प्रतापगढ़ : जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया गया आकस्मिक जैल निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मार्च 2022

प्रतापगढ़ : जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया गया आकस्मिक जैल निरीक्षण

jail-inspaction-pratapgadh
प्रतापगढ़/31 मार्च, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिला कारागृह का श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा किया गया।  अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह परिसर में लगे सीसी कैमरे एवं सुरक्षा, बंदियांे का स्वास्थ्य, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, बैरेकों की स्थिति एवं उनमें मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई आदि बिन्दूओं पर कारागृह का निरीक्षण और आवश्यक निर्देश प्रदान किये।  निरीक्षण के दौरान जैल अधीक्षक श्रवणलाल जाट द्वारा बताया गया कि प्रतापगढ़ जेल में वर्तमान में 388 कैदी मौजूद हैं। जेल अधीक्षक के मुताबिक वर्तमान में कोई बंदी कारोना पोजिटिव नहीं है। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश महोदय द्वारा वी.सी. रूम का निरीक्षण किया गया एवं मशीनों का इंस्टालेशन तुरंत किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए।  जेल निरीक्षण के दौरान माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय द्वारा बंदीयों से संवाद भी किया गया। बंदियों से संवाद के दौरान न्यायाधीश महोदय द्वारा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किये गए। 

कोई टिप्पणी नहीं: