जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन का वार्षिक समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 मार्च 2022

जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन का वार्षिक समारोह

mid-town-rotery-annual-function
जमशेदपुर 12 मार्च 2022, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन के सत्र 2020-21 का वार्षिक पारितोषिक समारोह होटल बुलेवर्ड  में संपन्न हुआ . कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से राष्ट्रीय गान से हुआ, तत्पश्चात  मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉक्टर आर भारत ने दीप प्रज्वलित किया. क्लब की सदस्य  मौसमी राय और दीपानिता  कुमार के मंगलाचरण ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया . शिवा रमा राव के अध्यक्षीय भाषण के बाद डॉक्टर भरत का उनके रोटरी के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए  अभिनंदन  मिडटाउन के अध्यक्ष ने किया।  मिडटाउन की पूर्व अध्यक्ष कुसुम ठाकुर ने क्लब द्वारा सत्र 2020-21 में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही सदस्यों की सराहना की. कुसुम ने सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सोचा भी नही था  कि बंदी और भयंकर कोविड के प्रकोप के समय में हम इतने सामाजिक कार्य वह भी गांवों बस्तियों में कर पाएंगे।  कुसुम ने कहा सदस्यों के लगन से किए गए कार्य और सहयोग का कोई मोल तो नहीं है पर प्यार के दो बोल सदस्यों को प्रोत्साहित करता है .  कुसुम के कार्यकाल में ही रोटरेक्ट क्लब ऑफ गोल्डन विंग्स की स्थापना हुई थी.  क्लब के प्रेसिडेंट का औपचारिक इंस्टालेशन और उन्हें चार्टर सर्टिफिकेट कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉक्टर धंजल की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई .  पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कुसुम ठाकुर ने पुरस्कारों की घोषणा की जिसे मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉक्टर भरत और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2022-23 के लिए चयनित रोटेरियन संजीव ठाकुर ने सर्टिफिकेट और फूल दे सदस्यों का सम्मान  किया.  नए सदस्यों को  रोटरी पिन देकर शपथ दिलाई गई. सत्र 2020-21 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमिताव बक्शी ने सदस्यों और खासकर अध्यक्ष कुसुम ठाकुर के नेतृत्व और कार्यों की सराहना की. सत्र 2022-23 के लिए चयनित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर ने भी क्लब के कार्यों और अध्यक्ष की सराहन की.    मुख्य अतिथि ने भी मिडटाउन के कार्यों और कुसुम के नेतृत्व की सराहना करते हुए मिडटाउन के सदस्यों को सत्र 2020-21 में किए गए अच्छे-अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कहा.  सेक्रेटरी दर्शनजीत सिंह और सार्जेंट एट आर्म्स शंकर पाठक के रिपोर्ट के बाद धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन मौसमी राय ने  दी. पूरे कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन आशीष दास ने की.

कोई टिप्पणी नहीं: