मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण के जिले के "जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने देर रात्रि में कचहरी रोड, मोतिहारी स्थित निर्माणाधीन गांधी स्मृति भवन, मोतिहारी (2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह) का किया निरीक्षण". लगभग ₹44 करोड़ की लागत से गांधी स्मृति भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. आधुनिकता से सुसज्जित इस भवन में 2000 लोगों की बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि लगभग भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, इसे शीघ्र ही जिलावासियों की सेवा में सौंपा जाएगा. भवन को भव्य रूप से संवारने के लिए लाॅन का निर्माण किया गया है, जिसमें पार्किंग की व्यवस्था की गई है, सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री के ऊपर कांटेदार वायर लगाए गए हैं, पार्क को सुंदर बनाने, जनरेटर सेट- दो, सीसीटीवी, रोशनी की व्यवस्था, एयर कंडीशन , रोज गार्डन, बड़ा फ्लैग, लाइटिंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.कलरफुल लाइटिंग के द्वारा भवन को और सुंदर बनाया गया है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भवन के रखरखाव, बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाए. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारीगण मौजूद थे.
गुरुवार, 3 मार्च 2022
मोतिहारी : गांधी स्मृति भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें