश भी नगर परिषद को बिना बताये जहाँ चाहे वहाँ ठेलागाड़ी आदि लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है। वही गर्मी की सीजन में आम व ठंडे की सीजन भी आने वाली है ऐसे में नगर परिषद यदि नही जागता है तो नगर में अराजकता फैलने की संभावना है।


मुनादी के बाद कार्यवाही का इंतजार

इस सन्दर्भ में  नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि परिषद विगत एक माह से अतिक्रमण हटाने की मुनादी कर रही है वही जल्द ही चलानी कार्यवाही शुरू की जाएगी। अतिक्रमण के संदर्भ में जब भी कार्यवाही होती है बुरा तो नगरीय प्रशासन ही बनता है ऐसे में कार्यवाही अधूरी रह जाती है यदि जनता सहयोग करें तो ही नगर स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बन सकता है।


एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा गोदग्राम कालापीपल में एक दिवसीय दिवा शिविर का आयोजन-


jhabua news
झाबुआ । शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना  की दोनों इकाईयों के स्वयं सेवकों द्वारा गोदग्राम कालापीपल में एक दिवसीय दिवा शिविर के माध्यम से काविड-19 (कोरोना महामारी) से बचाव और सावधान रहने तथा टीकाकरण करवाने, मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न फलीयों में स्वयं एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जानकारी प्रदान की तथा पंचायत निर्वाचन के संबंध में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् सरपंच फलीये से कालापीपल स्कुल तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी तथा ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु कहा गया एवं ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ पर्यावरण जागरूकता के अंतर्गत अपने आस-पास के वातवरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के उपाय, बेटी बचाओं अभियान, बालिका साक्षरता एवं मद्यपान निषेध से दूर रहने इत्यादि विषयों पर ग्रामवासियों से चर्चा की गई । स्वयंसेवकों द्वारा समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ग्राम कालापीपल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को मास्क वितरित किये गये । इस अवसर पर कालापीपल के वरिष्ठ नागरिक श्री मानसिंह मेडा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 अंजना मूवेल, प्रो0 जे.एस. भूरिया, डॉ0 मनीषा सिसोदिया, डॉ0 सुकली डावर, डॉ0 हरिओम अग्रवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 मुकामसिंह चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संगीता मसानी भाबोर प्रो0 रीना गणावा एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

 

दिनांक 25 फरवरी, 2022 को जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन


झाबुआ। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 25 फरवरी, 2022 को जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन शगुन गार्डन झाबुआ में सुबह 11.00 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों द्वारा स्वीकृति पत्र एवं वितरण के डेमो चेक का माननीय अतिथियों के कर कमलों से वितरण किया जावेगा। साथ ही मेले में विभिन्न कम्पनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा पात्रता अनुसार इच्छुक व्यक्तियों को नियोजन किया जावेगा जिनकी योग्यता 5 वीं से 12 वीं तक हो एवं उम्र 18 से 40 वर्ष हो अपने मूल दस्तावेज लेकर कम्पनीयों में साक्षात्कार देकर आफर लेटर प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: