प्रतापगढ़ : प्राधिकरण सचिव द्वारा किया तपस मानसिक विमंदित गृह का दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 29 मार्च 2022

प्रतापगढ़ : प्राधिकरण सचिव द्वारा किया तपस मानसिक विमंदित गृह का दौरा

mental-health-center-visit-pratapgadh
प्रतापगढ़/29 मार्च, प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा स्थानीय नई आबादी स्थित तपस पुनर्वास केन्द्र एवं मानसिक विमंदित संस्थान पर विजिट की गई। दौराने निरीक्षण  प्राधिकरण सचिव ने उपस्थित स्टॉफ को निर्देश दिया गया कि बच्चों को अपने परिवार या निकटस्थ रिश्तेदार के परीवार में स्थापित करवाया जा सके। बच्चों के खाने-पीने, की सुविधा व आश्रय स्थल की साफ सफाई  को देखा गया। बच्चों के सर्वोत्तम कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सीवरेज का गंदा पानी तपस गृह के अंदर आना पाया गया। जिससे गृह मंे बदबूदार वातावरण व मच्छरों की अधिकता होना पाया गया, जो बच्यों के स्वास्थ्य को विपरित रूप से प्रभावित कर रहा है। इस संबंध में अविलंब उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर परिषद प्रतापगढ़ को भी इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ ़द्वारा भी लिखा जा रहा है। अगर नगर परिषद उक्त गंदे पानी की सीवरेज को सही नहीं करती है तो बाल संरक्षण आयोग को अग्रीम कार्यवाही के लिये लिखा जावेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: