मधुबनी : जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर कभी भी शुरू होगा परिचालन : DRM - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 26 मार्च 2022

मधुबनी : जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर कभी भी शुरू होगा परिचालन : DRM

  • जयनगर-वर्दीवास रेलखंड का किया निरीक्षण

jaynagar-janakpur-railway-ready-to-run
जयनगर/मधुबनी, निरीक्षण को लेकर जयनगर पहुंचे डीआरएम ने स्पेशल सैलून से ही जयनगर-जनकपुर रेलखंड का दौरा कर जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन का निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस माैके पर सीनियर डीईएम रवि कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मालिक, इरकॉन के जीएम रवि सहाय, सीडब्लूसी राम कुमार राय, आपीएफ प्रभारी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। समस्तीपुर डीआरएम ने कहा जयनगर-जनकपुर (नेपाल) रेलखंड पर रेल सेवा बहाल करने को लेकर नेपाल सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। नेपाल सरकार द्वारा हरी झंडी मिलते ही दोनो देशो के बीच रेल परिचालन शुरू हो जायगी। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण को लेकर डीआरएम आरके जैन अपने स्पेशल सैलून से जयनगर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारो से बात कर सैलून में सवार होकर नवनिर्मित जयनगर जनकपुर रेलखंड के निरीक्षण को रवाना हो गये। बातचीत के दौरान उन्होंने पत्रकारो से कहा कि जयनगर-जनकपुर रेलखंड बन कर तैयार है। ट्रायल रन के बाद ड्राई रन भी सफलतापूर्वक की जा चुकी है। अब इंतजार है नेपाल सरकार की रेल परिचालन को लेकर हरी झंडी की। ट्रेन परिचालन शुरू होने की संभावित तिथि के सवाल पर उन्होंने दो देशो के मामले के हवाले देते हुये कुछ भी बताने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन यात्री सुविधा को लेकर कटिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: