प्रतापगढ़ : सम्प्रेषण गृह प्रतापगढ़ का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 29 मार्च 2022

प्रतापगढ़ : सम्प्रेषण गृह प्रतापगढ़ का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

child-care-home-inspaction-pratapgadh
प्रतापगढ़/29 मार्च, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना में प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने स्थानीय बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं किशोर गृह लोहारिया का निरीक्षण किया। रालसा के निर्देशानुसार आज दिनांक 29.03.2022 को सम्प्रेषण गृह, किशोर गृह एवं शिशु गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी श्री महिपाल टेलर द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में 04 विधि से संघर्षरत बालकों को बाल सम्प्रेषण गृह में रखा गया है। वर्तमान में 10 उपेक्षित बालक बाल गृृह में रह रहे हैं जिनमें से 09 उपेक्षित बालकों का विद्यालय जाना जाहिर किया गया व 01 उपेक्षित बालक उपस्थित पाया गया व शिशु गृह में कोई बालक नहीं पाया गया।  उपस्थित बालकों को उनके अधिकारों के संबंध में बताया गया एवं जे.जे. एक्ट के प्रावधानों से अवगत करवाया गया। वक्त निरीक्षण 2 बच्चे जे.जे. बोर्ड के बैठक कक्ष में सफेद रंग करते हुए पाए गए। गृह प्रभारी को हिदायत दी गई कि वे इस प्रकार बच्चों से काम नहीं ले सकते। जिला कलक्टर प्रतापगढ़ को इस संबंध में लिखा जा रहा है, वे यह सुनिश्चित करें के इस प्रकार किशोर गृह में बालकों से काम नहीं लिया जाए। किशोर गृह में कोई बच्चा बीमार नहीं बताया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गए।    

कोई टिप्पणी नहीं: