सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 04 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 04 फ़रवरी

विवाह में उपस्थिति की सीमा समाप्त


राज्य शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर 250 लोगों की अधिकतम उपस्थिति की सीमा को समाप्त किया गया है। विवाह आयोजन के दौरान मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजर का पालन किया जाना अनिवार्य है।


बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले बाल विवाह को रोकने कन्ट्रोल रूम स्थापित


बसंत पंचमी के अवसर पर हर वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते है। जिले में सामूहिक विवाह को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम पर प्रभारी अपने दल के साथ पूरे समय अपने कार्यक्षेत्र पर उपस्थित रहेंगे। बाल विवाह की सूचना मिलने पर यह दल त्वरित रूप से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगे। बाल विवाह रोकने के लिए बनाए गए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में श्रीमती गोतमी गोलाईत सहायक संचालक 7389830976, श्री राजेन्द्र सिंह जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन 9009428181, श्रीमती सुमन कचनेरिया  7415284231 सहायक ग्रेड-3, श्रीमती आरती विश्वकर्मा 9981133207 सहायक ग्रेड-3, कुमारी अमृता वर्मा 8717947667 सहायक ग्रेड-3, कुमारी शीतल शर्मा डाटा एन्ट्री आपेरटर 9340305340, श्री धर्मेन्द बुंदेला भृत्य 9926390545 को नियुक्त किया गया है।


सीएम हेल्पलाइन कार्यशाला में 271 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण


sehore news
जिला पंचायत सभाकक्ष में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में अनेक विभागों की 271 शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया। सीएम हेल्पलाइन कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 121 शिकायतें, मनरेगा द्वारा 11 शिकायतें, खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 27 शिकायतें, नगर पालिका द्वारा 03 शिकायतें ,कृषि विकास विभाग द्वारा 5 शिकायतें ,ऊर्जा विभाग द्वारा 27 शिकायतें, संस्थागत वित्त द्वारा 22 शिकायतें ,किसान क्रेडिट कार्ड सहकारिता द्वारा 2 शिकायतें ,लोक निर्माण विभाग द्वारा 11 शिकायतें, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 3 शिकायतें ,महिला बाल विकास द्वारा 3 शिकायतें एवं पंचायत विभाग द्वारा 8 शिकायतों का निराकरण किया गया। सीएम हेल्पलाइन की नोडल अधिकारी श्रीमती ममता दुबे पांडेय द्वारा सतत शिकायतों के संतुष्टीपूर्ण निराकरण के लिए सभी विभागों को प्रेरित किया जा रहा है।


जिले मे 04 फरवरी को 145 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले


जिले में 04 फरवरी को प्राप्त रिपोर्ट में 145 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 1330 हो गई है।


आदिवासी विकास एवं वित्त निगम के अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला का दौरा कार्यक्रम


मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला (केबिनेट मंत्री दर्जा) 05 फरवरी को प्रात: 09 बजे जिले के नसरूल्लागंज तहसील से देवास के लिए प्रस्थान करेंगी। प्रात: 11 बजे वे देवास जिले के ग्राम देहरी में कोरकू समाज के सम्मेलन में शामिल होंगी। दोपहर 01 बजे अध्यक्ष श्रीमती बारेला देवास जिले के नयापुरा पहुँचेंगी। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 03 बजे नसरुल्लागंज के लिए प्रस्थान करेंगी। नसरूल्लागंज में वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगी।


हम सब मिलकर कुपोषण के कलंक को मिटाएं और हर बच्चे को स्वस्थ बनाएं - मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोषण अभियान के अंतर्गत सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1465 स्मार्टफोन का वितरण किया

sehore news
सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुपोषण समाज के माथे पर कलंक है। इसे दूर करने के लिए सरकार के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि काफी हद तक हमने कुपोषण को समाप्त किया है। लेकिन अभी पूरी तरह से यह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश का हर एक बच्चा स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक हम सभी को‍ कुपोषण मिटाने का संकल्प लेना होगा और कुपोषण को दूर करने के लिए पूरी गंभीरता से काम करना होगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को व्हीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुपोषण को समाप्त करने के लिए सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। जमीनी स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषण की पहचान और उसे दूर करने के लिए तो काम करती ही हैं, लेकिन बच्चों के पोषण की वैज्ञानिक ढंग से जानकारी रखने के लिए स्मार्टफोन बहुत उपयोगी रहेगा। पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनेक तरह के 10-12 रजिस्टर रखने पड़ते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों की ठीक ढंग से ट्रेनिंग होना चाहिए। स्मार्टफोन का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना हमारी जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास स्मार्टफोन रहेगा तो कभी भी बच्चों की, किशोर बालिकाओं की और धात्री माताओं की जानकारी देख सकती हैं रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्मार्टफोन का सही ढंग से उपयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ियों को गोद लेकर कुपोषण को प्रभावी ढंग से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी सीहोर जिले की मदार की आंगनवाड़ी गोद ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि सीहोर जिले में 1187 आंगनवाड़ियों को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने गोद लिया है। पोषण को दूर करने में यह कदम कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवी से आव्हान किया कि सभी एक आंगनवाड़ी गोद अवश्य लें और गोद लेने के बाद यह सुनिश्चित करें कि हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों में कमियां हो तो समाज के सहयोग से उन्हें दूर किया जा सकता है। सभी के सहयोग से आंगनबाड़ियों में आधारभूत संसाधन आसानी से उपलब्ध कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी थोड़ी-थोड़ी खाद्य सामग्री तथा अन्य पोषण आहार आंगनबाड़ियों को दे तो कुपोषण को जल्द समाप्त किया जा सकता है तथा जनभागीदारी से एक साल के भीतर प्रदेश से कुपोषण पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। सबसे अच्छे काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हर साल राज्य स्तर पर पुरस्कृत तथा जिले में उत्कृष्ट काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के लिए सुपरवाइजर सीडीपीओ को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी गोद लेकर अच्छा काम करने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कुपोषण के कलंक को दूर करें और हर बच्चे को स्वस्थ बनाएं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश की समस्त 97 हजार 135 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न चरणो में स्तार्ट फोन वितरण की स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्रथम चरण में सीहोर जिले को शामिल किया गया है। जिले की 1465 कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे है। इस स्मार्ट फोन पर सभी लेटेस्ट फीचर उपलब्ध है, जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के काम को सुगम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट फोन के माध्यस से आंगनवाड़ी में महिलाओं एंव बच्चो के लिए संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं सुविधाओं अनौपचारिक शिक्षा,  पूरक पोषण आहार का वितरण, नाश्ता भोजन, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की जानकारी उपलब्ध की जा सकेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि देश में मातृत्व वंदन योजना में मध्यप्रदेश पिछले दो वर्षों से निरंतर प्रथम स्थान पर है। कार्यक्रम के आरंभ में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रफुल्ल खत्री ने स्मार्ट फोन वितरण तथा पोषण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राठौर, श्री दामोदर राय, श्री भूपेन्द्र सिसोदिया, श्री राजेश राजपूत, श्री रवि नागले, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, ई पीएचई श्री एमसी अहिरवार एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


विश्व केंसर दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित, जिले में एक माह तक संचालित होंगी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं


विश्व केंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय की एनसीडी क्लीनिक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में अनेक हितग्राहियों की केंसर संबंधी जांच, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई। साथ ही एनसीडी क्लीनिक परिसर में केंसर से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस शिविर में 30 व्यक्तियों के शुगर की जांच तथा 40 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि विश्व केंसर दिवस से एक माह तक चलने वाले अभियान में जिला चिकित्सालय, समस्त सीएचसी, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, यूपीएचसी, सिविल डिस्पेंशनरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, एचडब्ल्यूसी में 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को केंसर ओरल, ब्रेस्ट, सरवाईकल कैंसर संबंधित जांच करवाई जाएगी। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन के माध्यम से हब एवं स्पोक मॉडल के द्वारा कैंसर कीमोथेरेपी सेवाएं हितग्राहियों को प्रदान की जाएगी। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार मांझी, एनसीडी प्रभारी अधिकारी डॉ.पुष्पा चंदेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एमके चंदेल सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


शासकीय पॉलिटेक्निक नसरूल्लागंज में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन 


शासकीय पॉलिटेक्निक नसरूल्लागंज की नवीन संस्था में संचालित 05 इंजीनियर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की कक्षाओं के सुचारू रूप से अध्यापन सुनिश्चित करने के लिए गणित विषय के व्याख्यता का चयन किया जा रहा है। व्याख्यता का चयन शैक्षणिक उपसत्र जनवरी 2022 से जून 2022 तक के लिए किया जाएगा। चयन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता गणित विषय में एमएससी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। पात्र एवं इक्छुक उम्मीदवारों को सादे कागज पर उनके हस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रतियों के साथ 11 फरवरी 2022 को दोपहर 12:00 बजे संस्था में चयन के लिए आयोजित होने वाली साक्षात्कार में उपस्थित हो। हस्तलिखित आवेदन में नाम, पिता,पति का नाम, जातिगत श्रेणी, जन्मतिथि, मूल निवास,पत्र व्यवहार का पूर्ण पता, शैक्षणिक योग्यता, कॉलेज स्तर का अध्यापन अनुभव, फोन नंबर की जानकारी अंकित करें। अतिथि व्याख्याता को शासन के नियमानुसार मानदेय भुगतान किया जायेगा।


खान को राष्ट्रीय असंगठित कामगार कर्मचारी, कांग्रेस ने आगरा चुनाव प्रभारी किया नियुक्त


सीहोर। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राहुल निहोरे की अनुशंसा पर असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज एवं प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने उक्त नियुक्ति की है। नवनियुक्त आगरा चुनाव प्रभारी श्री खान ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महत्वपूर्ण जवाबदारी चुनाव प्रभारी बनाकर प्रदान की है। जवाबदारी को यूपी के आगरा पहुंचकर तन मन धन से निभाएंगे और यूपी में कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। इसी प्रकार राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच राजस्थान के कार्यकर्ता मोहम्मद शरीफ अब्बासी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी के द्वारा दी गई है। सीहेार जिले के अकरम कुरैशी को श्री खान का सहयोगी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के अनोखेलाल सूर्यवंशी एसबी सलाम, अजहर बाबा, आफताब अली, आमिर मौलाना खान, शोएब सलाम, साहिल मियां, अरविंद व्यास, शकील अहमद, भूरा कुरेशी, आरिफ कुरैशी, हारुन भाइर्, जान इम्तियाज,कृष्ण मालवीय ने नवागत प्रभारियों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राहुल निहोरे असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज एवं प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार का आभार व्यक्त किया है। 


अबकी बार महंगाई की मार. भगाओं मोदी सरकार, सीहेार प्रभारी निशांत वर्मा ने किया घर चलो घर घर चलो अभियान


सीहोर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देयोनुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर ने सदस्यता अभियान को गति देने के लिए तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराने के लिए सीहेार शहर का निशांत सिंह वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है प्रभारी नियुक्त किए जाने पर नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पुष्प मालाओं से स्वागत किया निशांत सिंह वर्मा के द्वारा अजा बहूल वार्ड क्रमांक 11 से घर चलो घर घर चलो अभियान की शुरू आत की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले के द्वारा समस्त कांग्रेस जनों एवं नागरिकों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया श्री वर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर कांग्रेस की नीतियों के बारे में पंपलेट बांटकर बताया और कहा की ,अबकी बार महंगाई की मार भगाओं मोदी सरकार, भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराते हुए बताया की सन २०१४ में कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर ४५० रूपये का हुआ करता था आज भाजपा की केंद्र सरकार ने गैंस सिलेडर ९०० रूपये कर दिया है। पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छु रहे है। पेट्रोल डीजल पर टेक्स लगाकर करोड़ों रूपय वसूले जा रहे है। कांग्रेस कार्यकाल में अरहर, उड़द की दाल ७३ ६६ हुआ करती थी भाजपा के राज में ११०. ११५ रूपये किलों और सरसो का तेल १०० रूपये था जो अब २०० रूपये प्रति लीटर हो गया है। कांग्रेस की कमल नाथ सरकार ने सौ यूनीट बिजली का बिल सौ रूपये था अब बिजली का बिल करंट मार रहा है कारोना में मृतक परिवारों को चार चार लाख रूपये भाजपा की केंद्र सरकार को देना था इस परिवारों को एक रूपये भी नहीं दिया गया मृतक परिवार के लोग कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है। उक्त अभियान में प्रमुख रूप से सेवादल कांग्रेेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रीतम दयाल चौरसिया, पार्षद राकेश वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय प्रभारी मुकेश ठाकुर, पन्नालाल खंगराले, कपिल उपाध्याय, शोभाराम अहिरवार, गिरीश शर्मा मुन्नालाल निरंजन, कमल सूर्यवंशी, घनश्याम जाटव, शेरू यादव, पवन शर्मा, सुरेश कुमार यादव, हिम्मत सिंह, महेंद्र सिंह जाटव, गौपाल खंगराले, राज कौशल अरूण कौशल, तुलसीराम यादव, रवि कौशल, मीरा रैकवार, आशा गुप्ता, पार्वती जाटव, भागवति जाटव, डषा धीमान, सुमित्रा धीमान, हंसा जाटव सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।


मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन में लाभान्वित ग्रामवासियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया संवाद

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के ग्राम सतपिपलिया के लाभान्वितों से किया संवाद

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से जल जीवन मिशन में लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं के चेहरे मे मुस्कान देखकर मेरा मुख्यमंत्री बनना धन्य हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे प्रदेश के एक करोड़ 22 लाख परिवारों को सन 2024 तक घर घर नल से पानी का लक्ष्य बनाकर कार्य कर रही है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 45 लाख परिवारो को नल जल कनेक्शन से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल मिलने से जहां जल जनित बीमारियां कम हुई है, वहीं महिलाओं को पानी की लाईन लगाने तथा पानी ढोने से मुक्ति तो मिली ही है, साथ ही श्रम एवं समय की भी बचत हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल समितियों के माध्यम से योजना का संचालन करने, रख-रखाव एवं संचालन कर की वसूली का कार्य स्व-सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से करने के साथ ही जल के प्रबंधन एवं संरक्षण पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम सतपिपलिया सरपंच श्री‍ मंगलेश वर्मा से ग्राम में नल से जल पहुँचने की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम के समस्त घरो में जल जीवन मिशन के तहत पर्याप्त मात्रा में नल से पानी पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले गांव में पानी का कोई स्त्रोत नही था, तब ग्रामवासियों को कई किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता था। गांव के हर घर में पानी पहुँचाने के लिए जल योजना समिति का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों से जलकर के रूप में हर महीने 100 रूपये की न्यूनतम राशि ली जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्राम सतपिपलिया में कोविड की तीनो लहरों के पश्चात ग्राम में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति नही मिलने के बारे में पूछे जाने पर श्री मंगलेश ने बताया कि सभी ग्रामवासियो से पूरी गंभीरता से कोविड की गाइडलाइन का पालन किया है। सतपिपलिया में 400 घर है और सभी घरों में नल कनेक्शन है। ग्राम की पाँच महिलाओं द्वारा एफटीके किट से पानी की जांच की जाती है। समूह नल जल योजना एक करोड़ 02 लाख की लागत से शुरू की गई है। सीहोर के अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल जिले के ग्राम बिलखिरिया की बहन अनिता मालवीय ने बताया कि जब घर में नल नहीं लगे थे, तब उन्हें और गांव की अन्य बहनों को आधा-आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था। जल जीवन मिशन ने उनका जीवन बदल दिया है। अनूपपुर जिले के ग्राम हर्राटोला जनपद पंचायत से श्रीमती ममता चंद्रवंशी ने बताया कि उनके गांव के हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। इससे पहले उन्हें घर से दूर कुआं या हैंडपंप से पानी लेने जाना पड़ता था। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राठौर, श्री दामोदर राय, श्री भूपेन्द्र सिसोदिया, श्री राजेश राजपूत, श्री रवि नागले, ई पीएचई श्री एमसी अहिरवार एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


कोविड-19 से माता-पिता को खोने वाले बेसहारा बच्चों को अनुग्रह राशि दिलाने में मदद करेगा प्राधिकरण


सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोविड-19 के कारण हुई माता-पिता की मृत्यु के पश्चात बच्चों को अनुग्रह प्रतिकर की राशि प्रदान कराने के संबंध में राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है, तक पहुंच बनाकर उनको प्रतिकर दिलाए जाने में उनकी सहायता करने के निर्देश दिए गए है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गई और उन्हें अभी तक किन्हीं टेक्नीकल कारणों से या अन्य कारणों से अनुग्रह प्रतिकर राशि प्राप्त नहीं हुई है या बच्चों द्वारा आवेदन नहीं किया गया है। वे अभी भी जिला प्रशासन या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकते हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशासन के समन्वय से ऐसे प्रकरणों में टेक्नीकल कमियों की पूर्ति करते हुए शीघ्र ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए तत्पर है। म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सदस्य सचिव श्री राजीव कर्महे ने समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में निर्देश दिए कि ऐसे बच्चे जो कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने के बावजूद अनुग्रह प्रतिकर राशि का लाभ नहीं ले पाए हैं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशासन के समन्वय से ऐसे बच्चों को चिन्हित कर शीघ्र अनुग्रह राशि दिलाने के लिए कार्यवाही करे। जिले के समस्त आम नागरिकों से निवेदन है कि सीहोर जिले में कोविड-19 महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को यदि अनुग्रह प्रतिकर राशि का लाभ नहीं पहुंचा है या किसी कारण से निरस्त हुई है। तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर सीहोर में संपर्क करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशासन के समन्वय से ऐसे प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करवाकर ऐसे बच्चों की मदद करेगा।    

कोई टिप्पणी नहीं: