मधुबनी : जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का जिला स्तरीय बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 12 मार्च 2022

मधुबनी : जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का जिला स्तरीय बैठक

  • 21 मार्च को पटना गर्दनीबाग में महा धरना में शामिल होने को लेकर हुई चर्चा

pds-madhubani-meeting
मधुबनी (फ़िरोज़ आलम) जिला अध्यक्ष ने सभी पीडीएस दुकानदारों से कहा धरना में हो शामिल बैठक की अध्यक्षता प्रभुनाथ सिंह की अध्यक्षता में की हुई बैठक में रहिका प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण यादव मधुबनी शहरी क्षेत्र से मनोज कुमार , खजौली से महेश यादव, बाबूबरही से तनुक लाल यादव ,राजनगर से रामनाथ मिश्र ,अजय कुमार ठाकुर , राजा प्रसाद यादव, अशोक कुमार यादव, अशोक राय, समेत जिला के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार मौजूद थे बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि जनवितरण दुकानदारों की 8 सूत्री मांगों को लेकर राज्य महामंत्री के आह्वान पर 21 मार्च को पटना गर्दनीबाग में महा धरना का आयोजन किया गया है इस महा धरना में मधुबनी जिला के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से जिला अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि अधिक से अधिक संख्या में 21 मार्च को सुबह 11:00 बजे पटना गर्दानीबाग में सभी दुकानदार पहुंचे ताकि हमारा महा धरना सफल हो सके

कोई टिप्पणी नहीं: