जमशेदपुर : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 का भव्य आयोजन होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 30 मार्च 2022

जमशेदपुर : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 का भव्य आयोजन होगा

bihar-jharkhand-rotery-will-organise-function
जमशेदपुर 30 मार्च,
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 ( बिहार झारखंड) का डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस का भव्य आयोजन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी और उनकी पत्नी रोटेरियन सुचंदा बनर्जी के नेतृत्व में "पुरी" के होटल गोल्डन पैलेस के ब्लू फ्लैग बीच पर 1अप्रैल 2022 से 3 अप्रैल 2022 तक होगा। कांफ्रेंस में राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता, बिहार झारखंड के रोटेरियन के साथ देश के भिन्न भिन्न रोटरी डिस्ट्रिक्ट के जाने माने रोटेरियन भी भाग लेंगे । समारोह का उद्घाटन 1 अप्रैल को शांति मार्च पास्ट से होगा । तीन दिनों के इस कार्यक्रम में जाने माने वक्ताओं के वक्तव्य के अलावा कई मनोरंजक कार्यक्रम भी जाने माने कलाकारों द्वारा आयोजित की गई है । इस कार्यक्रम का आयोजन  जमशेदपुर के सातों क्लब : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर , रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर  ईस्ट, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड टाउन , रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर  दलमा, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना, मिलकर करेंगे । 1 अप्रैल को मुख्य अतिथि  के रूप में माननीय डॉक्टर संबित पात्रा होंगे तथा 2 अप्रैल को मुख्य अतिथि ओडिशा के माननीय गवर्नर प्रोफेसर गणेशीलाल होंगे । कांफ्रेंस के टीम के सदस्य अध्यक्ष रोटेरियन दीपक डोकानिया , सेक्रेटरी अंजनी निधि तथा रोटेरियन मनीष जैन, राजीव तलवार,  जैन, श्री कमल मकाटी,  अलोकननदा बक्शी , आशीष कुमार  दास,  मुरली मनोहर एवं रोटेरियन संगीता झा हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: