नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सुप्रीमों और दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के हमले को सीधे लोकतंत्र पर चोट बताते हुए आप नेता और दिल्ली ओ बी सी कमीशन के कोऑर्डिनेटर कमल किशोर ने इस हमले की घोर निंदा की है। कमल किशोर ने कहा कि राजधानी दिल्ली के भीतर मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार के अधीन दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के कार्यकर्त्ता हमलावर होकर बूम बेरियर,सी सी टीवी और अन्य तोड़फोड़ करके आराम से चले गए और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनाकर तमाशा देखती रही यह दरअसल भाजपा की पंजाब में आम आदमी से मिली करारी हार की बौखलाहट है। आप नेता कमल किशोर ने कारण बताते हुए कहा, पंजाब की हार के बाद अब निगमों के चुनावों को अपनी संभावित करारी हार को देखते हुए तीनों निगमों को एक करने के नाम पर चुनाव टाल दिए गए और चुनाव आयोग भी केंद्र सरकार के दवाब में काम करता नज़र आया। आज मुख्यमंत्री के घर पर हमला हुआ है कल नफ़रत के बोल भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के मुँह से निकले थे उसकी के उकसावे में मुख्यमंत्री के घर पर हमला हुआ है। कमल किशोर ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी भी की निंदनीय कृत्य का जवाब शांति पूर्वक रूप से जनता के बीच जाकर देगी और भाजपा के अहंकार और नफ़रत की राजनीति का खुलासा करेगी की अब भी समय है देश और समाज को बचाना है तो भाजपा का अंत आवशयक है क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ी को दंगाई नहीं चाहिए बल्कि समतामूलक समाज में शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य,पर्यावरण और सुरक्षा चाहिए जो केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है।
गुरुवार, 31 मार्च 2022

केजरीवाल के निवास पर हमला लोकतंत्र पर चोट : कमल किशोर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें