झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 09 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 09 फ़रवरी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की जैन समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी पर झाबुआ सकल जैन श्री संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर बघेल को सौंपा ज्ञापन


झाबुआ । सकल जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में आज जैन समाज के विभिन्न संगठन अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन युवक मूर्तिपूजक महासंघ, जैन सोशल ग्रुप मेन, जैन सोशल ग्रुप मैत्री, एवं संगिनी, दिगंबर जैन युवा मंडल ,अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक, अखिल भारतीय त्रिस्तुतिक जैन संघ ,तेरापंथ महासभा युवा मंडल, नवरत्न परिवार, वर्धमान स्थानक युवक मंडल, विश्व अहिंसा मिशन के द्वारा एक जुट होकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध जताते हुए झाबुआ कलेक्टर ऑफिस पहुँच महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौपा। वही ज्ञापन का वाचन करते हुए व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काँठी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं विचारों और मूल्यों को खंडित करने वाली टिप्पणी है। बेहतर होता कि संसद में पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदाराना वक्तत्व्य देने से पहले उन्हें भारतीय संस्कृति खास तौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए था। यह सर्वविदित है कि संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है। साथ ही माननीय महामहिम जी से ज्ञापन के माध्यम से समग्र जैन समाज ने अपील की कि लोकसभा में महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज के ऊपर की गई कथित टिप्पणी की वजह से पूरे विश्व के जैन समाज में उन्हें माफी मांगने का आदेश दिया जाए उनके इस अंश को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाया जा कर जैन समाज के गुस्से को शांत करवाया जाए। जैन समाज शांत व अहिंसा प्रेमी है। उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत्य सांसद महोदय ने किया है वह बहुत ही निंदनीय वह आपत्तिजनक है। सकल जैन श्री संघ से मनोहर भंडारी, मनोहर छाजेड़, मुकेश नाकोड़ा, प्रदीप रुनवाल, पंकज कोठारी, नीरज गादिया, पूर्वेश कटारिया आदि बड़ी संख्या में संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा गया।


धर्मलता महिला मंडल ने किए अस्पताल में ऊनि कम्बल व चद्दर दान


jhabua news
थांदला। प्रभु महावीर स्वामी की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए जैन समाज की प्रमुख संस्था धर्मलता महिला मंडल ने समाज सेवा कार्यों में सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय संत तेरेसा मिशन अस्पताल में अनायास ही बाहर से आने वालें मरीज और उनके परिजनों की सुविधा व ठंड की ठिठुरन बचाने के लिए  कम्बल व चद्दर भेंट किये। इस अवसर पर धर्मलता महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुधा शाहजी व संरक्षक श्रीमती पुष्पा घोड़ावत ने कहा कि जैन समाज की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती तारा भंसाली, श्रीमती मानकुंवर शाहजी, श्रीमती इंदु गादिया, श्रीमती सोहन पावेचा, श्रीमती सरोज शाहजी, सचिव श्रीमती अनुपमा श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण श्रीश्रीमाल, श्रीमती स्नेहलता मोदी, श्रीमती शकुंतला कांकरिया, श्रीमती सुनीता घोड़ावत आदि सभी श्राविकाओं ने उन्हें मिले सम्मान व उपहारों को जरूरतमंद लोगों को समर्पित करने का कार्य शुरू किया है जिसके चलते अनेक अवसर आये है जब जैन समाज ने अन्य समाजजनों व जरूरतमंद लोगों की सेवा के हाथ आगे बढ़ाए है। इस अवसर पर थांदला पुलिस प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी व थांदला संघ प्रवक्ता पवन नाहर तथा युवा पत्रकार राजेश डामर विशेष रूप से उपस्थित रहे। संत तेरेसा की संचालिका दिव्या सीस्टर व प्रमुख महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति ने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवा में मिशन अस्पताल में आने वाले अनेक मरीज ऐसे होते है जिन्हें कपड़ो तक कि जरूरत रहती है ऐसे में यदि ऐसी नारी शक्ति व समाजसेवी संगठन आगे आते है तो उन्हें तो पुण्य मिलता ही है पर इससे सबका भला भी हो जाता है। उन्हें ने आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की जिसे धर्मलता महिला मंडल न स्वीकार करते हुए कहा कि जब भी किसी को जरूरत होगी वे हमेशा सेवा कार्य में आगे आते हुए हर सम्भव मदद करने को तैयार है।


कट्टा दिखाकर मारपीट कर लूट एवं डकैती करने वाले आरोपीगण को हुई सजा


झाबुआ ।न्यायालय श्रीमान प्रधान जिला एवं सत्र न्याकयाधीश श्रीमान मोहम्म्द सैय्यदुल अबरार साहब, जिला झाबुआ द्वारा आरोपीगण को दोषी पाते हुये आरोपी गोलू पिता गुमान निवासी ग्राम वट्ठा काकनवानी, राजेश पिता भमर भूरिया निवासी पाचलीभीत काकनवानी को धारा 394 सहपठित 397 भा.दं.सं. में  प्रत्ये क आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड  से दण्डित किया गया।शासन की ओर से प्रकरण का सम्पूर्ण संचालन श्री के.एस. मुवेल, उप-संचालक (अभियोजन), जिला झाबुआ द्वारा किया गया। जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी ने बताया कि फरियादी रविन्द्र गुर्जर द्वारा थाना काकनवानी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 22.07.2021 को वह भारत फायनेन्स शाखा थांदला से मैनेजर के पद पर कार्यरत होकर वह अपनी ब्रांच से बैंक के ग्रुप सदस्यों  से लोन के रुपये वसूली करने हेतु ग्राम डूंगरीपाड़ा व चौखावाड़ा गया था। वहां पर से उसके द्वारा ग्रुप के सदस्यों से 80 हजार रुपये लोन के वसूल कर वह ग्राम ढेबर लोन के कागज लेने जा रहा था कि रास्तेर में करीबन 11ः00 बजे ढेबर पीपला घाट के मोड़ पर पहुंचा कि पीछे से 1 मोटर साईकिल काले रंग की हीरो कंपनी एचएफ डीलक्स  जिस पर दो व्यीक्ति आये और फरियादी की मोटर साईकिल को रुकवा कर उसकी पीठ की पीछे से लटका बैग छिनने का प्रयास किया छिनने का विरोध करने पर तथा छिना झपटी करने पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फरियादी को हेड्रोलिंग जैसे पाईप से उसे मारा, जिसके कारण उसे पीठ पर चोट लगी और पीछे बैठे व्येक्ति फरियादी को कट्टा दिखाकर बैग लूटकर ले गये। बैग के अंदर रखे 80 हजार नकदी एवं एक टेबलेट सैमसंग कंपनी का जिसकी कीमत 15 हजार थी तथा बैग में रखा पर्स, जिसमें फरियादी के ड्राईविंग लायसेन्स एवं कुछ रुपये भी रखे हुये थे, लूट करने वाले व्यक्तियों का हुलिया से उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के थे उन व्यक्तियों के सामने आने पर उनको पहचान लूंगा, जिस समय फरियादी से लूटपाट कर लुटेरों के भागते समय पर फरियादी द्वारा उनका वीडियो भी बनाया गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण को जघन्य सनसनीखेज एवं चिह्नित घोषित किया गया था।  थाना काकनवानी द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394, 397 भा.दं.सं. में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान के दौरान आरोपी गोलू पिता गुमान निवासी ग्राम वट्ठा, राजेश पिता भमर भूरिया को गिरफ्तार कर फरियादी से शिनाख्तगी करवाई गई व लूट में गये रुपये 80 हजार रुपये में से 74 हजार रुपये एवं फरियादी का टेबलेट पर्स आरोपीगण से जप्त किये गये तथा आरोपीगण को न्यायालय में प्रस्तु्त कर जेल भेजा गया। विचारण के दौरान आज दिनांक को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्म द सैय्यदुल अबरार साहब, जिला झाबुआ द्वारा आरोपीगण को दोषी पाते हुये आरोपी गोलू पिता गुमान निवासी ग्राम वट्ठा काकनवानी, राजेश पिता भमर भूरिया निवासी पाचलीभीत काकनवानी को धारा 394 सहपठित 397 भा.दं.सं. में  प्रत्येक आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


“लूट का आरोपी कालु झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”


झाबुआ । वर्ष 2013 व 2015 में आरोपी कालु पिता बदिया मचार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सातसेरा मेघनगर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना मेघनगर एवं काकनवानी क्षेत्र में दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी कालु घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।  आरोपी कालू को पकड़ने हेतु पुलिस टीम कई दिनों से प्रयास कर रही थी। इस हेतु थाना काकनवानी की पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मूखबीरों को लगा रखा था। पुलिस टीम उसको पकड़ने हेतु लगातार प्रयास कर रहीं थी। आरोपी कालू शातिर होकर 09 वर्षो से फरार चल रहा था।  आरोपी कालू पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता की निगरानी में था। इस हेतु थाना प्रभारी काकनवानी की अगुवाई में एक सटीक रणनिति बनाकर आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था। इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 20,000ध्-रू. के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई।  

घटना का विवरण:- आरोपी कालू को पकड़ने हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। सूचना मिली थी कि आरोपी कालू गुजरात तरफ से अभी हाल ही में आया है। विश्वसनीय मूखबीर द्वारा उसके थांदला क्षेत्र में होने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर थाना काकनवानी की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझ-बूझ से थांदला-झाबुआ रोड़ से घेराबंदी कर आरोपी कालू को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी कालु पिता बदिया मचार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सातसेरा मेघनगर का अपराधिक रिकार्ड झाबुआ काकनवानी 53ध्2015 धारा 394 भादवि झाबुआ मेघनगर 16ध्2013 धारा 394,397 भादवि। संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में एसडीओपी थांदला श्री एमएस गवली, थाना प्रभारी काकनवानी निरी. हिरूसिंह रावत, उनि शिवकुमार कुशवाह, उनि मनोज परमार, उनि शराफत, प्रआर. महेन्द्र, आर. राहुल, आर. संतोष, आर. शोभुसिंह, आर. पहाड़सिंह एवं आर.552 महेश प्रजापति, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


डॉ रामशंकर चंचल की मां सरस्वती वंदना अब तमिल में भी


झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति मां सरस्वती वंदना की लोकप्रियता यह है कि कई स्थानों पर प्रकाशन और महान गायिका कंचन झा द्वारा स्वर देने के साथ अब उसका तमिल के महान संत साहित्यकर एस, अनंत कृष्णन चेन्ने तमिलनाडु द्वारा उसका तमिल में अनुवाद किया गया है। इसके पूर्व भी डॉ चंचल की रचनाओं का भोजपुरी , सिंधी , गुजराती , भीली आदि भाषा में अनुवाद हो चुका है। इस एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उन्हें जिले प्रदेश से साहित्य साधक और गणमान्य नागरिक और मित्रों द्वारा बधाई दी गई ।


प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद तथा थांदला में आयोजित की जावेगी


झाबुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित कैलेण्डर तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 12 मार्च-2022 को वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद तथा थांदला में आयोजित की जावेगी। नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु दिनांक 08.02.2022 को लोक अदालत कक्ष में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के निर्देशानुसार तथा अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकरी श्री संजय चौहान की उपस्थित में बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऐसे प्रकरण जिनमें समझौते की संभावना प्रकट हो रही है उन्हें चिन्हित किया गया तद्नुसार संबंधित बीमा कंपनी के आवेदक अधिवक्ताओं के साथ सुलह-समझौते के आधार पर प्रकरण के निराकरण हेतु विचार-विमर्श व चर्चा की गई। उक्त प्रीसिटिंग बैठक में अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री दीपक भण्डारी, अधिवक्तागण श्री ललित कुमार शाह, श्री मुकेश कुमार बैरागी, श्री पवन शर्मा, श्री राजेश कुमार पंड्या, श्री हेमन्त बघेल, श्री शुभम कोठारी, श्री नाहरसिंह मैडा, श्री पुष्पराम राणाव, श्री दिलीप मालवीय, श्री योगेश जोशी, श्री हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, श्री वीरेन्द्र मोदी उपस्थित रहें।


जिला अस्पताल झाबुआ में स्थापित सीटी स्कैन की दर निर्धारित है


झाबुआ,। जिला अस्पताल झाबुआ में स्थापित सीटी स्कैन मशिन प्रारंभ हो चुकी है। सीटी स्कैन मशिन में प्लेन सीटी स्कैन हेतु रू. 653 रू. में स्कैन और रिपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। कान्ट्रास्ट सहित रिपोर्ट रू. 300 प्रति स्कैन अतिरिक्त देय एवं एक्ट्रा फिल्म रू. 200 प्रति फिल्म की दर निर्धारित कर दी गई है। इस हेतु बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड धारी भर्ती मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क रूप से उपलब्ध है। यह सुविधा सीएलएचओ/सिविल सर्जन/आरएमओ के निर्देशानुसार की जाएगी। कान्ट्रास्ट और एक्ट्रा फिल्म चार्ज अलग से देय होगा। जिला अस्पताल में ओपीडी/आईपीटी (भर्ती मरीज) के लिए यह मान्य है। प्राइवेट/ गैर सरकारी मरीजों को स्कैन दर अलग से देय रहेगी। आकस्मिक सेवाए 24 घंटे उपलब्ध करवाई गई है। इस हेतु संपर्क मोबाईल नंबर 9522962281/9522962200 निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल मेें फ्लेक्स के माध्यम से सूचना चस्पा की गई है। जिसमें सीटी स्कैन की दर का निर्धारण किया गया है। यदि इस निर्धारित दर से अधिक लिया जाता है तो संबंधित मय प्रमाण के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला अस्पताल झाबुआ में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। 


कलेक्टर महोदय के भ्रमण पर दिए गए निर्देश का पालन हुआ

jhabua news


झाबुआ,। स्वच्छता माह के अंतर्गत दिनंाक 8 फरवरी को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा झाबुआ के वार्डो में पेदल भ्रमण किया था। इस दौरान आजाद चौक पर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा के समीप अस्तव्यस्थ हालात में बिजली का पोल लगा था। जिसे आम नागरिकों ने कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित किया था। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर नगरपालिका एवं विद्युत विभाग को तत्काल पोल हटाए जाने के निर्देश दिए थे। इस तारत्मय में आज यहां पर नवीन पोल लगाया गया एवं अस्तव्यस्थ तारों को भी व्यवस्थित रूपसे किया गया है। स्वच्छ झाबुआ, सुंदर झाबुआ को बनाने के लिए कलेक्टर महोदय का निरंतर भ्रमण स्वच्छता माह फरवरी  मे होगा। आज कलेक्टर महोदय सायं वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 का भ्रमण करेंगे एवं यहां पर स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यो का जायजा लेंगे।


स्वस्थ सकारात्मक जीवन शैली और फिट भारत में युवाओं का प्रशिक्षण प्रोग्राम


झाबुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र झाबुआ ,मध्य प्रदेश द्वारा जिला युवा अधिकारी प्रीति के निर्देशानुसार ब्लॉक मेघनगर की ग्राम पंचायत कड़वापाड़ा में स्वस्थ सकारात्मक जीवन शैली और फिट भारत में युवाओं का प्रशिक्षण प्रोग्राम रखा गया जिसमें ब्लॉक मेघनगर के सभी युवा मंडल  के सदस्यों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में अतिथि के रुप में काशीराम बघेल पीएचई विभाग ब्लॉक समन्वयक मेघनगर, कुमारी शांता कटारा सीएचओ स्वस्थ विभाग मेघनगर, श्री अंतरसिंह बघेल, श्री प्रेमचंद भूरिया (शिक्षक), श्री थावरिया दाहमा (कड़वापाड़ा पंचायत सरपंच) एवं दिलीप डिंडोर हमसफर संस्था भ्प्ट सेल्फ टेसिं्टग साइट सुपरवाइजरमेघनगर रहे। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं स्वच्छता, स्वस्थ, पोषण आहार, एचआईवी एड्स से बचाव, नशीले पदार्थ से दूरी बनाए रखने आदि मुद्दों पर समझाइश देते हुए युवाओं के स्वस्थ भारत में योगदान के बारे में चर्चा की गई ।  श्री काशीराम बघेल ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए युवाओं को जल मिशन की जानकारी दी। सीएचओ स्वस्थ विभाग मेघनगर से कुमारी शांता कटारा  ने युवाओं को स्वस्थ कैसे रहना और फिटनेस के बारे में पोषण आहार आदि के बारे में युवाओं समझाया। प्राथमिक शिक्षक अंतरसिंह बघेल ने स्वच्छता के बारे में जानकारी देकर युवाओं को प्रेरित किया। प्राथमिक शिक्षक प्रेमचंद भूरिया ने शिक्षा एवं योगा के बारे में जानकारी बताई गई तथा हमसफर टेस्ट एचआईवी सेल्फ टेसिं्टग साइट सुपरवाइजर दिलीप डिंडोर के द्वारा सेल्फ टेसिं्टग की जानकारी दी गई और युवाओं को फिट इंडिया के तहत खेल, योग तथा व्यायाम का महत्त्व समझाया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र झाबुआ ब्लॉक  मेघनगर के स्वयंसेवक कल्पेश भूरिया तथा गोविंद राठौर ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों और फिटनेस, खेल, योगा, स्वच्छता आदि जानकारी दी। कड़वापाड़ा के सरपंच के द्वारा युवाओं को दिनचर्या में अनुशासन एवं स्वच्छ आहार  के महत्त्व बारे में बताया ।


स्वच्छता माह में कलेक्टर महोदय द्वारा झाबुआ नगरपालिका के वार्ड कैलाश मार्ग एवं मारूति नगर का भ्रमण किया

  • लगभग सभी वार्ड में जाकर जायजा लिया जाएगा-कलेक्टर

झाबुआ। राज्य शासन द्वारा माह फरवरी को स्वच्छता माह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें हमारा वार्ड सुंदर वार्ड स्वच्छ वार्ड की कल्पना की गई है। इसी तारत्मय में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा पेदल कैलाश मार्ग एवं मारूति नगर के वार्ड का भ्रमण किया और यहां पर स्वच्छ नाली, स्वच्छ सड़क एवं पर्याप्त पोल पर लाईट की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहंा पर नाली के उपर मकान के छज्जे जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें नियमानुसार नोटिस दे एवं तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए की जो प्लाट खाली पडे हैं एवं जो निर्माणाधिन है वहां पर अत्यधिक गंदगी देखी गई है। इसे तत्काल साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए। जो गली छोटी है वहां गंदगी अधिक व्याप्त है। उस पर विशेष ध्यान देकर साफ-सफाई करवाई जाए। नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए की तत्काल कार्यवाही करें। कलेक्टर महोदय द्वारा कैलाश मार्ग में नाली के साथ पेयजल की पाईप लाईन जो शंकर मंदिर के पास मिक्स हो रही है उसे तत्काल दुरस्थ करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर महोदय द्वारा यहां पर छोटे तालाब का निरीक्षण किया एवं यहां पर व्याप्त गंदगी को दुरूस्त करें।  इसके अतिरिक्त जो तालाब किनारे वाहन रखे गए है उन्हें दो घंटे नियमानुसार निःशुल्क खडे रहने दे इससे ज्यादा यदि वाहन खडे रहते है नियमानुसार शासकीय जगह का उपयोग करने पर शुल्क वसूल किया जाए। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए की स्वच्छता माह के अंतर्गत शहर के लगभग सभी वार्डो मंे भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, स्वच्छता अधिकारी श्री कमलेश जायसवाल, मुख्य फायर मैन श्री सुशिल वाजपेयी, हेल्थ आफिसर श्री युनुसउद्दीन कुरैशी, श्री टोनी मल्या एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: