विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी

बालाजी धाम मेहगांव जाने वाले भक्तों की समस्या दूर करेंगे - विधायक शशांक भार्गव


vidisha news
विदिशाः- आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम मुरवारा, सोंठिया, गुरारिया, चिडोरिया की आम जनता के बीच पहुंचे मूलभूत समस्याएं सुनीं और यथासंभव निराकरण करवाया। ग्राम मुरवारा में ग्रामवासियों ने बताया ट्रेंचिंग ग्राउंड का कचरा खाने से गौमाताओं की असमय मृत्यु हो रही है।विधायक भार्गव ने आश्वस्त किया जल्द ही ग्राउंड का सीमांकन करवाकर फेंसिंग करवाएंगे। 2 सीसी सड़क कार्ययोजना में शामिल कराने के लिय पंचायत को मौके पर ही निर्देश दिए।नल जल योजना का कार्य धीमी गति से हो रहा है समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। ग्राम सौंठिया में मेहगांव रोड पर बनने वाली नाली को कार्ययोजना में जोड़कर पूर्ण कराने के संबंध में ग्राम पंचायत को निर्देश दिए।विधायक निधि से 5 खंबो पर केवल लगावाने की घोषणा की।नल जल योजना की तकनीकी रूप से ठीक कर घर-घर जल पहुंचाने के निर्देश पीएचई अधिकारियों को दिए। गुरारिया हवेली में विधायक निधि से 25 केवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने की स्वीकृति दी। काला पाठा में आवासीय पट्टा वितरण,पानी,बिजली की व्यवस्था विभागीय मदों से करवाने का आश्वासन दिया। ग्राम चिडोरिया में देर शाम 8 बजे चौपाल लगाकर जनसमस्या सुनीं और यथसम्भव निराकरण करवाने का भरोसा जनता को दिलाया। ग्राम सोंठिया में चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सोंठिया की जनता का शोषण किया है, पूरे शहर का कचरा लाकर सोंठिया में डाल रहे हैं लेकिन गांव की हालत सुधारने की कोई योजना नहीं बनाई।हरिपुरा से ट्रेंचिंग ग्राउंड तक की डामर सड़क का पैसा निकल गया लेकिन सड़क के पते नहीं हैं इस सड़क घोटाले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी। सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक बालाजी धाम मेहगांव जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए सोंठिया में नाली निर्माण कार्य पंचायत निधि की राशि से अगले वित्तीय वर्ष में करवाया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष दीवान किरार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है वायदा किया था सोंठिया में रेल कारखाना खोलने का और शहर का कचरा घर खोल दिया जिससे आसपास के 5-7 गांव के लोग बेहद परेशान हैं। इस अवसर ग्राम चौपालों को पूर्व सरपंच नंदकिशोर शर्मा,अजय कटारे,दीपक कपूर,डॉ शिवराज पिपरोदिया,सरपंच बब्लू किरार,अमित सोनी आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा सड़क,स्वास्थ,शिक्षा के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे। इस अवसर पर घनश्याम शम्स,कमल सिंह किरार,दयाराम किरार, जसवीर किरार,टीकाराम किरार,हरिओम किरार,दिनेश दांगी,सुरेंद्र दांगी,मुआज़ कामिल,अवधेश प्रताप सिंह,मनीष विश्वकर्मा,शिवम किरार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 


तीन के विरूद्ध रासुका, दो प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही 


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने पुलिस अधीक्षक डाॅ मोनिका शुक्ला के पालन प्रतिवेदन पर तीन अपरोधियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही तथा दो आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि तीन अनावेदक वार्ड नं. 02 बरबटपुरा लटेरी निवासी शादिक बेग उर्फ साजिद बेग पुत्र अनवर बेग, वार्ड नं 2 लटेरी निवासी 27 वर्षीय महफूज बेग पुत्र स्व. मुन्ने बेग, वार्ड नं. 2 नटेरी निवासी 22 वर्षीय आजम बेग पुत्र स्व. मुन्ने बेग के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल भेजने के आदेश जारी किए हैं। इसी प्रकार लंबे समय से अपरोधों में लिप्त आदतन अपराधी रूपेश गुर्जर पुत्र ओमप्रकार गुर्जन निवासी ग्राम कंजना देहात थाना गंजबासौदा, तथा अकबर पुत्र अब्दुल बद्दू खां निवासी ग्राम हैदरगढ़ के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही करते हुए जिला एवं जिले से लगने वाली सीमावर्ती जिलों की सीमाओं से छह माह के लिए निष्कासित किया गया है। 


36 गौशालाओं को चारा, भूसा के लिए 70 लाख से अधिक की राशि जारी 


जिले में शासकीय संचालित गौशालाओं के पशुधन को चारा, भूसा मांगपत्र अनुसार उपलब्ध हो इसके लिए जिले की 36 गौशालाओं को 70 लाख 45 हजार 260 रूपये जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट के द्वारा जारी किए गए हैं। वर्तमान में  प्रदाय 20 रूपये प्रति गौवंश के मान से गौशालाओं में आश्रित गौवंशों को 91 दिवसों हेतु अर्थात सितंबर, अक्टूबर, नबम्वर माह के मांगपत्र अनुसार पूर्व उल्लेखित गौशालाओं के लिए राशि जारी की गई है। तदानुसार विदिशा विकासखण्ड की पांच गौशालाओं को राशि जारी की गई है उनमें श्री राधे-राधे गौशाला ढोलखेड़ी, श्री वृन्दावन गौशाला अमउखेड़ी, श्री कृष्ण गौशाला सौंथर, श्री बालकृष्ण गौशाला पीपरहूंठा सहित प्रत्येक 1 लाख 82 हजार तथा सांवरिया सेठ गौशाला पठारी हवेली 1 लाख 45 हजार 600 रूपये जारी किए गए हैं।  नटेरन विकासखण्ड में श्री राधेश्याम गौशाला सेउ को दो लाख 7 हजार 400 रूपये, श्री बांके बिहारी गौशाला ऐचदा को 2 लाख 27 हजार 500 रूपये, श्री कृष्ण गौशाला नागौर को 2 लाख 54 हजार 800 रूपये, श्री राधा कृष्ण गौशाला बरखेड़ा जागीर को 1 लाख 82 हजार, श्री कृष्ण गौशाला बिछिया को 1 लाख 82 हजार रूपये जारी की गई है। कुरवाई विकासखण्ड में श्री गोपाल समिति महलुआ को दो लाख 73 हजार, कामधेनू गौशाला बरखेड़ा लायरा को एक लाख 51 हजार 60 रूपये, बांके बिहारी गौशाला भालबामोरा को 1 लाख 89 हजार 280 रूपये, ग्राम पंचायत रूसिया को दो लाख 27 हजार 500 रूपये, गोपाल गौशाला ग्राम पंचायत भौंरासा को 1 लाख 92 हजार 920 रूपये जारी की गई है। ग्यारसपुर विकासखण्ड में बांके बिहारी गौशाला औलिंजा को एक लाख 82 हजार, श्रीकृष्ण गौशाला सुआखेड़ी को एक लाख 82 हजार, श्री कृष्ण गौशाला मढ़िया जामन को एक लाख 74 हजार 720 रूपये, दौलतपुर कौलुआ जागीर को दो लाख 43 हजार 880 रूपये, कामधेनु गौशाला बरबाई को एक लाख 82 हजार, श्री गोपाल नन्दी गौशाला कोलुआ धामनौद को एक लाख 85 हजार 640 रूपये जारी हुए हैं। लटेरी जनपद पंचायत अन्तर्गत श्री राधा कृष्ण गौशाला मुरारिया को एक लाख 82 हजार, श्रीकृष्ण गौशाला उनारसी कला को 2 लाख 44 हजार, श्रीकृष्ण गौशाला दनवास को एक लाख 82 हजार, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला झूकरजोगी को एक लाख 82 हजार, बासौदा जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत गमाखर को एक लाख 82 हजार, ग्राम पंचायत पडरिया को 91 हजार, ग्राम पंचायत पचपीरा एक लाख 82 हजार, बांके बिहारी गौशाला पबई एक लाख 82 हजार, श्री हरिहर गौशाला मासेर एक लाख 82 हजार रूपये जारी किए गए हैं। सिरोंज जनपद पंचायत में अंजली गौशाला चुनियाखोह एक लाख 82 हजार, मुख्यमंत्री नंदनी गौशाला संतोषपुर को एक लाख 82 हजार रूपये, ग्राम पंचायत अनूपपुर को दो लाख 9 हजार 300, ग्राम पंचायत गोपालनगर दो लाख 78 हजार 460 रूपये, गोपाल समिति कांजीखेड़ी दो लाख 73 हजार, ग्राम पंचायत भौंरिया दो लाख 200 रूपये जारी किए गए हैं।


9 सैम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह ने बताया कि गुरूवार 24 फरवरी को जिले में कोविड-19 के 9 सैम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं। विकासखण्डवार प्राप्त पॉजिटिव सैम्पलों की जानकारी इस प्रकार से है- विदिशा में 4, ग्यारसपुर में 3 सिरोंज एवं लटेरी में क्रमशः एक-एक सैम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुआ है।


अब तक 1907 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया गया


जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में आमजनों की सहभागिता हो और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की सुविधा हेतु स्वेच्छा से बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ती जन सहयोग से संभव हो। इसके लिए जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के लिए पंजीयन कार्य सतत जारी है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के आव्हान पर जिले की आंगनबाड़ी केन्द्र को सभी वर्गों के नागरिकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संगठनों सहित अन्य के द्वारा स्वेच्छा से गोद लेने का कार्य किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि जिले में कुल 2371 आंगनबाड़ी संचालित हो रही हैं जिसमें से नागरिकों सहित अन्य के द्वारा 1907 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया जा चुका है। जबकि 2209 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के लिए पंजीयन दर्ज कराया गया है। जिसमें से 2085 नागरिकों के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर संपर्क कर सहमति प्रदाय की गई है। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवहरे ने परियोजनावार संचालित आंगनबाड़ी व गोद लेने की जानकारी उपलब्ध कराई है। तदानुसार परियोजना बासौदा 1 में कुल 275 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। जिनमें से 239 आंगनबाड़ी केन्द्र गोद ली गई हैं। बासौदा दो में 128 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 98 गोद ली गई हैं जबकि ग्यारसपुर में 229 में से 193, कुरवाई में 338 में से 306, लटेरी में 281 में से 198, नटेरन में 274 में से 192, सिरोंज 394 में से 318, विदिशा में 285 में से 218 तथा विदिशा नवीन परियोजना अंतर्गत कुल 167 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 145 आंगनबाड़ी केन्द्रों की जिम्मेदारी जनसामान्य के द्वारा गोद लेकर निभाई जा रही है।


आंगनबाड़ी केन्द्रों के उन्नयन हेतु नवाचार, गोद ली आंगनबाड़ी


vidisha news
विदिशा जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के चहुंमुखी उन्नयन हेतु सभी वर्गों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर सहयोगप्रद किया जा रहा है। बड़ाबाजार सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र 11/98 पूर्व पार्षद श्री पंकज पांडे के द्वारा आगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेने के उपरांत उनके द्वारा आवश्यक सामग्री स्कूल बैग, वाटर बॉटल, खाना रखने के लिए कैशरोल, घड़ी एवं डस्टबीन का वितरण किया गया है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी संजय सिंह, सुपरवाइजर साधना परसाई, आगनबाड़ी कार्यकर्ता हुस्ना खान, जूली अहिरवार एवं नीतू सोनी उपस्थित रहीं।


आंगनबाड़ी गोद लेकर भेंट की आवश्यक सामग्री


vidisha news
अडॉप्ट आंगनबाड़ी कायर्क्रम के अंतगर्त आगनबाड़ी केंद्र 34/74 पूरनपुरा में कार्यक्रम का आयसोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी, संस्कार भारती, आर्या क्लब, जिझौतिया ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्ष रागिनी मिश्रा व गायत्री परिवार के लोगों ने आंगनबाड़ी में जरूरत की सामग्री दी है। आईटीआई प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी वार्ड 37 केंद्र क्रमांक 74 गोद  लिया है। इस दौरान सुचिता प्रकाश सोनी आंगनबाड़ी केंद्र के कुपोषित बच्चों को गोद लिया। इस अवसर पर संस्कार भारती की संरक्षक श्रीमती मंजरी जैन, श्रीमति शशि अग्रवाल, भूपेंद्र दांगी, ओमवती दांगी, संजय पचैरी, संतोष राय, श्रीराम सेवक राय, श्रीमती रागनी मिश्रा, श्रीमती मोना राजपूत, श्रीमती सुमन भदौरिया, ने आंगनबाड़ी में जरूरत का सामग्री भेंट की है। जिसमें 30 कुर्सियां, रिस्कपट्टी, फर्स गलिज, टप, स्‍लेट बत्ती, पहाड़ा, स्टॅल, वाइपर, बच्चो के लिये उपहार, आदि शामिल हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, परियोजना  अधिकारी श्री संजय सिंह के अलावा पर्यवेक्षक संध्या वीटोलिया सहित आंगनबाड़ी कायकर्ता व सहायिका मौजूद रहीं। 


अपने बच्चे के साथ गोद ली आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची


vidisha news
विदिशा शहर के वार्ड 12 की आंगनबाड़ी केन्द्र 12/99 को जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू के द्वारा गोद लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र के उन्नयन हेतु कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है। डीएसओ श्रीमती साहू ने अपनी तीन वर्षीय पुत्र को साथ लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची। उन्होंने अन्य बच्चों के साथ-साथ अपने पुत्र को मिक्सअप होने के लिए छोड़ दिया। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए उनके द्वारा खिलौने उपहार के रूप में भेंट किए गए हैं। साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री जो आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आवश्यक होगी की पूर्ती कराई जाएगी।


जिला स्तरीय रोजगार मेला आज


विदिशा जिला मुख्यालय पर आज शुक्रवार को वृहद स्व-रोजगार, रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। यह रोजगार मेला एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः साढ़े दस बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने स्व-रोजगार, रोजगार मेला के मद्देनजर विभिन्न विभागों को आवश्यक जवाबदेही सौंपी हैं। इस रोजगार मेले में युवाजनों को कैरियर काउंसलिंग की भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वहीं निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने स्व रोजगार, रोजगार मेला के सुव्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट को सम्पूर्ण रोजगार मेले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों को भी विभिन्न प्रकोष्ठों का नोडल नियुक्त किया है। जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार मेला आयोजन के नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना में एक हजार लाभार्थियों को लाभान्वित करना, क्रेडिट लिंकेज योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को तीन करोड़ की राशि, महिला मेड योजना अन्तर्गत सौ हितग्राहियों एवं एसएसजी (सेड योजना) अन्तर्गत दस व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि शहरी विकास अभिकरण को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत 100 एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 30 प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार मत्स्य पालन विभाग को अनुदान सहायता योजना में 100, पशु पालन विभाग को पशु पालन योजना में 500, उद्यानिकी विभाग को फूड प्रोसेसिंग इकाईयों के लिए पीएम सूक्ष्य खाद्य प्रोसेसिंग योजना में 5, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र/खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 50 एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 30 तथा संस्थागत वित्त/जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को मुद्रा योजना में 100 एवं स्टेण्ड अप योजना में 5 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को बेरोजगार युवाओं की काउन्सलिंग हेतु 100 लाभार्थियों को उक्त रोजगार मेले में लाभान्वित किया जाएगा। 


पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना से बावड़ी का जीर्णोद्धार


vidisha news
पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत जिले में प्राचीन जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत कि अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि लटेरी विकासखण्ड के ग्राम महोटी में अति प्राचीन बावड़ी का जन सहयोग व योजना के तहत जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बावड़ी से क्षेत्र के करीब 8 से 10 एकड़ में सिंचाई की जा रही है। ग्राम वासियों को पेयजल की पूर्ती हो रही है। वहीं समीप ही ईंट भट्टा व्यवसाय करने वाले के द्वारा पानी का उपयोग किया जा रहा है। ग्राम के लोगों के द्वारा बावड़ी के पानी का उपयोग कर सब्जी का उत्पादन भी किया जा रहा है।


सफलता की कहानी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए लीच पीट से पशुधन को पानी और हरियाली को मिल रहा बढ़ावा


vidisha news
स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुरवाई विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम महलुआ में नवीन नवाचार के कदमों में हैण्डपंप रिचार्ज हो रहे हैं वहीं पशुधन को पेयजल और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए रौपित पौधों को पानी मिल रहा है। कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम महलुआ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए नवाचार की ओर अनायाश सभी का ध्यान आकर्षित हो रहा है मुख्य सड़क के किनारे हैण्डपंप के समीप बने लीच पीट की ओर राहगीरों का ध्यान जा रहा है। लीच पीट बनाने के इस नवाचार के चलते हैण्डपंप का वेस्ट पानी भी उपयोग में लाया जा रहा है। हैण्डपंप का पानी जमीन पर नहीं फैलता है वह पशुओं के पीने योग्य और पौधों को पानी देने हेतु उपयोग में लाया जा रहा है। 

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आज


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक आज शुक्रवार 25 फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। अपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंह ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शामिल एजेन्डा बिन्दुओं के बारे में बताया कि राजस्व वन सीमा विवाद के प्रकरणों के निराकरण की वर्तमान स्थिति, भू-अर्जन हनोता, कोठा बैराज एवं टैम परियोजना के भू-अर्जन एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा तथा अन्य भू-अर्जन संबंधी कार्य, परियोजनाओं एवं विभागों के भूमि आवंटन के प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी की समीक्षा, फसल बीमा योजना के लंबित प्रकरण, राजस्व वसूली की समीक्षा, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, रजिस्ट्री के आधार पर दर्ज नामान्तरण प्रकरणों की समीक्षा, पीएम, सीएम किसान कल्याण योजना के सत्यापन संबंधी कार्य, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, स्वामित्व योजनांतर्गत आबादी सर्वेक्षण, फसल गिरदावरी रबी 2021-22, नक्शे फटे, उपलब्ध नहीं, बने नहीं-तहसीलदवार और ग्रामवार, सीएम मॉनिट की लंबित शिकायतें, राजस्व, भू अभिलेख स्थापना अन्तर्गत, रिक्त, भरे पद, निलंबन, विभागीय जांच, पेंशन प्रकरण, वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति, हाईकोर्ट, व्यवहार न्यायालय में जबावदाता हेतु लंबित प्रकरण, सामान्य निर्वाचन डीएसई, पीएसई, फार्म 6, 7, 8, 9 लंबित ब्लैक एण्ड व्हाईट की समीक्षा, पंचायत निर्वाचन के दौरान नाॅमिनेशन प्रक्रिया हेतु ली गई निक्षेप राशि की वापसी, परिसम्पत्तियों एवं नजूल भूमि का निवर्तन, रेडेन्सिफिकेशन योजना संबंधी समीक्षा, राजस्व विभाग द्वारा निर्दिष्ट तहसीलों में 50 हजार से एक लाख का रिनोवेशन, आगामी कलेक्टर/कमिश्नर काॅन्फ्रेंस दिनांक 12 मार्च की समीक्षा, अधीक्षक/सहा. अधीक्षक भू-अभिलेख विदिशा द्वारा तहसीलों में किये गये भ्रमण पर की गई कार्यवाही, मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र सात मार्च 2022 से प्रारंभ आदि बिन्दु उपरोक्त बैठक में शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: