लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 30 मार्च 2022

लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

fake-karnal-arrested-in-jaipur
जयपुर, 30 मार्च, खुद को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताने वाले एक युवक को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय यह युवक सेना की वर्दी पहनकर, फर्जी पहचान पत्र के साथ घूम रहा था। पुलिस उपायुक्त मृदुल कच्छावा ने कहा कि सैन्य खुफिया सूचना के आधार पर, बहरोड़ (अलवर) के अमर सिंह को मंगलवार को यहां मानसरोवर इलाके में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस दल ने आरोपी को सेना की वर्दी पहने घूमते हुए पाया जिसके बाद में उसके आवास पर छापा मारा। पुलिस ने कहा कि उसके आवास से आयातित शराब की बोतलों के साथ सेना, शिक्षा अधिकारी, डॉक्टर और नोटरी पब्लिक की फर्जी मुहरें बरामद कीं। पुलिस के अनुसार आरोपी नर्सिंग कॉलेज का छात्र है और उसका दावा है कि वह अपनी ड्यूटी से दो साल की 'अध्ययन अवकाश' पर है। आरोपी सेना की कैंटीन भी घूम आया और टोल टैक्स प्लाजा पर अलग-अलग फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: