मधुबनी : शहीद-ए- आज़म भगत सिंह ,राजगुरू एवं सुकदेव का श्रद्धांजलि सभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 23 मार्च 2022

मधुबनी : शहीद-ए- आज़म भगत सिंह ,राजगुरू एवं सुकदेव का श्रद्धांजलि सभा

cpi-madhubani-tribute-bhagat-singh
मधुबनी, 23 मार्च 2022, सीपीआई कार्यालय भोगेंद झा भवन , मधुबनी में ए आई वाई एफ एवं ए आई एस एफ , मधुबनी इकाई द्वारा शहीद-ए- आज़म भगत सिंह ,राजगुरू एवं सुकदेव का 91 वें  श्रद्धांजलि सह संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया । ए आई वाई एफ के जिला सचिव संतोष कुमार झा के अध्यक्षता में श्रधांजलि देते हुए संगठन के पूर्व राज्य महासचिव कृपानंद आजाद ने कहा 23 वर्ष की अवस्था मे अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को आज की राजनीतिक सामाजिक परिस्थितियों में समझना और उसे अमल में लाना छात्रों एवं नौजवानों के लिए आवश्यक हो गया है । सेंट्रल असेंबली में अहिंसात्मक इरादे से बम फेंकने की सजा फांसी हुई थी । उस  समय भी उनलोगों का मकसद  पूंजीपतियों के द्वारा मजदूरों के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करना था । देश के आजादी , जातीय एवं छुआछूत प्रथा के समाप्ति , शोषण अत्याचार एवं गुलामी मानसिकता के खिलाफ मार्क्सवादी विचारधारा से क्रांतिकारी आंदोलन में कूद पड़े थे । वे लोग अंग्रेजी हुकूमत से माफी मंगने के पेशकश को कठोरता से ठुकरा दिए ।  जिला सचिव संतोष झा ने कहा आज मधुबनी  भगत सिंह कर विचारधारा को आगे बढ़ने के लिए छात्रों -नौजवानों को एकत्रित होने पड़ेगा । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नौजवान संघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष मनोज मिश्रा , लक्ष्मण चौधरी , मिथिलेश झा , शौकत , महताब, सहित कई लोग भाग लिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: