मुजफ्फरपुर : विकास रंजन के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर जिला सीनियर टीम घोषित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 23 मार्च 2022

मुजफ्फरपुर : विकास रंजन के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर जिला सीनियर टीम घोषित

muzaffarpur-hyman-team-announce
मुजफ्फरपुर, बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन  ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। विकाश रंजन के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम की घोषणा की गई है टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को शिवहर के विरुद्ध खेलेगी।

घोषित टीम इस प्रकार है:

विकाश रंजन (कैप्टन)

पवन कुमार

चिरंजीवी

अतुल प्रियंकर

दनिसाल निजाम

सरफराज अशरफ

आदित्य कुमार

भारत कुमार

शुभम कुमार

ठाकुर देवाशीष

विशाल राज

वाचस्पति

राहुल किशोर

रणधीर दुबे

आतिफ

नमन पराशर

कोई टिप्पणी नहीं: