अखिलेश और आज़म में साँसद से दिया इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

अखिलेश और आज़म में साँसद से दिया इस्तीफा

akhilesh-azam-resigned-from-mp
नयी दिल्ली, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान ने आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अखिलेश और आजम दोनों हालिया चुनाव में विधायक चुने गए हैं। माना जा रहा कि अब दोनों सपा नेता यूपी की राजनीति पर अपना पूरा ध्यान फोकस करना चाहते हैं। विधानसभा चुनाव में अखिलेश करहल से तो आजम खान रामपुर सीट से विधायक बने हैं। मंगलवार की दोपहर अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा। उनके साथ पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश और आजम क्रमश: आजमगढ़ तथा रामपुर संसदीय सीट से सांसद बने थे। इसके चलते दोनों पर यूपी से दूरी बनाने का आरोप कार्यकर्ता के साथ ही विरोधी भी लगते रहे। शायद अब अखिलेश ने अपनी रणनीति बदलते हुए दिल्ली की राजनीति करने की बजाय यूपी की राजनीति पर ही फोकस करना मुनासिब समझा हो। दूसरी तरफ रामपुर और आजमगढ़ सपा के लिए चुनावों के लिहाज से सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। अखिलेश को विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर जीत का पूरा भरोसा है। साथ ही वे यूपी में रहकर अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटना चाह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: