विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 28 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 28 मार्च

आजाद क्लब विदिशा ने जीता विधायक कप


vidisha news
विदिशाः- विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को बाल विहार में क्वार्टर फाईनल, सेमीफाईनल  और फाईनल मुकाबलों का अयोजन हुआ। शाम 4 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता देर रात 10 बजे तक चतली रही। रविार को छुट्टी का दिन होने से शहर के खैल प्रेमियों ने बाल विहार पहुॅचकर कबड्डी खेल का आनंद लेते हुये खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। तीन दिन चले लींग मैंच और प्री क्वार्टर फाईनल मुकावलों को जीतते हुए आजाद क्लब, करैया हवेली, साकेत एम.जी.एम. विदिशा चेम्पियन अटारीखेजडा, बर्री, गुलाबगंज, शशांक भार्गव फेन्स क्लब एस.बी.एफएस के बीच क्वार्टर फाईनल मुकाबला हुआ, जिसमें आजाद क्लब, साकेत एम.जी.एम. बर्री और शशांक भार्गव फेन्स क्लब के बीच सेमीफाइनल का कडा मुकाबला हुआ। अंत में आजाद क्लब और शशांक भार्गव फेन्स क्लब के बीच फाईनल मुकाबला हुआ। आजाद क्लब विदिशा ने फाइनल मैच में शुरू मेें बढत बनाते हुए बडी आसानी से खिताब पर कब्जा कर लिया। वहीं वालिका वर्ग में अटारीखेजडा और विदिशा के बीच सेमीफाईनल हुआ और फाईनल मुकावला आजाद क्लब महिला और विदिशा के बीच हुआ, जिसमें आजाद क्लब विदिशा की वालिका टीम ने वालिका वर्गन की प्रतियोगिता जीती। मैचों के दौरान विधायक शशांक भाग्रव व कांग्रेस पदाधिकारी खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए पूरे समय खैल मैदान पर उपस्थित रहे। हर मैच के पूर्व विधायक भार्गव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाया। विधायक शशांक भार्गव, महेनद्र यादव, सुरेश मोतियानी, अजय कटारे, नरेन्द्र रघुवंशी, अजय दांतरे, जिनेश जैन, गौरव दांगी, दीपक कपूर, वैभव भारद्वाज, अमित सोनी, रामराज दांगी, आशीष महेश्वरी, विजयकांत, बृजेन्द्र वर्मा, नवीन कोठारी, संयोजन जैन आदि ने विजेता आजाद क्लब की टीम को 21 हजार रूपये की राशि, ट्राफी टीम के सभी खिलाणियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए। उप विजेता शशांक भार्गव फेन्स क्लब को नगद 11 हजार रूपये की राशि, ट्राफी मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। तृतीय स्थन बर्री व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली साकेत एम.जी.एम.की टीम को भी ट्राफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंन्ट का पुरूष्कार आजाद क्लब विदिशा के छोटू केवट को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2100 रूपये नगद व  मेडल प्रदान किया गया। बालिका वर्ग में आजाद क्लब बाल बालिका टीम प्रथम स्टेडियम विदिशा द्वितीय एवं अटारीखेजडा बलिका टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विधायक भाग्रव ने सभी टीमों को नगद पुरूष्कार राशि ट्राफी मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कबडडी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संबोधित करते हुये शशांक भार्गव ने कहा कि हीरा खदान में रहकर भी हीरा नहंी होता तब उसे तरास दिया जाता है तब वह हीरा बनता है। तब उसकी कीमत बढती है इस प्रकार खैल प्रतिभा को निखारने के लिए खैल आयोजन खैल आयोजन होते रहना चाहिए। विधायक कप के माध्यम से शहर के साथ साथ ग्रामीण खैल प्रतिभाओं को भी अवसर दिया गया, जिसमें सभी खिलाडियों ने बढ चढकर भाग लिया। विधायक भार्गव ने कहा कि अगले वर्ष और भी व्यापक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल विभाग की समन्वयक सपना शर्मा ने विधायक भार्गव खेल विभाग व स्कूलो के खैल रेफरी , टीम कोच व खिलाडियों का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर सुमित मोतियानी, दशन सक्सेना, प्रदीप वैध, निरंजनसिंह दांगी, कोमल जाटव, मुआज कामिल, हरिअेाम किरार, पर्वत गोड, अवधेश प्रतापसिंह, प्रहलाद गर्ग, सुमित पाल, मनोज कुशवाह, राजकुमार डीडोत, राहुल रघुवंशी, राहुल शर्मा, अनिकेत सेन सहित बडी संख्या में खैल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

            


कृषकबंधु साफ सुथरा अनाज लेकर उपार्जन केन्द्रों पर आएं


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के सभी कृषकों से अपील की है कि उपार्जन केन्द्रों पर अपनी फसल विक्रय हेतु लाने से पहले देख लें कि अनाज में किसी भी प्रकार की मिलावट तो नही है। कलेक्टर श्री भार्गव ने किसानो के नाम से जारी अपील में आग्रह किया है कि समर्थन मूल्य पर वहीं फसल क्रय की जाएगी जिसमें किसी भी प्रकार का मिलावट ना हो अर्थात अनाज पूर्णतः साफ सुथरा हो। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर होने वाली विभिन्न प्रकार की दिक्कतों से बचने के लिए सभी कृषकबंधु उपार्जन के लिए जारी गाइड लाइन अनुसार अनाज में किसी भी प्रकार की मिलावट ना हो को ही विक्रय केन्द्र पर लाए ताकि सर्वेयर दलों के सदस्यों द्वारा अमानक स्तर अर्थात नॉन एफएक्यू होने से बच सकें। कलेक्टर श्री भार्गव ने किसानों से कहा है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य चार अपै्रल से शुरू होगा जो 16 मई तक जारी रहेगा। जिले में कुल 230 उपार्जन केन्द्रों पर गेंहू समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा। जबकि चना, मसूर का उपार्जन कार्य जिले के 72 उपार्जन केन्द्रों पर जारी है।


रोजगार मेला अब 30 को


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलो में एक साथ स्व-रोजगार, रोजगार दिवस का आयोजन अब 30 मार्च को किया गया है कि जानकारी उन्होंने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान दी। कलेक्टर श्री भार्गव ने पूर्व के सम्पन्न दो रोजगार मेलो को ध्यानगत रखते हुए जो कमियां परलिक्षित हुई है वे इस आयोजन में ना हो का विशेष ध्यान रखने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए है। इस दौरान बतलाया गया कि सात निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदो के लिए युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं से विभिन्न विभागों के द्वारा मौके पर हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में 30 मार्च को आयोजित होने वाले स्व-रोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस आयोजन का सुव्यवस्थित रूप से संपादन हो इसके लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी है। संपूर्ण रोजगार मेले के जिले जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी तथा सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा मंच की व्यवस्था, स्टॉल निर्माण, माईक एवं लाईट, रोजगार कंपनियों को आमंत्रित करने, आफर लेटर वितरण, बैंकिग संस्थाओं के स्टॉल लगवाना, स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण के अलावा अन्य कार्यो के लिए भी पृथक-पृथक नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।


हर घर जल ग्राम की नल-जल योजना कार्यक्रम 30 को


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 30 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित हर घर जल ग्राम की नल-जल योजना का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम बुरहानपुर में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जल मिशन के अंतर्गत जिले में स्थापित ‘‘हर घर जल ग्राम’’  की नल योजना लोकार्पण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी समीक्षा सोमवार को लंबित आवेदनों की बैठक में की है। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आयोजन के परिपेक्ष्य में दिशा निर्देशो का पालन अक्षरशः कराया जाना सुनिश्चित हो। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया गया कि विदिशा जिले में दस योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा उपरोक्त योजनाएं 472.03 लाख की लागत से पूर्ण कराई गई है। योजनाओं से 2419 परिवार लाभांवित होंगे। जिन ग्रामों की नल-जल योजनाओं का लोकार्पण 30 मार्च बुधवार को किया जाएगा उनमें सिरोंज विकासखण्ड की बरखेडाताल, किशनपुरा, बामौरीहोज, लटेरी विकासखण्ड में सतपाडा, बसीलगढ़,  कुरवाई में रूसिया, शमशाबाद में कागपुर, ग्यारसपुर में सिमरहार तथा विदिशा विकासखण्ड में सांकलखेडाखुर्द एवं सुनपुरा शामिल है।


रूपरेखा -

नलजल योजना के स्त्रोत अथवा ग्राम के किसी सिद्ध, ख्याति प्राप्त, धार्मिक स्थान से कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी जो ग्राम का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। कलश यात्रा में महिलाएं एक ही रंग ही साड़ी या स्थानीय वेश-भूषा में होंगी। कलश यात्रा के दौरान ढोल नगाडे़, म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। कलश यात्रा के प्रारंभ स्थल से यात्रा की रवानगी तथा गंतव्य पर पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। इसी प्रकार की ग्राम के अन्य भ्रमणीक स्थलों पर कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा। चयनित ग्राम में स्थानीय ग्रामवासी शामिल हो। इस हेतु विधिवत उन्हें आमंत्रित किया जाएगा।


जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम सुनपुरा में विदिशा जिले में 14956 हितग्राहियों को 29 मार्च को दिलायेंगे गृह प्रवेश


प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गृह प्रवेश का जिला स्तरीय कार्यक्रम विदिशा विकासखण्ड के ग्राम सुनपुरा में 29 मार्च की प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया गया है। गौरतलब हो कि  प्रधानमंत्री की उपस्थिति में गूगल मीट के माध्यम से 29 मार्च कों विदिशा जिले के 14 हजार 956 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। 


कलेक्टर की पहल पर सिरोंज को मिली डिजीटल एक्सरे मशीन


राजीव गांधी जन चिकित्सालय सिरोंज में भ्रमण के दौरान कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया कि यहां एक्सरे मशीन नही होने के कारण मरीजों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें एक्सरे कराने के लिए विदिशा या बासौदा जाना पड़ता है। कलेक्टर श्री भार्गव ने उद्योगपतियों से डिजीटल एक्सरे मशीन दान में दिलाए जाने की अपील की गई थी। कलेक्टर की अपील पर मंडीदीप में संचालित वर्धमान कंपनी के द्वारा लगभग 42 लाख की लागत से आधुनिक डिजीटल मशीन सिरोंज के लिए प्रदाय की गई है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कंपनी के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए प्रदाय की गई डिजीटल एक्सरे मशीन को शीघ्र स्थापित कराने के निर्देश सिरोंज के बीएमओ को दिए है ताकि आवश्यक मरीजों को एक्सरे कराने के लिए अब भटकना ना पडें़। 


लंबित आवेदनों की समीक्षा


कलेक्टर श्री उमाश्ांकर भार्गव ने सोमवार को जिले के विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने खासकर सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का निराकरण युद्धगति से ना करने के फलस्वरूप असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि समय पर आवेदनों का निराकरण करने से हम संबंधित आवेदक की समस्या का निदान तो करते ही है साथ ही साथ प्रदेश स्तरीय जिलो की जारी होने वाली ग्रेडिंग सूची में जिले के ग्राफ को बढ़ाने में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करते है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत फरवरी माह में प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ सौ दिवस के लंबित आवेदनों का निराकरण करने पर जिले की रैकिंग व विभागों की रैकिंग में सुधार परलिक्षित होगा। उन्होंने पिछले माह बॉटम फाईव में शामिल होने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों की गंभीरता को समझें अन्यथा अब कार्यवाही के लिए स्वंय दोषी होंगे। कलेक्टर श्री भार्गव को स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, कृषि, सहकारिता के अलावा अन्य विभागों में लंबित आवेदनों पर निराकरण के संबंध में की गई पहल से अवगत कराया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, सहायक कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अनुभा जैन, श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें। 


एसडीएम की टीएल बैठक में खण्ड स्तरीय अधिकारी शामिल हो


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाश्ांकर भार्गव ने खण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लंबित आवेदनों की समीक्षा की। वहीं आगामी एक सप्ताह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के परिपेक्ष्य में किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि समस्त एसडीएम सोमवार को टीएल बैठक आयोजित करें इस बैठक में समस्त विभागों के अनुविभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल हो। ऐसे अधिकारी जो शामिल नहीं होते है कि सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त एसडीएमों को दिए गए है ताकि अनुपस्थित खण्ड स्तरीय अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा सकें। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि खण्ड स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार को 12.30 बजे से आयोजित की जाएगी। अतः अनुविभागीय स्तरीय व्हीसी कक्ष में एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी अनिवार्यतः अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त एसडीएम व जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए है कि पानी की बडे़-बडे़ टेंकरों के पीछे डीजल पंप स्थापित कराया जाए यदि कहीं नरवाई में आग लगने की घटना होती है तो अविलम्ब इन टेंकरों के माध्यम से पाईपों में फुव्वारा लगाकर आग बुझाने का कार्य किया जा सकें। उन्होंने ऐसी ग्राम पंचायत जिनकी आबादी पांच से छह हजार है उन ग्राम पंचायतों में इस प्रकार की व्यवस्था अनिवार्य रूप से क्रियान्वित की जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को समय पर नाश्ता, भोजन प्रदाय हो रहा है कि नहीं की जांच पड़ताल करने के निर्देश एसडीएमों को दिए है। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ एवं सुपरवाईजर अपने-अपने कार्यो पर उपस्थित हुए है अतः प्रत्येक सीडीपीओ अपने क्षेत्र के एसडीएम से जीवंत सम्पर्क बनाकर आंगनबाडी के माध्यम से प्रदाय सेवाओं की अद्यतन जानकारियां हर रोज प्रस्तुत करें। उन्होंने एसडीएमों से सांय पांच बजे तक हर रोज की रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरांत एकजाई रिपोर्ट से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त एसडीएमों से कहा कि वे कृषि उपज मंडियो के भारसाधक अधिकारी भी है अतः उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाएं निर्मित ना हो इसके लिए समस्त एसडीएम अपने-अपने मंडी कार्यक्षेत्रों के व्यापारियों व हम्मालों की पृथक-पृथक बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री भार्गव ने चना उपार्जन कार्य हेतु नियुक्त सर्वेदलो की उपस्थिति की भी जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों पर कृषि विभाग के ग्राम, जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से तैनात किए जाएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने व्हीसी समीक्षा के दौरान स्थानीय एसडीएम, जनपद सीईओ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों की समस्याओं से भी अवगत हुए है। उनके द्वारा जनहितैषी समस्याओं के निदान हेतु विभागों के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है जिसके अनुसार बासौदा के गमाखर में दस दिवस के भीतर पेयजल आपूर्ति की समुचित समस्याओं का समाधान करने, इसी प्रकार बासौदा में बिजली आपूर्ति के कारण बंद सातो नलजल योजनाओं का शीघ्रतिशीघ्र संचालित कराने के निर्देश ऊर्जा विभाग के अधिकारी को दिए है। इसी प्रकार ग्यारसपुर एसडीएम ने बीएमओ व बीआरसी लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत दर्ज कराई है उपरोक्त दोनो अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। नटेरन जनपद सीईओ को 15वें वित्त आयोग की समुचित राशि का उपयोग निर्धारित कार्यो के क्रियान्वयन पर व्यय कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। कुरवाई एसडीएम ने भी पीएचई के एसडीओ मुख्यालय पर नहीं रहने तथा टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने से अवगत कराया है। उपरोक्त के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं इसी प्रकार विदिशा एसडीएम ने बालाबरखेडा में डॉ लगातार अनुपस्थित रहने से  अवगत कराया है उपरोक्त प्रकरण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। शहरी क्षेत्र में नवीन 32 नवीन आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण कार्य हेतु ऐजेन्सी परिवर्तित की गई है जिसके अनुसार अब उपरोक्त कार्य आरईएस के द्वारा संपादित कराया जाएगा। पूर्व मेंं यह कार्य पीआईयू को सौंपा गया था। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 78 नवीन आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कार्य कराया जाना है उक्त कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को निर्माण ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने सौराई रैंक पाइंट से ट्रको का आवागमन निर्विध्न रूप से संपन्न हो इसके लिए सड़को की मरम्मत व नवीन लिंक सड़क के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रबंधक को दिए गए है। इसी प्रकार जिले के समस्त पुल-पुलियों पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रेडियम लगाए जाने के निर्देश संबंधित निर्माण ऐजेन्सी के विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने खण्ड स्तरीय व्हीसी में 29 मार्च को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश आयोजन के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशो की विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक से सम्पर्क कर यह जानकारी प्राप्त करें कि विधायक जी खण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले किस विकासखण्ड के कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाह रहे है। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता कौन करेंगे की सूची जारी की जा चुकी है। 

सफलता की कहानी : प्रधानमंत्री आवास योजना ने पक्के मकान का सपना किया साकार


विदिशा जिले की कुरवाई विकासखंड के ग्राम जरगुवा के रहने वाले श्री विनोद कुशवाहा का पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने पूरा किया है और अब वह एक खुशहाल जीवन अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। विनोद कुशवाहा बताते हैं कि पहले उनका कच्चा मकान था खपरैल वाले मकान में बारिश के समय काफी परेशानी होती थी। पन्नी ढककर बारिश के मौसम में पानी से बचाव करते थे। वह कई वर्षों से कच्चे झोपड़ी नुमा मकान में रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे थे, कच्चे मकान में सांप, बिच्छू व अन्य जहरीले जीवों का डर बना रहता था, ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभ मिला और उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया। श्री विनोद बताते हैं कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। जिससे उनकी जिंदगी आसान हो गई है। पक्का मकान बन जाने से समाज में उनका सम्मान भी बढ़ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। 


सफलता की कहानी... : गरीबों के सपनों को साकार करने में मददगार साबित हुई प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)-


vidisha news
गरीबों का सपना होता है कि उनका स्वयं का पक्का मकान हो और वह खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें, उनके जीवन में रोजी, रोटी के साथ पक्का मकान ही उनके जीवन में सबसे ज्यादा महत्व रखता है। गरीबों का सपना पूरा करने के लिए ही आवास योजना शुरू की गई थी। ताकि वे अपने खुद के पक्के मकान में रह सकें और कच्चे मकान की धूल माटी से निजात पा सकें। विदिशा जिले के कई ग्रामों में आवास योजना से आमजन लाभान्वित हो चुके हैं। ग्राम जुन्हैयाखेड़ी में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे श्री दुर्जन बताते हैं कि स्वप्न में भी कभी यह विचार नहीं आया था कि वे कभी स्वयं का पक्के मकान का निर्माण कराकर खुशी-खुशी रहेंगे। लेकिन ऐसा कर दिखाया है प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने। इस योजना में विदिशा जिले के अनेक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं, उन्हीं में से एक हितग्राही की दुर्जन की जुबानी ही सफलता की कहानी बयां कर रही है। श्री दुर्जन बताते हैं कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे पक्के मकान का निर्माण इतने शीघ्र हो सकेगा। उन्होंने अपने पक्के मकान के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। श्री दुर्जन बताते हैं कि गरीबों को पक्के मकान के निर्माण में पीएम आवास योजना ग्रामीण काफी मददगार साबित हुई है। 

सफलता की कहानी : त्यौहारों पर मिट्टी करने की परेशानी हुई दूर-हितग्राही, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मकान बन जाने से खुश है श्री भुजबल का परिवार


vidisha news
कुरवाई विकासखंड के ग्राम जरगुवा के हितग्राही श्री भुजबल राठौर का परिवार अब काफी प्रसन्न है श्री भुजबल और उनका परिवार वर्षों से कच्चे घर में निवास करता था। मिट्टी के बने हुए घरों को सजाने संवारने हेतु तीज-त्यौहारों पर मिट्टी करने के साथ-साथ लीपापोती का कार्य किया जाता था। जो काफी परेशानी भरा होता था। परंतु अब इस समस्या से उनके परिवार को निजात मिल गई है। उनके घर की बुजुर्ग महिला बताती है कि वह वर्षों से अपने कच्चे घर को संवारने व उसे गिरने से बचाने के लिए वर्ष में तीन-चार बार गोबर से लीपापोती करने के साथ-साथ मिट्टी भी करती थी। जिसमें उन्हें काफी परेशानी होती थी और हाथ पैर छिल जाते थे। लेकिन उनकी इस समस्या को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हल कर दिखाया है और अब वह और उनका परिवार एक पक्के और सुरक्षित घर में निवास कर रहे हैं उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। 

सफलता की कहानी : प्रधानमंत्री आवासयोजना का लाभ लेकर बना पक्का मकान, अब ठंड, बरसात में तूफान सिंह का परिवार रहेगा सुरक्षित


vidisha news
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्का मकान मिल जाने से काफी खुश हैं सिरोंज विकासखंड के ग्राम शालरी के श्री तूफान सिंह। वे बचपन से ही कच्चे मकान में रह रहे थे। कच्चे घर में जगह कम पड़ती थी और ठंड, बरसात के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी से अवगत कराया गया। इस जानकारी को प्राप्त कर हितग्राही  खुशी से उछल पड़ा वह भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने चल पड़े और उन्होंने योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किया और कुछ ही दिनों पश्चात उनके आवास निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई और आज उनका मकान पक्का बनकर तैयार हो गया है वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित योजना के सहयोग से उनके पक्के मकान के निर्माण का रास्ता मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री जी गूगल मीट के माध्यम से गृह प्रवेश करायेंगे। 

दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में मृतकों के निकटतम परिजनों को 15-15 हजार रूपए आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि पठारी तहसील में ग्राम बरखेडा के आकाश की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक के पिता श्री महेश को 15 हजार रूपए की इसी प्रकार त्योंदा तहसील में ग्राम हमीदपुर के संस्कार लोधी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने पर मृतक के पिता श्री रजनीश लोधी को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।


कलेक्टर ने प्रशंसा पत्र सौंपा


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने पानी में डूबती महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के सराहनीय व साहसिकपूर्ण कार्य संपादित करने वाले होमगार्ड सैनिक श्री राजेश सूर्यवंशी को प्रशंसा पत्र सौंपकर सम्मानित किया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान होमगार्ड सैनिक के उत्कृष्ट कार्यो पर उन्हें सम्मानित ही नहीं किया बल्कि उनका हौंसला अफजाई भी किया है। कलेक्टर के द्वारा जारी प्रशंसा पत्र में उल्लेख है कि गौ-शाला के समीप बंगला घाट पर महिलाओं के कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रानू सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी विट्ठल नगर विदिशा गहरे पानी में गिरने के कारण पानी में डूबने की घटना घटित हुई इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने कार्यरत होमगार्ड सैनिक 02 राजेश सूर्यवंशी द्वारा तत्काल घाट में कूदकर गहरे पानी में डूबती महिला को बचाया गया है। महिला की जान बचाने में किए गए सराहनीय एवं साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके इस कार्य को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड श्री महेश हिनोतिया के अलावा कंपनी कमाण्डर श्री एसडी पिल्लई, एएसआई श्री एलएन विश्वकर्मा मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: