दतिया : पंचशील में सुपरक्लीन संडे के तहत सफाई की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 मार्च 2022

दतिया : पंचशील में सुपरक्लीन संडे के तहत सफाई की

*पंचशील नगर में सुपर क्लीन संडे के तहत रहवासी बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वृद्धजनों ने सफ़ाई की*

*शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम अति सराहनीय- रामजीशरण राय*

cleen-datia-caimpaign
अपने दतिया को सुपर क्लीन बनाने के लिए माननीय डॉ. नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन के आव्हान पर जिला प्रशासन व नगर पालिका दतिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सुपर क्लीन संडे अभियान के अंतर्गत आओ सब मिलकर सफाई करें दिल से कार्यक्रम के तहत पंचशीलनगर कॉलोनी में युवाओं की टीम द्वारा समस्त गलियों में पॉलिथीन, गुटके के पाउच, अन्य पाउच आदि एकत्रित कर कचरा निस्तारण के लिए नगर पालिका के वाहन क्रमांक 18 में डाला गया। ढोल की आवाज गूंजती रही मुहल्ले में। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा बजाए सायरन की ध्वनि के साथ ही युवाओं की टीम हनुमान श्रीहनुमान मंदिर पंचशीलनगर से रामजीशरण राय के नेतृत्व में गठित दल पंचशीलनगर द्वारा कॉलोनी की समस्त गलियों में जाकर सफाई का काम करते हुए रह वासियों को प्रेरित किया ताकि वे दतिया को नंबर वन बनाने में सहयोग करें। कलेक्टर संजय कुमार की अनूठी पहल का सभी के द्वारा स्वागत किया जा रहा है। रहवासियों से सुपर क्लीन संडे के अंतर्गत संचालित अभियान के उद्देश्य को जानकारी देते हुए स्वच्छता दल सदस्यों ने दुकान संचालकों व रहवासियों से आह्वान किया कि आपने घर के सामने और आसपास स्वच्छता रखें, कचरा को कचरा वाहन में ही डालें व दूसरों को प्रेरित करें ताकि हमारा दतिया स्वच्छ दतिया कहलाए। कुछ स्थानों पर ज्यादा कचरा होने पर उसे आग लगाकर नष्ट किया। संचालित सुपर क्लीन संडे अभियान के अंतर्गत आओ सब मिलकर करें सफाई दिल से कार्यक्रम में जे.पी. त्रिपाठी, ब्रजेन्द्र मिश्रा, सरदार सिंह गुर्जर, पीयूष राय, गंगाराम बघेल,आयुष राय, हर्षित दाँगी, राघवेंद्र सिंह दांगी, अंशुल कमरिया, रवि बघेल, जीतू बघेल, गोलू बघेल, सुमित सोनी सहित युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। खास बात यह रही थी रहवासी बच्चों, युवाओ, महिलाओं व वृद्धजनों ने मिलजुलकर स्वच्छता करने की मुहिम चलाई। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र कपिल सेंन ने देखरेख की। उक्त जानकारी दल प्रभारी रामजीशरण राय समाजसेवी द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: