डॉ. अजय खरे स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 मार्च 2022

डॉ. अजय खरे स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन

ajay-khare-seminar-bhopal
भोपाल, आज दिनांक 5 मार्च 2022 को गांधी भवन भोपाल मे डॉ. अजय खरे स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात डॉ. अजय खरे को पुष्पांजली अर्पित करने के साथ शुरू हुई। स्मृति व्याख्यान की इस आठवीं कड़ी का आयोजन मे मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ सैयदा हमीद ने व्याख्यान के विषय वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे सामाजिक ताना बना विषय पर अपने विचार प्रकट किए। डॉ सैयदा हमीद ने कहा कि इस समय मे कोविड महामारी के बाद स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा मे बजट कम किया गया है। इस देश का ताना बाना बिखर रहा हैं। घृणा कि राजनीति बढ़ रही हैं । जरूरी है कि मुल्क मे हम हमारी संस्कृतिक धरोहर को सँजोये व सँवारे। इस अवसर पर डॉ. मीरा शिवा को जन स्वास्थ्य सम्मान दिया गया जो कि चार दशकों से अधिक समय से स्वास्थ्य के मुद्दों पर नीतिगत,कानूनी और जमीनी संघर्ष किया हैं। जन स्वास्थ्य सम्मान कि प्रस्तावना अमूल्य निधि ने रखी, इससे पूर्व चार सदस्यीय पैनल ने डॉ मीरा शिवा का छाया किया। कार्यक्रम मे जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय और नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेत्री मेधा पाटकर ने देश के वर्तमान पारिदृष्य के संदर्भ मे अपनी बात रखी और कहा कि कई कानूनों ने जन विरोधी बदलाव किए गए हैं और यह सिलीसिला जारी हैं । कार्यक्रम कि अध्यक्षता की वरिष्ठ पत्रकार श्री चंद्रकांत नायडु ने की। कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद और आभार मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर असोशिएशन के डॉ माधव हसानी ने किया । इस कार्यक्रम मे भोपाल शहर के नागरिकों के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरयाणा। उत्तराखंड, राजस्थान के अनेक साथी भी जुड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: