बिहार : मिथिभोज पर मिथिला गौरव प्रतीक 'कंदर्पी' वृत चित्र जल्द होगा रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 मार्च 2022

बिहार : मिथिभोज पर मिथिला गौरव प्रतीक 'कंदर्पी' वृत चित्र जल्द होगा रिलीज

documentry-on-mithibhoj
समस्तीपुर : दसौत स्थित शिवाय प्रोडक्शन में आज युवा फ़िल्म निर्देशक सुमित सुमन पहुंचे जहां उनकी मिथिला से जुड़े मिथिला गौरव प्रतीक 'कंदर्पी' डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का एडिटिंग का काम जोड़ शोर से चल रहा है। निर्देशक ने डॉक्यूमेंट्री के संबंध में बताते हुए संवादाताओं से कहा कि ये डॉक्यूमेंट्री मिथिला के पूर्व के इतिहास को दिखाता है। जिसमें 1753 ई. में दरभंगा महाराज नरेंद्र सिंह और अलीवर्दी खां के सेना के बीच कमला नदी के कंदर्पी नामक जगह पर भीषण युद्ध हुआ था और मिथिला को विजयश्री प्राप्त हुआ था। इस डॉक्यूमेंट्री के निर्माता सेवानिवृत्त अपर सचिव डॉ. रंगनाथ दिवाकर ने फ़िल्म से जुड़े कई पहलू को खोलते हुए कहा कि कंदर्पी घाट और वहां अवस्थित मिथिला विजय स्तम्भ से मेरा दिल से जुड़ाव रहा है। हमारी कोशिश है इस ऐतिहासिक इतिहास को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगें। जिससे हमरा मिथिला समाज अपने शौर्य को भी जानें। एडिटर सह शिवाय प्रोडक्शन के निर्माता एन मंडल ने फ़िल्म के बारे में कहा कि "मैथिली में ऐसे ही धरोहरों और विभूतियों पर काम होना बहुत जरूरी है जिससे हमारे समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। फ़िल्म निर्माण प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माण कंपनी शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा है। आगे डॉक्यूमेंट्री के रिलीजिंग के बारे में बताते हुए फ़िल्म निर्देशक सुमित सुमन ने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री को "मिथिभोज" चैनल पर 24 अप्रैल को एक समारोह के दौरान रिलीज किया जाएगा जिसे हम सभी मिथिभोज चैनल पर मिथिला गौरव प्रतीक कंदर्पी के नाम सर्च कर देखा जा सकता है। एडीटिंग टेबल पर फ़िल्म निर्देशक सुमित सुमन, निर्माता सेवानिवृत्त अपर सचिव डॉ. रंगनाथ दिवाकर सेवानिवृत्त अपर सचिव श्यामानंद चौधरी के साथ एडिटर निर्देशक एन मंडल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: