बिहार : चुनाव के बाद बाढ़ को जिला बनाएंगे नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 मार्च 2022

बिहार : चुनाव के बाद बाढ़ को जिला बनाएंगे नीतीश

baadh-will-be-district-nitish
बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ दौरा के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विधानपरिषद चुनाव के बाद वे बाढ़ को जिला घोषित कर देंगे। इस तरह से बिहार को एक और नया जिला मिल जाएगा और बिहार में 38 के जगह कुल 39 जिले हो जायेंगे। सीएम पुराने साथियों और कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान यह बड़ा बयान दिया है। वहीं, सीएम ने अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के पोखर पर गांव में शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पंडारक प्रखंड के पोखर पर गांव में घूमकर कई कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां पंडाल में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका अभिवादन करते हुये उनका हालचाल पूछा। सीएम ने लोगों से कहा कि राज्य के विकास के प्रति हम हमेशा चिंतित रहते हैं और अभी जो भी काम बचा हुआ है उसे शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। वहीं बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से चौथी बार जीत दर्ज करा चुके विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि क्षेत्र के विकास का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री ने यह दौरा किया है तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को भी अनुमंडल के बेलछी,बाढ़ और अथमलगोला के पुराने कार्यकर्ताओं सहित अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं अपने समर्थकों से मिलकर उनका हालचाल पूछा।

कोई टिप्पणी नहीं: