मोतिहारी : शहर के मशहूर खेल मैदानों का स्थलीय निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

मोतिहारी : शहर के मशहूर खेल मैदानों का स्थलीय निरीक्षण

sports-ground-inspaction-motihari
मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण जिले में  "जिले भर में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एडीजी, खेल प्राधिकरण, बिहार, श्री रविंद्रण शंकरन एवं जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा शहर के मशहूर खेल मैदानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया". उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ हवाई अड्डा मैदान, स्पोर्ट्स क्लब, रोइंग क्लब, एमएस कॉलेज, आईएमए भवन, जिला स्कूल खेल मैदान, खेल भवन का जायजा लेने पहुंचे एवं जिले भर में खेल को बढ़ावा देने के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहर के सभी विख्यात खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.साथ ही खेल संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे.खेल भवन, मोतिहारी के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि जिलावासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. खेल भवन से जिला के युवा वर्ग को शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता में वृद्धि हो सकेगी.उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन करते हुए, राज्य स्तर पर चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. अब एक बार फिर से फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल समेत दूसरे खेलों को पुनर्जीवित करने की कवायद बिहार सरकार ने शुरू की है. इसी प्रकरण में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (Bihar State Sports Authority) के एडीजी रविंद्रण शंकरन द्वारा एनसीसी, एनएसएस के अलावा अन्य खेल संगठनों के लोगों के साथ मिलकर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अभियान की शुरुआत बापू की धरती पूर्वी चंपारण, मोतिहारी से की गई है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी सदर, अंचलाधिकारी मोतिहारी सदर , समादेष्टा मोतिहारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: