सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 26 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 26 फ़रवरी

नईम नवाब जी सत्य को स्वीकार करो,कांग्रेस की रीति नीतियों से नाराज होकर कांग्रेस के तीन पूर्व पार्षद कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं-सुशील संचेती प्रवक्ता जिला भाजपा 

  • प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस आत्म चिंतन करे

sehore news
सीहोर। 3 दिन पूर्व सीहोर नपा के  कांग्रेस के पूर्व पार्षद जो नपा का चुनाव निर्दलीय रूप में लड़े थे,उसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गये थे। लेकिन कांग्रेस में कांग्रेस की रीति,नीतियों से तंग आ कर एवं भाजपा की सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास की रीति नीति से प्रभावित होकर,केन्द्र की श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं प्रदेश की श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित हो कर केवल सीहोर जिले में ही नही पूरे मप्र के साथ देश भर में आज अनेको कांग्रेस के नेता,कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो कर नये भारत के निर्माण में भाजपा के सहयोगी बन रहे है। इस ही कड़ी में पिछले दिनों सीहोर नपा के वार्ड क्र 30,31 एवं 33 के कांग्रेस में पूर्ण आस्था रखने वाले तीनो कांग्रेस के पार्षद,पार्षद प्रतिनिधि इरशाद पहलवान,शफीक बाबा,आरिफ पहलवान ने सीहोर विधायक श्री सुदेश राय,भाजपा के वरिष्ठ नेता मानसिंह पंवार,जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता रवि नागले,पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव,भाजपा नगर अध्यक्ष प्रिंस राठौर,गोपाल सोनी,आशीष पचौरी की उपस्थिति में तीनों पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ये बड़ा झटका कांग्रेस शायद सहन नही कर पा रही है। यही कारण है की इस कटु सत्य को कांग्रेस स्वीकार नही कर पा रही है। कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सम्मानीय नईम नवाब ने एक बयान जारी कर कहा की भाजपा कह रही है कि जो तीन पूर्व पार्षद भाजपा में शामिल हुए वे कांग्रेस छोड़ कर आये है,झूठ है,वे कभी कांग्रेस में रहे ही नही है,वही नवाब साहब खुद अपने बयान में स्वीकार कर रहे है की डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ये तीनों जरूर कांग्रेस में सक्रिय दिखे। जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नईम नवाब के बयान पर आज सीहोर जिला भाजपा के प्रवक्ता सुशील संचेती ने तीखा हमला करते हुए नईम नवाब साहब से पूछा है की आपकी विज्ञप्ति में आपने ही स्वीकार किया है कि ये तीनो पूर्व पार्षद जो आज भाजपा परिवार के सदस्य है, डेढ़ साल कांग्रेस में नजर आये थे,सक्रिय रहे। नवाब साहब आपकी पार्टी के ही नेता इन तीनों को भोपाल ले गये, डेढ़ वर्षीय कार्यकाल के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से मिलवाया, भोपाल ले जा कर भोपाल में कांग्रेस के नेताओ से मिलवाया इनका कांग्रेस में स्वागत करवाया तब नईम नवाब साहब आप कहा थे। तब आप चुप क्यों थे। कांग्रेस में इनके शामिल होने पर इनका कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के दुपट्टे डाल कर इनका स्वागत करना क्या झूठ था। कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नईम नवाब ने अपने बयान में सीहोर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी निशाने पर ले कर उन पर एवं उनकी शानदार, जानदार, दमदार, खोजी, निष्पक्ष पत्रकारिता पर भी उंगली उठाई है,जिसकी भाजपा कटु शब्दो मे निंदा करती है। नईम नवाब जी शायद ये भूल गये है पत्रकार पत्रकार होता है वो किसी राजनीतिक दल का नही होता है। भाजपा के प्रवक्ता सुशील संचेती ने आज प्रेस को कुछ वे फोटो उपलब्ध कराई है जिसमें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सीहोर नपा के तीनों उक्त पूर्व पार्षद कांग्रेस के नेताओ,पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ,सहित प्रदेश एवं जिले के कई नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होने पर उनका कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाले दुपट्टे डाल कर स्वागत किया गया था।  


झरखेड़ा धाम में कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ भव्य शिव महापुराण रुद्राक्ष महोत्सव


sehore news
सीहोर। ग्राम झरखेड़ा मैं आज मंगलमय कलश यात्रा के साथ कालहरणी शिव महापुराण का उद्घोष हुआ जिसमें पूज्य क्रांतिकारी संत परम गौ भक्त कथा व्यास संत श्री पंडित मोहितरामजी पाठक ने भगवान भूत रावण शंकर की कथा शिव महापुराण की महिमा का वाचन किया। ग्राम के प्रमुख मोर्गो से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भोलेनाथ के परमभक्त भाजपा युपामोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने शिवपुराण को शिरोध्य किया। हजारों श्रद्धालुओं ग्रामवासियों ने पुष्पों की वर्षाकर कलश यात्रा में शामिल शिव भक्तों का स्वागत कर इतिहास रच दिया। पंडित मोहितरामजी पाठक ने कहा की शिव महापुराण में 24000 श्लोक हैं सात संहिता है यह सब स्वयं शिव का स्वरूप है शिव पुराण का एक भी श्लोक एक भी शब्द हमारे कानों में पहुंच जाता है तो मानव इस भवसागर से पार हो जाता है और उसके जीवन की सभी मनोकामनाएं भगवान बाबा विश्वनाथ पूणज़् कर देते हैं इसलिए मानव को हर क्षण शिव की कथा त्रिपुंड भस्म रुद्राक्ष धारण करना चाहिए शिव कथा शिवलोक को प्राप्त कराती है देवराज जैसे धमज़्हीन वेद मागज़् से वंचित ब्राह्मण भी शिव कथा के प्रभाव से शिवलोक को प्राप्त कर लेते हैं जब कथा पंडाल में गुरुदेव पंमोहितरामजी के मुखारविंद से काशी से यह गंगा आई भक्तो नहालो रे भजन गाया गया तो पूरा पंडाल झूम उठा सभी श्रोता गण माताजी ने बड़े आनंद से शिवपुराण की महिमा का श्रवण कर रहे थे शनिवार से नित्य भगवान शिव का अभिषेक 11000 रुद्राक्ष को सिद्ध किया जाएगा जिनका वितरण अवधि के अवसर पर झरखेड़ा धाम में होगा इसके पश्चात हवन पूजन व नित्य ठीक 12:00 बजे शिवपुराण की कथा प्रारंभ होगी कथा यजमान निवेदक भूपेंद्र पाटीदार अध्यक्ष युवा मोचाज़् सीहोर द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से शिव महापुराण की कथा में पधार कर भगवान शिव का आशीवाज़्द प्राप्त करने का आग्रह किया गया है आयोजन समिति ग्राम झरखेड़ा समस्त ग्रामवासीयों वें भी कलश यात्रा में पधारे सभी आसपास के क्षेत्र के श्रोता जनों को धन्यवाद दिया


पंचायत सचिव संगठन की अनोखी पहल, साथी के सेवानिवृत्त होने पर 51 हजार रुपये राशि एकत्रित कर दी


sehore news
सीहोर। शहर के गणेश मंदिर स्थित एक निजी गार्डन में पंचायत सचिव संगठन की एक अनोखी पहल सामने आई जब अपने साथी के सेवा निवृत्त होने पर सभी ने राशि एकत्रित कर उनके परिजनों को दी। इसके अलावा भव्य रूप से सम्मान समारोह व स्नेह भोज कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक सुदेश राय से सचिव संगठन ने सामूहिक मांग कर निवेदन किया कि हम मुख्यमंत्री के जिले के सचिव है हम चाहते है कि आप सीएम से निवेदन करें कि सचिवों का सचिवों का विभाग में संविलियन हो और नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणना कराए जिससे हमे पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके, विधायक श्री राय ने कहा कि सरकार से बात करके आपकी मांगो से अवगत कराएंगे कहा कि वह सरकार से बात कर पंचायत सचिव संगठनों के सेवा निवृत्त होने पर पेंशन आदि की उनकी जायज मांगों के समर्थन में पहल करेंगे। इस संबंध में जिला पंचायत संगठन की ओर से मौजूद संगठन के जिलाध्यक्ष महेश राठौर, ब्लाक अध्यक्ष लखन लाल गौर, राजकुमार नामदेव, ओमप्रकाश शर्मा, महेश जायसवाल, संजय शर्मा, विजय, धर्मेंद्र पाठक लखन ठाकुर, देवेंद्र, अनिल राजेन्द्र, अरविंद, घनश्याम गायत्री गौर भारत गौर आदि शामिल थे। पंचायत संगठन की ब्लाक अध्यक्ष श्री गौर ने कहा कि ग्राम बासिया जोकि ब्लाक की पहली ग्राम पंचायत है। जिनके सचिव करण सेन आज सेवा निवृत्त हुए है। इन्होंने प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है, लेकिन अब सेवा निवृत्त होने पर उनको पेंशन राशि शासन की ओर से नहीं मिलती है, हमारे ब्लाक के पहले सचिव है जिन्होंने लंबे समय तक सरकार की सेवा की है और रिटायरमेंट के बाद अब उन्होंने समाज की सेवा करने का निर्णय लिया है। हमारे साथी के सेवा निवृत्त होने पर हमारे द्वारा ब्लाक के सभी सचिवों की ओर से 51 हजार रुपए की राशि एकत्रित कर अर्पण की है। इसका कारण है। अंशदायी पेंशन का लाभ देने की घोषणा 2013 में हुई थी। अब तक जिले में इसका लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ है। जिसके कारण राशि एकत्रित सेवनिवृत्त होने पर सौंपी गई है।


कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान को मिल रही अपार सफलता


sehore news
सीहोर। घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत शनिवार को वार्ड क्रमांक 7 भोपाल नाका, मुरली रोड, मुरली ग्राम, अवधपुरी, आदि क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर बढ़ती मेहंगाई, बेरोजगार, पेट्रोल, डीजल के दाम, गैस की टंकी के बढ़ते दाम को लेकर संवाद स्थापित किया। वहीं क्षेत्र के प्रत्येक घर में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नाकामियों को गिनवाया। कांग्रेस सरकार की डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए जनता को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा एक रुपए प्रति यूनिट बिजली, शिक्षा कर्मियों की 66 हजार पदों पर नियुक्ति, शुद्ध के प्रति युद्ध, गौशालाओं के समुचित संचालन की व्यवस्था, को प्रमुखता से जनता के बीच रखा। इसके साथ ही महिलाओं से चर्चा कर उनके रसोई के बजट बच्चों की फीस, को लेकर चर्चा की। महिलाओं ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार की मात्रा शून्य है। इसको लेकर महिलाओं ने अपना रोष व्यक्त किया। इस बार परिवर्तन को लेकर अपना मतदान सुरक्षित करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम दयाल चौरसिया, कपिल उपाध्याय, पूर्व नपाअध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक राठौर, डॉ. अनीस खान, विनोद राठौर, घर-घर चलो अभियान के शहर प्रभारी निशांत वर्मा, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह दांगी, संतोष सिंह बैस, सेवादल प्रभारी, नरेंद्र खंगराले, मृदुलराज सिंह तोमर, भगत सिंह तोमर, तुलसी राठौर, कमलेश चांडक, अजय रैकवार, पंकज शर्मा, कृष्णकांत रिछारिया, नायब पठान आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।


श्री शिव मंत्र माला शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन उमड़ा आस्था का सैलाब

  • आगामी 28 फरवरी से भव्य रुद्राक्ष महोत्सव से पहले लगा क्षेत्र में कुंभ का मेला

sehore news
सीहोर। शिव पुराण के अनुसार शिव-शक्ति का संयोग ही परमात्मा है. शिव की जो पराशक्ति है उससे चित शक्ति प्रकट होती है. चित शक्ति से आनंद शक्ति का प्रादुर्भाव होता है, आनंद शक्ति से इच्छाशक्ति का उद्भव हुआ है। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव मंत्र माला शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहे। महापुराण के अंतिम दिन शिव परिवार की झांकी सजाई गई थी। इस मौके पर क्षेत्रवासियों से भागवत भूषण श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी 28 फरवरी से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण का श्रवण करें। चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव मंत्र माला शिव महापुराण कथा के सातवें दिवस भागवत भूषण प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मानव मन सृष्टि के कल्याण का संकल्प ज्योती बिंदु परमात्मा शिव से धारण किए हुए होता है। इस संकल्प का ज्ञान उसी के शरीर की बुद्धि के सीधे भाग पर जड़ा हुआ होता है। मन से बुद्धि तक की उन ऊर्जा धाराओं को जब मानव शरीर खोलता है और उन धाराओं में जब ऊर्जा का बहाव होना प्रारंंभ होता है तो ही उस के मन को अद्भुत संकल्प के ज्ञान का स्मरण होता है और मानव संकल्पित जीवन व्यापन करना प्रारंभ करता है, बुद्धि की इन उर्जा धाराओं में उर्जा के प्रवाह हेतु शिव संकल्पमस्तु के एक वैदिक मंत्र का मंथन मानव शरीर को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गुरु ही ज्ञान का पुंज है, गुरु मंत्र सभी सिद्धियों का मूल है। यदि व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं है तो वह ईश्वर के समीप नहीं पहुंच सकता है। भगवान राम और कृष्ण ने भी गुरु से मंत्र दीक्षा ली थी। गुरु दीक्षा और गुरु की शिक्षा व्यक्ति को मौत से भी बचाती है। मरना तो एक दिन सभी को है, परंतु गुरु दीक्षा लेकर गुरु शिक्षा पर चलने वाले अपनी अंतिम सांस तक भगवान और गुरु का जाप करता है।


मंदिर परिसर में चल रही तैयारियां

विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर आगामी 28 फरवरी से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मंदिर के आस-पास बड़ी संख्या में दुकानें लगी हुई है और श्रद्धालुओं का अभी से ही शहर की धर्मशालाओं और अन्य स्थानों पर आने का दौर भी शुरू हो गया है। 


नागेश्वरधाम चाणक्यपुरी में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने गाए मंगलगीत, माखन मिश्री के साथ मनाई गई खुशियां  

  • मातापिता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं, वृद्धों को छोडऩे वाले पुत्रों को उनके पुत्र भी वृद्धाश्रम में छोड़ देते है-पं रविशंकर तिवारी

sehore news
सीहोर। श्रीनागेश्वरधाम चाणक्यपुरी में शनिवार को हर्षोल्लास से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र पहनकर मंगलगीत गाए और माखन मिश्री के साथ खुशियां मनाई। भागवत भूषण पंडित रविशंकर तिवारी ने ऋषि शुक्राचार्य श्राप कथा सुनाते हुए मातापिता का महत्व युवापीढ़ी को बताया। उन्होने कहा की जन्म देने वाले माता पिता ेकी सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य नहीं है। वृद्धवस्था में माता पिता को बेसहारा छोडऩे वाले पुत्रों को उनके पुत्र भी वृद्धाश्रम में छोड़ देते है इस संकट से बचने के लिए माता पिता की सेवा करना हीं श्रेष्ठ है। श्रीनागेश्वरधाम चाणक्यपुरी में श्रीमद् भागवत कथा के साथ नवनिर्मित मंदिर में नागेश्वर महादेव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए महायज्ञ भी किया जा रहा है। यज्ञ आचार्य पंडित हरीशचंद्र तिवारी के सानिध्य में यजमानों के द्वारा विधि विधान से समस्त देवी देवताओं का पूजन कर यज्ञ किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा में नन्द बाबा अपने सिर पर टोकरी में जैसे हीं नन्ने कन्हैया को लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं में हर्ष का वातावरण निर्मित हो गया। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथीघोड़ा पालकी जय याशोदा लाल की सहित अन्य गीत गूंज उठे। पंडित श्री तिवारी के द्वारा भक्तों को वासुदेव की सातों संतानों का कंस के द्वारा वध और भगवान के जन्म से संबंधित सभी घटनाओं को प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कथा पंडाल में सीहेार विधायक सुदेश राय एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव ने पहुंचकर कथा श्रवण की। विधायक श्री राय ने पंडित श्री तिवारी का पुष्प मालओं से मंच पर सम्मान कर भागवत जी पर पुष्प माला अर्पित की। इंदौर से सीहेार पहुंचे बा्रहम्ण समाजजनों के द्वारा भी पं श्री तिवारी का सत्कार किया गया। भागवत भूषण पंडित श्री तिवारी ने विभिन्न कथा प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति से होने वाले लाभों को बताया और भगवान के प्रति भाव बढ़ाने दान पुण्य करने मंदिर जाने तीर्थाटन करने के लिए प्रेरित किया। 


रेत का  अवैध  उत्खनन तथा परिवहन करते  पॉकलेन एवं ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त


sehore news
जिले में रेत सहित अन्य अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर लगातार  कार्रवाई की जा रही है। राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में पार्वती नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पॉकलेन एवं ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किए गए है। ओवर लोड रेत परिवहन करते हुए 02 पॉकलेन एवं 16 ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर अहमदपुर थाने में खड़ा किया गया है।


आज से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान,  जिले में 01 लाख 98 हजार 92 बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की


राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत जिले में आज से सभी 0 से 05 साल तक के बच्चों को दो बूँद जिंदगी की पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान की शत- प्रतिशत सफलता के लिए कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि 27 फरवरी से 01 मार्च तक संचालित होने वाले पल्स पोलियो अभियान में एक लाख 98 हजार 92 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए 194 सुपरवाईजर्स की ड्यूटी अभियान में लगाई गई है तथा 36 मोबाईल टीम बनाई गई है। साथ ही 40 ट्रांजिट दलों के माध्यम से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने सूक्ष्म कार्ययोजना बनाई गई है। पल्स पोलियो की खुराक 1660 बूथों पर जीरो से 05 वर्ष आयु तक के बच्चों को पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान 3150 वैक्सीनेटर्स की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जीरो से 05 साल तक के बच्चों को आष्टा के 53 हजार 715, बुदनी 21 हजार 076, इछावर 22 हजार 929, श्यामपुर 48 हजार 324 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 20 हजार 368 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।


पीएमएस डाटा अपलोड एवं अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी


प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र, छात्राओं को अनुसूचित जनजाति पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल हेतु वर्ष 2021-22 में एमपीटीएएसएस के पीएमएस मॉड्यूल अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2021-22 पीएमएस डाटा अपलोड़ एवं एप्लाई करने की निर्धारित तिथि 31 जनवरी 2022 को बढ़ाकर अब 28 फरवरी 2022 (पीएमएस छात्रवृत्ति एवं आवास हेतु) तक निर्धारित की गई है। जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग में सम्पर्क किया जा सकता है।


डीएलएड एवं डीपीएसई पाठ्यक्रम के लिए आवेदन 10 मार्च तक


डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान सत्र 2022-23 हेतु नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन 10 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन मंडल की वेबसाइड पर उपलब्ध है। निर्धारित शुल्क सचिव, के नामें, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल परिसर में स्थित यूको बैंक, शाखा हबीबगंज में चालान अथवा आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से (खाता क्रमांक 02830100006001 आईएफसी नंबर यूसीबीए 0000283) जमा कर सकते हैं। शुल्क सहित आवेदन की प्रति 10 मार्च तक मंडल कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। शुल्क मंडल खाते में स्थानांतरित नहीं होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी। साथ ही संस्था द्वारा संबद्धता नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत आवेदन के संलग्न 100 रुपये के स्टाम्प पर नोटरी कराकर इस आशय का शपथ-पत्र प्रस्तुत करें कि संस्था एनसीटीई से सत्र 2022-2023 हेतु मान्यता प्राप्त है।


'आयुष क्योर' एप से घर बैठे पाए आयुष चिकित्सा का लाभ


मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जन सामान्य को आयुष स्वास्थ्य सेवा घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्य से यह टेलीमेडिसिन एप लॉन्च किया है। इस  "आयुष क्योर" एप  का उपयोग रोगी तथा चिकित्सक दोनों कर सकेंगे।  इसके द्वारा रोगी सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। "आयुष क्योर" एक एंड्रॉयड  आधारित  ऐप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी पसंद की आयुष चिकित्सा पद्धति (आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी) के विशेषज्ञ चिकित्सक  से अपनी सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। चुने गए चिकित्सक द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। आयुष  चिकित्सा पद्धति को  घर-घर तक पहुंचाने के लिए एवं जो रोगी  चिकित्सालय में  पहुंच पाने में असमर्थ है, उनके लिए यह सुविधा अच्छी साबित होगी।


लोक अदालत में बिजली प्रकरणों की मूल राशि पर 30 फीसदी तक छूट


आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की प्रभावी तैयारी की जा रही हैI लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों की सिविल दायित्व मूल राशि पर 30 फीसदी तक छूट दी जाएगी, ब्याज में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के तहत दर्ज बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में समझौता किया जाएगा। प्री लिटिगेशन के माध्यम से निराकरण के लिए निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवॉट तक के गैर घरेलू एवं 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी।


दर्ज रकबे, फसल एवं फसल की किस्म के आधार पर किया जाएगा पंजीयन


किसानों का पंजीयन गिरदावरी किसान एप में दर्ज रकबे, फसल एवं फसल की किस्म के आधार पर किया जाएगा। गिरदावरी किसान एप में दर्ज जानकारी से संतुष्ट न होने पर पंजीयन के पूर्व किसान को भूमि, बोई फसल एवं फसल की किस्म आदि में संशोधन के लिए गिरदावरी एप में दावा आपत्ति करना होगी। आपत्ति का निराकरण होने पर पंजीयन किया जा सकेगा। कृषक, अनुमोदित उपार्जन केन्द्रों की सूची MPONLINE/CSC लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे पर www.mpeuparjan.nic.in पर देख सकते हैं।


किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार नंबर से लिंक खाते में होगा


किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उपार्जन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे नवीन पंजीयन व्यवस्था में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाईल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखें। नवीन व्यवस्था अनुसार पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड प्रविष्ट कराने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई। अब किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान उनके आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में सीधे प्राप्त होगा। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जबकि भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा।


उद्यानिकी फसलों की बेहतर देखभाल आवश्यक


उद्यानिकी विभाग ने बताया है कि उद्यानिकी फसलों की कीट एवं बीमारियों के नियंत्रण के लिए कृषकों को थोड़ी सी सावधानी रख फसलों को बचाया जा सकता है। विभाग ने कृषकों को सुझाव दिया गया है कि कीट द्वारा पत्तियों तथा तना के विभिन्न अंगों का रस चूसना, कोमल पत्तियों तथा तनों को खाना, फूलों का रस चूसना, खाना एवं विकृत करना, फलों एवं तनों में छेद करना, पौधों की जड़ें काटना आदि होता है। कृषकों को सावधानियां बरतनी चाहिए। सब्जियों एवं फलों की रोक प्रतिरोधी किस्मों का प्रयोग करें, अंतरवर्तीय फसलों की खेती रोग प्रबंधन में कारगर है। भिंडी में पीला मोजेक रोग के नियंत्रण में लोविया लगाकर कर सकते हैं। सब्जी वर्गीय फसलों में बुवाई अथवा रोपाई में बदलाव मृदा व बीज जनित बीमारियों के नियंत्रण में कारगर है। ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई व नीम खली का प्रयोग करें। फफूंद जनित बीमारियों के प्रबंधन हेतु ट्राईकोडरमा, बिरिडी ट्राईकोडरमा, हरजिनयानम से बीज उपचार करें। जीवाणु जनित बीमारियों के बचाव हेतु स्यूडोमोनास का प्रयोग करें। वायरस जनित बीमारियों से बचाव हेतु रोग ग्रसित पौधों का उखाड़ कर जला देवें व रस चूसक कीटों के नियंत्रण हेतु अनसंशित कीट नाशक दवाओं का छिड़काव करें। पत्तियों, तनों व फलों पर लगने वाली बीमारियों के नियंत्रण हेतु जैविक फफूंद नाशक दवाओं में ट्राईकोडर्मा, बिरिडी अथवा स्यूडोमोनास का प्रयोग करें। रासायनिक दवाओं में कार्बेन्डाजिम, मेन्कोजेब, प्रोपिको नोजोल, ट्राइजोइक्लोजाल, कॉपर युक्त दवाओं का प्रयोग करें।


दर्ज रकबे, फसल एवं फसल की किस्म के आधार पर किया जाएगा पंजीयन


किसानों का पंजीयन गिरदावरी किसान एप में दर्ज रकबे, फसल एवं फसल की किस्म के आधार पर किया जाएगा। गिरदावरी किसान एप में दर्ज जानकारी से संतुष्ट न होने पर पंजीयन के पूर्व किसान को भूमि, बोई फसल एवं फसल की किस्म आदि में संशोधन के लिए गिरदावरी एप में दावा आपत्ति करना होगी। आपत्ति का निराकरण होने पर पंजीयन किया जा सकेगा। कृषक, अनुमोदित उपार्जन केन्द्रों की सूची MPONLINE/CSC लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे पर www.mpeuparjan.nic.in पर देख सकते हैं।


कोर्ट मोहर्रिर एवं थाने के कोर्ट मुंशियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


sehore news
लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के संचालक श्री अनवेष मंगलम के निर्देश पर लोक अभियोजन कार्यालय सीहोर में जिले के समस्त कोर्ट मोहर्रिर एवं थाने के कोर्ट मुंशियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी की उपस्थिति में संचालित की गई। कार्यशाला में कोर्ट मोहर्रिर एवं थाने के मुंशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कोर्ट मो‍हर्रिर एवं थाने के मुंशियो को आने वाली समस्याओं की जानकारी देने और न्यायालय से समन्वय स्थापित कर समाधान करने के लिए आवश्वस्त किया। एसपी श्री अवस्थी ने आरक्षक 284, राजेश राजपूत थाना श्यामपुर, कोर्ट मोहर्रिर गोपाल सिंह राजपूत, 649 आष्टा एवं कोर्ट मोहर्रिर श्रीमती सपना तिवारी 08 न्यायालय आष्टा, के अच्छे कार्य को देखते हुये उत्साहवर्धन के लिए नगद पुरूस्कार प्रदान किया एवं समस्त कोर्ट मो‍हर्रिर तथा थाने के मुंशियो को बैग प्रदान किये। एएसपी श्री समीर यादव ने समस्त कोर्ट मोहर्रिर एवं थाने के मुंशियों को शासन की मंशा अनुसार उत्कृष्ट कार्य करने के निर्देश दिए। जिला अभियोजन अधिकारी श्री दैवेन्द्र सिंह ठाकुर ने कोर्ट मोहर्रिर को कोर्ट में रखे जाने वाले रजिस्ट‍र के संधारण, डेली मेमो के संबंध में शासन के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। श्री नयन पाटिल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा समस्त कोर्ट मो‍हर्रिर को न्यायालय में फिंगर प्रिंट लेने की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।


गेहूँ उपार्जन के लिए किसान पंजीयन और उपार्जन प्रक्रिया में संशोधन


रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए किसान पंजीयन और उपार्जन प्रक्रिया में संशोधन करने के लिए ई-पोर्टल पर पंजीकृत किसानो के विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक रकबा वाले, 02 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले, सिकमी, बटाईदार किसान, अन्य के स्वामित्व भूमि वाले किसानों का रकबा, फसल एवं फसल की किस्म का सत्यापन किया जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एसके तिवारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को 30 जनवरी से 28 फरवरी 22 तक सत्यापन कराने के निर्देश दिए है।


स्व सहायता समूहो की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला


दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सामुदायिक भवन बुधनी में 27 स्वासह्यत समूहों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में समूहों को पंच सूत्र, पुस्तक संचालन, अजैविक को प्रारम्भ करने पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कार्यशाला में बुधनी नगरपालिका सीएमओ श्री सतीश मालवीय, सिटी मिशन मेनेजर श्री नितिन तिवारी उपस्थित थे।


पीले चावल देकर किया दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए आमंत्रित, बच्चों ने निकाली पोलियो अभियान जनजागृति रैली

  • सीहोर शहरी क्षेत्र में विधायक श्री सुदेश राय करेंगे अभियान का शुभारंभ

sehore news
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीले चावल देकर 0 से 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए आमंत्रित किया गया। रविवार 27 फरवरी से बूथ पर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी तथा 28 फरवरी एवं 01 मार्च 2022 को घर-घर पहुंचकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सीहोर शहरी क्षेत्र में विधायक श्री सुदेश राय जिला चिकित्सालय स्थित मातृ-शिशु स्वास्थ्य संस्थान में सुबह पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों का दो बूंद जिंदगी की पिलाकर करेंगे। अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला पंचायत सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला वन मण्डलाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर सहयोग करने के निर्देश दिए है। अभियान की सफलता के लिए सभी विकासखण्डों में 06 जोनल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बुदनी विकासखण्ड में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॅा. टीआर उईके, नसरूल्लागंज विकासखण्ड में डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, इछावर में जिला एपीडिमोलॉजिस्ट डॉ. रूचिरा उईके, आष्टा में जिला क्षय अधिकारी डॉ. जेडी कोरी, श्यामपुर में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, सीहोर शहरी क्षेत्र के लिए शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरा श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान से संबंधित समस्त नियंत्रण के जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा विकासखण्ड स्तर पर बीएमओ कार्यालय में विकासखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाए गए है।  


शासकीय उचित मूल्य दुकानों से शेष बची दाल, साबुत चना वितरण कराने के दिए निर्देश


 भारत सरकार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत दुकानों पर शेष बची दाल के वितरण के लिए निर्देश दिए गए थे। जिले में मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन से प्राप्त जानकारी अनुसार 1189.87 क्विंटल साबुत चना उपलब्ध है, जिसमें से आंगनबाड़ी केन्द्रों को 1031.35 क्विंटल एवं कल्याणकारी छात्रावास को 51.00 क्विंटल इस प्रकार कुल 1082.35 क्विंटल दुकानवार आवंटन प्रति हितग्राही एक किलोग्राम के मान से निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक को समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार चना एवं दाल 07 दिवस में प्रदाय कराने एवं प्रदाय की जानकारी कार्यालय (खाद्य) में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने साबुत चना, दाल का निःशुल्क वितरण आईसीडीएस के तहत संचालित आंगनबाड़ी, कल्याणकारी योजना अंतर्गत कल्याणकारी संस्थाओं एवं छात्रावासों में दर्ज हितग्राहियों को प्रति हितग्राही एक किलोग्राम के मान से निःशुल्क वितरण "प्रथम आओ प्रथम पाओ" के आधार पर माह 2022 के खाद्यान्न वितरण के साथ ही किये जाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने निर्देश दिए है कि आवंटित सावुत चना,दाल के वितरण का सत्यापन उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति एवं नोडल अधिकारी से अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने वितरण उपरांत दुकान स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति के सदस्य एवं नोडल अधिकारी के सत्यापन पश्चात वितरण रजिस्टर संबंधित सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय सीहोर में 30 अप्रैल 2022 तक अनिवार्य रूप से जमा कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं। समय सीमा में वितरण पंजी कार्यालय में जमा नहीं किये जाने की स्थिति में दुकान पर दाल का वितरण शून्य माना जाकर नियमानुसार कार्यवाही संपादित की जाएगी। कलेक्टर श्री ठाकुर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहकारिता विस्तार अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों एवं संबंधित विभाग प्रमुखों को अपने मैदानी अमले के साथ निःशुल्क वितरण की सतत् मॉनीटरिंग करने एवं वितरण वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों को हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।


राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2021-22 में प्रतिभागिता करेंगी कशिश दुबे


शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी कशिश दुबे का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2021-22 की वक्तृता विधा में भाग लेने के लिए हुआ है। कुमारी दुबे की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उर्मिला सलूजा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी| समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने कुमारी कशिश दुबे की आगे के स्तरों पर सफलता के लिए कामना की।


जिले में 26 फरवरी को 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले


जिले में 26 फरवरी को प्राप्त रिपोर्ट में 13 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 140 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: