मधुबनी : देश आपात स्थिति से गुजर रही है : रामनरेश पांडेय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 24 मार्च 2022

मधुबनी : देश आपात स्थिति से गुजर रही है : रामनरेश पांडेय

emergency-in-india-ram-naresh-pandey
मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक सूर्यनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन के भोगेन्द्र झा सभागार में हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय ने कहा देश आपात स्थिति से गुजर रही है । मंहगाई , बेरोजगारी एवं भ्रस्टाचार से जनजीवन अस्त व्यस्त है । पूंजीवादी शक्तियां जनांदोलन को कमजोर करने में कामयाब होती जा रही है । मुद्दाविहीन राजनीतिक परिस्थियों के कारण देश के छात्र- नौजवान , मजदूर किसान भटक चुके है । बिहार मे भी प्रसाशन नाम के लिए रह गया है ।लोग आतंक के समय मे जी रहे है । पार्टी का सांगठनिक , राजनीतिक एवं अगला आंदोलनात्मक  कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा बिहार सरकार के तंत्रों की मिलीभगत से मधुबनी में प्रशाशनिक पदाधिकारी बेलगाम हो चुके है । दिन दहाड़े हत्या , लूट , अपहरण जैसी आपराधिक घटनाएं घटती है एवं जबाबदेही निर्धारित नही हो पाती । भारतीय  कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी नगर निगम कार्यालय के प्रधान लिपिक अकील अहमद द्वारा की गई आत्महत्या के लिए प्रशाशन को जबाबदेह मानती है ।  मिथिलेश झा ने कहा भाकपा विधान परिषद (स्थानीय निकाय) चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार मेराज आलम की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी । जिले के सीपीआई एवं समर्थित सभी स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों को मजबूती के साथ महागठबंधन के पक्ष में प्रथम वरीयता का मत देने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है । जिला मंत्री ने कहा भाकपा अप्रैल महीने में सभी प्रखंड -अंचल कार्यालयों पर जनसवालों को लेकर आंदोलन करेगी एवं अपने सभी यूनिटों- शाखाओं -अंचलों का सांगठनिक सम्मेलन किया जाएगा साथ ही सभी जनसंगठनों महिला समाज ,छात्र एवं नौजवान संघ , खेतमज़दूर यूनियन ,किसान सभा का सदस्यता , संगठन सम्मेलन किया जाएगा । बैठक को बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण  पार्टी राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद , राकेश कुमार पांडेय , उपेंद्र सिंह ,मनोज मिश्रा , रामनारायण यादव , लक्ष्मण चौधरी , सूर्यनारायण महतो , जामुन पासवान , अंचल मत्री आंनद कुमार झा , रामप्रसाद मण्डल , राजनारायण बनरैत , मोतिलाल शर्मा  , महेश यादव , विलटू महतो , रतीश झा , ट्रेड यूनियन जिला सचिव सत्यनारायण राय  सहित जीके के विभिन्य प्रखंडों के पार्टी नेतृत्वकर्ता  भाग लिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: