मधुबनी : यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों से जिलाधिकारी ने की मुलाकात। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 मार्च 2022

मधुबनी : यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों से जिलाधिकारी ने की मुलाकात।

madhubani-dm-meet-ukrain-victim-family
मधुबनी , जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा यूक्रेन में फसे लोगों के परिजनों से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिनाई की इस घड़ी में जिला प्रशासन, मधुबनी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में फसे लोगों के पल पल की जानकारी जिला स्तर पर शेयर की जा रही है। जिससे जिला प्रशासन को उनके संबंध में अपेक्षित सूचनाएं मिलती रहती हैं। राज्य सरकार भी संकट की इस घड़ी में सभी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने को तत्पर है।  उन्होंने बारी बारी से सभी लोगों से उनकी बात सुनी। उपस्थित लोगों के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को जानकारी दी गई कि वे अपने परिजनों के साथ निरंतर संपर्क में बने हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि संचार क्रांति के युग में दूर के लोगों से अपने परिजनों से मोबाइल द्वारा संपर्क साधना आसान हो गया है। यदि यूक्रेन से आने के क्रम में किसी भी कठिन परिस्थिति की जानकारी प्राप्त हो और जिला प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा हो तो तत्काल आपदा विभाग के हेल्पलाइन नंबर 06276 222546 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। मौके पर श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: