झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 31 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मार्च 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 31 मार्च

भावसार (क्षत्रिय) समाज झाबुआ ने हर्षाेल्लास से मनाई मां हिंगलाज जयंती, महाआरती, शस्त्र-पूजन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का हुआ आयोजन


jhabua news
झाबुआ। भावसार क्षत्रिय समाज की आराध्य देवी, आद्य शक्ति मां हिंगलाज की जयंती स्थानीय भावसार समाज द्वारा हर्षाेल्लास से मनाई गई। समाजजनों द्वारा इस अवसर पर घरों में आद्य शक्ति की पूजा अर्चना की गई। मुख्य आयोजन शहर के कॉलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित किया गया। जहां विविध सांस्कृतिक आयोजन, महाआरती, शस्त्र पूजन बाद सभी के लिए सहभोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अलग-अलग आयु वर्ग में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। इनमें सफल रहे प्रतिभागियों को भावसार क्षत्रिय समाज संरक्षक योगेंद्र भावसार द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गए। महिला वर्ग की पहली प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्रीमती राखी अंबरीष भावसार, द्वितीय श्रीमती शीतल अंकित भावसार एवं तृतीय श्रीमती महक अर्पित भावसार, दूसरी प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्रीमती अनुसूया भावसार, द्वितीय श्रीमती शीतल अंकित भावसार एवं तृतीय श्रीमती पवित्रा भावसार रहीं। इसी प्रकार वन मिनिट प्रतिस्पर्धा में प्रथम हंसिका भावसार, द्वितीय श्रीमती अनुसूया भावसार एवं तृतीय गरीमा भावसार, खुली प्रतिस्पर्धा में प्रथम अंबरीष भावसार, द्वितीय राहुल भावसार एवं तृतीय स्थान श्रीमती पवित्रा भावसार ने प्राप्त किया। सभी प्रतिस्पर्धाएं श्रीमती नीता अरुण भावसार एवं श्रीमती उमा कीर्ति भावसार के कुशल संयोजन में सम्पन्न की गई।


यह रहे उपस्थित

विविध आयोजनों पश्चात् महाआरती, शस्त्र पूजन की गई। संपूर्ण कार्यक्रम समाज अध्यक्ष राजेश भावसार, संरक्षक  नंदकिशोर भावसार, उपाध्यक्ष कीर्ति भावसार, कोषाध्यक्ष अरुण भावसार, बालकृष्ण भावसार, संतोष भावसार, संतोष भागवत, धर्मेंद्र चावड़ा, शैलेन्द्र भावसार, अमीयराज चौहान, कमलेश भावसार, दीपक भावसार, युवा अवि भावसार, मोनू भावसार एवं दीपेश भावसार सहित समाज के अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


37 वर्षों के कार्यकाल में महेन्द्रकुमार शर्मा ने विद्युत मंडल झाबुआ में रहकर किए कई ऐतिहासिक कार्य

  • एमके शर्मा के विद्युत मंडल झाबुआ से सेवानिवृत्त होने पर विद्य़ुत मंडल फेडरेशन की ओर से गरिमामय विदाई समारोह का हुआ आयोजन, विद्युत मंडल सहित जिले की विभिन्न संस्थाओं ने मिलकर किया भावभरा अभिनंदन

jhabua news
झाबुआ। विद्युत मंडल झाबुआ से 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हु महेन्द्रकुमार शर्मा का विदाई समारोह का आयोजन गुरूवार शाम 4 बजे से एमपीईबी कार्यालय परिसर में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्य़ुत मंडल वृत्त झाबुआ के अधीक्षण यंत्री नीरज चौहान, कार्यपालन यंत्री पीएस चौहान एवं सहायक यंत्री सुखदेव मंडलोई उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार, वरिष्ठ नागरिक एचके पाठक, सीतराम डामोर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम किराड़ की उपस्थिति रहीं। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर विद्य़ुत मंडल फेडरेशन झाबुआ की ओर से किया गया। बाद स्वागत उद्बोधन विद्युत मंडल झाबुआ के कार्यालय सहायक इब्राहीम शेख ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विद्यूुत मंडल झाबुआ के अधीक्षण यंत्री श्री चौहान ने कहा महेन्द्रकुमार शर्मा के विद्युत मंडल झाबुआ में पदस्थ रहते हुए कई उल्लेखनीय कार्य किए है। उन्हेंाने वर्षो तक विभाग को अपनी सेवाएं दी, जो काफी सराहनीय एवं प्रंशसनीय है, जिसकी जितनी तारिफ की जाएगी, उतनी कम है। कार्यपालन यंत्री पीएस चौहान ने बताया कि श्री शर्मा का वि़द्युत मंडल झाबुआ में 37 वर्षों का कार्य काफी अद्भुत और प्रसंशनीय है। उन्होंने निर्बाध रूप से अपने कार्यकाल को पूर्ण किया है।


कार्यकाल एवं व्यवहार की भी मुक्त कंठ से सराहना

सहायक यंत्री श्री मंडलोई ने भी श्री शर्मा के कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना की। वरिष्ठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार ने बताया कि गोपाल कॉलोनी में हमारे साथ रहने वाले श्री शर्मा का व्यवहार काफी मिलनसार एवं सरल स्वभावी है। वरिष्ठ नागरिक एचके पाठक ने उनके कार्यकाल को काफी उज्जवल एवं देदीप्यमान बताया है एवं कहा कि अपनी शासकीय नौकरी से 62 वर्षों की सेवा से निवृत्त होने के बाद वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आ गए है। इस अवसर पर विद्युत मंडल से जुड़े अन्य अधिकारियों और विद्य़ुत मंडल फेडेरशन के पदाधिकारियों ने भी उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं प्रेषित की।


इन संस्थाओं ने किया अभिनंदन

महेन्द्रकुमार शर्मा का उनकी धर्मपत्नि श्रीमती प्रफूल्ल शर्मा के साथ विद्य़ुत मंडल फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी-सदस्यों, विद्युत मंडल झाबुआ के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मार्निंग क्लब कॉलेज मैदान झाबुआ की पूरी टीम, जिला पंतजलि योग समिति, जिला पेंशनर्स एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक फोरम, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, इनरव्हील क्लब ‘मेन’, इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति, राजपूत महिला मंडल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ महिला मंडल, गोपाल कॉलोनी मंदिर सेवा समिति सहित उनके समस्त मित्र स्नेहीजनों और शुभचिंतकों ने उनका पुष्पमाला, पुष्प गुच्छ, अभिनंदन-पत्र और शाल-श्रीफल तथा साफा पहनाकर भव्य एवं गरिमामय अभिनंदन कर सफल कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त पर श्री शर्मा को हद्रय की गहराईयों से शुभकामनाएं प्रेषित की। यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चला। संचालन वि़द्युत मंडल के कमलेश श्रीवास्तव ने किया। शाम 7 बजे से श्री शर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर गोपाल कॉलोनी स्थित गोपाल मंदिर में सभी के लिए सहभोज का भी आयोजन रखा गया।


जैन सोशल ग्रुप द्वारा जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी के पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित नेत्र शिविर का समापन, नेत्र शिविर में 200 पंजीयन 23 सफल ऑपरेशन बाकी को चश्मा दवाई फ्री


jhabua news
थांदला। जिन शासन गौरव जैनाचार्य जन जन की आस्था के केंद्र थांदला नन्दन जैनाचार्य परम पूज्य गुरुदेव श्रीउमेशमुनिजी म.सा. ‘‘अणु‘‘ के 10वें पावन स्मृति दिवस पर जैन सोशल ग्रुप ने गुजरात के प्रसिद्ध दृष्टि नेत्रालय के सहयोग से दो दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर में करीब 200 से ज्यादा नेत्र रोगियों के नेत्र का परीक्षण कर उचित परामर्श देते हुए जरूरतमंद को मुफ्त में चश्मा तथा दवाई प्रदान की वही 23 मोतियाबिंद के मरीजों का दाहोद ले जाकर निःशुल्क सफल ऑपरेशन भी करवाया। शिविर संचालन में जैन सोशल ग्रुप के हितेश शाहजी, महावीर गादिया, अमित शाहजी, शशांक पोरवाल, अक्षय जैन के साथ जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री प्रदीप गादिया, ललित जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रवि लोढ़ा, संदीप शाहजी, पवन नाहर, अखिलेश श्रीमाल आदि की सक्रिय भूमिका रही।


खाद्यान वितरण गेहू/चना खरीदी सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर ने सभी सोसायटियों के विक्रेताओं से जुम वीसी के माध्यम से चर्चा की


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अपने कक्ष में सीधे सोसायटी विक्रेेताओं से चर्चा की सरकारी सोसायटियों के कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश स्तरीय हडताल की अपील के बाद भी झाबुआ के सहकारी कर्मचारियों द्वारा हडताल में शामिल न होते हुए व्यवस्थित कार्य संचालन के संबंध में कलेक्टर द्वारा विक्रेताओं की सराहना की कलेक्टर ने एक साथ समस्त विक्रेताओं से संवाद करते हुए खाद्यान वितरण एवं उपार्जन की जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा समस्त विक्रेताओं से अपील कर कहा कि जिस प्रकार वे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के निरंतर सहभागी है उसी प्रकार वे ग्रामीणों को प्रेरित कर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करे। ऐसे आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में शीघ्र ही जिला स्तरीय प्रशिक्षण देते हुए विक्रेताओं को सक्षम बनाया जाएगा। आयोजित इस जुम वीसी में कलेक्टर के साथ सहकारीता उपायुक्त, जिला आपूर्ति अधिकारी, महाप्रबंधक सहकारी बैंक तथा जिला तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित थे। निश्चय ही एक साथ समस्त विक्रेताओं के साथ होने वाले ऐसे संवाद प्रशासनिक नवाचार कहे जाएगें। इसके माध्यम से बिना समय का अपव्यय हुए जिला प्रमुख द्वारा सरलता पूर्वक मैदानी कर्मचारियों को सौपे जाने वाली प्राथमिकताओं को संचालन व्यवस्थित ढंग से हो सकेगा।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिले को मिला कायाकल्प आवार्ड 2021-22

 

झाबुआ । कायाकल्प योजना जिसके तहत सरकारी अस्पतालों में मरीजो एवं उनके परिजनों हेतु शौचालय, पीने के पानी हेतु समुचित व्यवस्था, जर्जर बिल्डिंगों में सुधार, रंग रोगन, अस्पताल के चारो ओर बाउंड्री वॉल, अच्छी गुणवता वाली साफ-सफई सुनिश्चित करना। अस्पताल परिसर में स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण का निर्माण करना। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले की जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल थांदला, सीएचसी रामा राणापुर, कल्याणपुरा, पीएचसी पिटोल, काकानवानी एवं उमरकोट ने कायाकल्प आवार्ड 2021-22 प्राप्त किया।


जिले के 6  विकासखंड  के 24 ग्रामों में संजीवनी हेल्थ कैंप आयोजित किए गए

 

झाबुआ। झाबुआ जिले के समस्त 6  विकास खंडों के 24 ग्रामों में संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 2471 लोगों का पंजीयन किया गया। इन जांच शिविर में 245 धात्री महिलाओं की जांच की गई। 209 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। शिविर में हिमोग्लोबिन, सिकल सेल एनीमिया, शुगर तथा उच्च रक्तचाप की निशुल्क जांच की गई। जांच के पश्चात आवश्यकता अनुसार 2149 मरीजों को निरूशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को सेनेटरी 600 पैकेट सेनेटरी  पैड्स  वितरित किए गए। इस कैम्प में 92 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

 

सहकारी क्षैत्र में गबन घोटाले एवं आर्थिक अनियमिताओं पर रोक के संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला स्तरिय समिति की बैठक ली गई

 

झाबुआ। राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधिक्षक को सामिल कर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुए। इस बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जिला सहकारी बैंक एवं जिले के समस्त आदिम जाति सोसायटियों के प्रक्रणों की गहन समिक्षा की गई। आयोजित बैठक में विगत दिनों देवजिरी सोसायटी के प्रबंधक के निवास व कार्यालय में लोकायुक्त द्वारा की गई कार्यवाही में बरामद लगभग 28 लाख से अधिक की राशि जैसी अनियमिता पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई हैं। कलेक्टर ने कहा कि निलंबन किये गये दोषी कर्मचारीयों की बाहाली के विरूद्ध उत्तरदायी विभागीय कर्मचारी पर कठोर कार्यवाही की जाए। ऐसी अवैधानिक राशी को अपने निवास व कार्यालय में रखने जैसे कृत्य के विरूद्ध पूर्व संस्था प्रबन्धक को सेवा से बर्खास्त कर समानान्तर पुलिस कार्यावाही भी कराई जाए। इसी प्रकार पूर्व बैंक शाखा प्रबंधक रामसिंह यादव द्वारा कम्प्यूटर खरीदी में की गई अनियमितता के विरूद्ध प्रचलित न्यायालयीन प्रकरण में बैंक का पक्ष रखने की कार्यावाही के लिए बैंक महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया हैं। इसी अनुरूप कल्याणपुरा सोसायटी के मृतक गबनकर्ता कर्मचारी के वारिसों/उत्ताराधिकारी से वसूली की कार्यावाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये गए। कलेक्टर द्वारा उपस्थित विभागीय व बैंक अधिकारीयों को निर्देशीत किया की बैंक व सोसायटीयों की आर्थिक अनियमितताओं के विरूद्ध लिप्त कर्मचारी की तत्काल सेवा समाप्त की जाए और पुलिस प्रकरण दर्ज करने में विलंब न हो। बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री डावर द्वारा थादंला सोसायटी में ऋण माफी घोटाले में हूई एफ.आई.आर की जॉच प्रगती से अवगत कराया। कलेक्टर द्वारा कडे निर्देश दिये गये कि सोसायटीयों के नॉन केडर कर्मचारीयों में पर्याप्त अनुशासन के लिए सहकारीता उपायुक्त स्तर से कर्तव्य व उत्तरदायित्व के संबंध में निर्देश प्रारूप अनुमोदीत करते हुई उन्हें जारी करे। बैठक में सहकारीता उपायुक्त अम्बरीश वैघ द्वारा जानकारी का प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक बैंक महाप्रबंधक आर.एस.वसुनिया एवं सहकारीता विभाग के सहायक आयुक्त डी.सी.भिन्डे एवं अंकेक्षण अधिकारी डी.एस. कोसरा भी उपस्थित रहे।


प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

  • जिले में कुल 5603 हितग्राहियों को 5043.07 लाख प्रदान किये, कार्यक्रम में 2714 प्रकरणों में 19 करोड 48 लाख 47 हजार प्रदान किए

झाबुआ। दिनांक 30 मार्च 2022 को जिला स्तरीय रोजगार कार्यक्रम का आयोजन आजीविका भवन झाबुआ में आयोजित किया गया। प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस के इस आयोजन में प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान रीवा जिले से सम्मिलित हुए थे। माननीय मुख्यमंत्री जी वर्चुअल रूप से उद्बोधन समारोह स्थल पर व्यवस्था की गई थी। माननीय मुख्यमंत्री जी का सभी के द्वारा उद्बोधन सुना गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोेमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का अभिनंदन पुष्पगुच्छ से किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिषन सीसीएल योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि जिले में संचालित सभी योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लक्ष्यों के विरूद्ध लगभग 5603 प्रकरणों में राषि रूपये 5043.07 लाख विभिन्न बैंकों के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें पूर्व कार्यक्रम में दि. 25.फरवरी .2022 से 28.मार्च.2022 के मध्य वितरित 2714 प्रकरणों की राशि रूपए 1948.47 में से सांकेतिक रूप से कुल 06 प्रकरणों में 33.50 लाख के डेमोचेक तथा कुल 43 प्रकरणों में राषि रू. 38.70 लाख के स्वीकृती पत्रक हितग्राहयों को बॉटे गए। कार्यक्रम को मान.मुख्यमंत्रीजी द्वारा रीवा जिले से सम्बोधीत किया गया का लाईव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम मेें लगभग 200 हितग्राहियों द्वारा भागीदारी की गई।    इस दौरान श्री विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ,अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार, उप संचालक पशु चिकित्सालय झाबुआ, प्राचार्य आई.टी.आई.श्री मोहन गरवाल,एनआरएलएम एवं शहरी विकास विभाग तथा स्वरोजगार योजनाओं से संबंधीत समस्त अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द चौहान द्वारा किया गया।


स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में कलेक्टर मेघनगर पहुंचे, गार्डन, बस स्टेशन, नगर परिषद का निरीक्षण

 

झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा दिनांक 30 मार्च को नगर परिषद मेघनगर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर नगर परिषद द्वारा अनुपयोगी सामग्री से बनाए गए गमलो के गार्डन का जायजा लिया। इसके पश्चात बस स्टेशन मेघनगर का निरीक्षण किया एवं यहां पर सुलभ शौचालय एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं आमजन से चर्चा भी की। इसके पश्चात नगर परिषद मेघनगर के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर जो आवेदन प्राप्त हुए थे। उनका अवलोकन किया एवं अवलोकन में पाया की जो आवेदन नगर परिषद को प्राप्त हो रहे है उनका रजिस्टर संधारित नहीं है। संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए गए एवं शहर का कोई भी व्यक्ति यदि नगर परिषद में किसी समस्या के लिए आवेदन देता है तो उसे रजिस्टर में दर्ज किया जाए एवं आवेदक को समय सीमा भी दी जाए। जिससे आवेदक की समस्या का निराकरण समयावधि में सुनिश्चित हो। श्री मिश्रा ने आव्हान किया की स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होती है। सभी मिलकर मेघनगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना सहयोग दें। जिस क्षेत्र में जल की समस्या है तत्काल निराकरण किया जाए। हर वार्ड में हर दूसरे दिन नल से पानी की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित की जावे। जो लोग वैक्सीनेशन से छुट गए है तत्काल अपना वैक्सीनेशन करवाए। यहां पर महिला मण्डल के द्वारा जल समस्या को लेकर आवेदन दिया गया था। इसे तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए। आवेदिका किरण बाला प्रजापति के आवेदन जिसमें नगर परिषद के द्वारा पिछले 4 माह से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। तत्काल पेंशन प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विकास डावर एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


जल जीवन मिशन के आयोजन अगराल में माननीय मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर उपस्थित रहे


झाबुआ । जल जीवन मिशन के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल रूप से आयोजित जल जीवन मिशन का कार्यक्रम जो पुरे मध्यप्रदेश में आयोजित था। इस आयोजन में ग्राम पंचायत अगराल में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, प्रदेश अजजा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री कलसिंह जी भाबर, ग्राम पंचायत अगराल के सरपंच उपस्थित थे। यहां पर माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के पश्चात अगराल ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन का जो कार्य लिया गया है। जिसके तहत घर-घर में शुद्ध पेयजल प्राप्त हो पानी का दुरपयोग न हो एवं सभी ग्रामीणों का इसमें सहयोग हो जिससे जल व्यवस्था व्यवस्थित रूप से चलती रहे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जितेन्द्र मावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री अंतर सिंह डावर एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


मीडिया प्रतिनिधियों का हेल्थ चेकअप कैम्प, 01 अपै्रल, शुक्रवार को आयोजित होगा

        

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमश मिश्रा के द्वारा समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से कलेक्टर महोदय द्वारा चर्चा भी की गई थी। श्री मिश्रा ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से आग्रह किया की वे अपना स्वास्थ्य चेकअप शुक्रवार दिनंाक 01 अपै्रल, 2022 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय जिला चिकित्सालय में करवाए एवं विकास खण्ड के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के सिविल अस्पताल/पीएससी सेंटर में करवाए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस संबंध में कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। इस स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत एच.बी. की जांच, हेपेटाईटिज बी, आयरन की कमी, शुगर, सिकलसेल एनीमिया, ब्लड प्रेसर आदि की जांच निःशुक्ल की जाएगी। श्री मिश्रा ने अनुरोध किया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए।


पुलिस आरक्षकों की भर्ती 2020 हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

 

झाबुआ। म.प्र. शासन निर्देशानुसार खेल और युवा कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती 2020 हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं । शासन निर्देशानुसार अधिकांश अभ्यर्थी, विशेषकर, ग्रामीण क्षेत्रो के निवासी एवं महिलाएं को विहित खेल विधाओं यथा दौड, लम्बीकूद ( लॉन्ग जंप), शॉटपुट की सही तकनीक की जानकारी तथा अभ्यास की सुविधा दी जाना हैं । जिले के मूल निवासी जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुये हैं उन्हें शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर माह अपै्रल 2022 से  शारीरिक दक्षता  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । शासन स्तर से लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुये अभ्यथियों की सूची प्राप्त होने पर अभ्यथियों से सम्पर्क कर शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के स्थान, समय की जानकारी दी जावेगी । शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय के पीछे, जिला झाबुआ में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: