झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 23 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मार्च 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 23 मार्च

झाबुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये बैठक आयोजित कर लिये गये निर्णय

  • नगर मे पहली बार भव्यतम क्रिकेट आयोजन में की गई सहभागी होने की अपील

jhabua news
झाबुआ । मंगलवार रात्री को पैलेस गार्डन में सामाजिक महासंघ द्वारा झाबुआ प्रिमियर लीग के आयोजन को लेकर विषेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या मे आयोजन समिति के सदस्यों ने उपस्थित रह कर चर्चा कर उक्त क्रिकेट मेच को नगर की परम्परानुसार भाई चारे की भावना के साथ सम्पन्न करनेका निर्णय लिया गया । इस बैठक मे सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, अमीत जेन, अजय रामावत, उमंग सक्सैना, अशोक शर्मा, दर्शन शुक्ला, रामेश्वर सोनी, वाहिद शेख, हरिश शाह लाला आम्रपाली, अंकुश कांठी, बिट्टू सिंगार, मौनू जैन, पराग रूनवाल, अजय पंवार, मनोज अरोरा आदि ने सहभागिता की । बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि सामाजिक सदभावना एवं भाईचारे की भावना को देखते हुए तथा नगर की सभी समाज की प्रतिभाओं को मौका देने तथा उनकी दक्षता को प्रस्फुटित करने की दृष्टि से  अप्रेलमाह के प्रथम सप्ताह में प्रथम रात्रीकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का आयोजन नगर की गौरवमयी परंपरानुसार किया जावेगा । इसके लिये नगर के ही खिलाडियों जो झाबुआ के निवासी है, आधारकार्ड के माध्यम से अपना पंजीयन 26 मार्च सायंकाल 5 बजे तक करवा सकते है । बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुसार  फ्रंेचाईज वालाही खिलाडी कप्तान की भूमिका निभायेगा । इस मैंच में  5 खिलाडी का सीधा चयन किया जावेगा तथा 5 खिलाडियों को चयन गोटी सिस्टम से होगा । हर मैेच 8-8 ओव्हर का ही रहेगा। हर मैच में 2 ओव्हर का पावर प्ले रहेगा । वही फायनल मैच में 3 ओव्हर का पावर प्ले होगा । बैठक मे यह भी निर्णय हुआ कि मैच मे विल्सन की बॉल का ही उपयोग होगा ।  कलर कोड कप्तान द्वारा ही तय होगा  साथ ही  सभी टीमों की ड्रेस डिजाईन अलग अलग रहेगी । प्रत्येक खिलाडी को अपना झाबुआ निवासी होने का आधार कार्ड होना अनिवार्य रहेगा ।  बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि इस मेच मे आयु का कोई बंधन नही होगा तथा किसी भी आयुवर्ग के खिलाडी इसमे शामील हो सकते है । मेैदान की साज सज्जा एवं सेटअप करने के लिये अंकित रूनवाल, मोनू सकलेचा, पराग रूनवाल, वाहिद खान को दायित्व सौपा गया हेै । नीरजसिंह राठोैर ने बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए आगे बताया कि समस्त स्पॉंसर के प्रभारी अंकुश कांठी रहेगे वही फ्लेक्स, डिजाईन की जिम्मेवारी हरिश लाला शाह एवं अंकुश कांठी को सौेपी गई है  । अम्पायर टीम पीटीआई द्वारा चयनीत होगी । उन्होने आगे बताया कि  प्रत्येक टीम  में 11 खिलाडी ही रहेगें । संयोगवश या अपरिहार्य कारणा से किसी को चोंट लग जाती है या अनहोनी हो जाती है तो खिलाडी नही दिया जावेगा ।  मैेच के विजेता टीम को 51051 रुपयें तथा उप विजेता टीम को 25025 रुपये एवं ट्राफी प्रदान की जावेगी । सभी मैचों में एक बालर को दो-दो ओव्हर तथा फायनल में भी एक बालर को दो दो ओव्हर ही दिये जावेगें ।  मेन आफ दी सीरिज घोषित खिलाडी को 7070 रुपये का नगर पुरस्कार एवं ट्राफी दी जावेगी । टूर्नामेंट कीसभी ट्राफी एडवोकेट एवं समाज सेवी उमंग सक्सेना द्वारा प्रदान की जावेगी । कुल 176 खिलाडियों का पंजीयन किया जाकर कुल 16 टीमें बनाई जावेगी । श्री राठौर ने बैठक मे जानकारी दी कि लिये गकये निर्णय के अनुसार 7 दिन का टूर्नामेंट होगा जिसमें प्रतिदिन 6 मैच खेले जायेगें तथा अन्तिम 7 वें दिन 2 सेमी  फायनल एवं 1 फायनल मेैच होगा । सामाजिक महासंघ ने इस आयोजन में सभी राजनेताओं, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनो, बुद्धिजीवी संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, वरिष्ठजनो, क्रिकेट मे रूची रखने वाले तमाम लोगों को इस मैच कोदेखने के लिये आमन्त्रित किया है इसके लिये 1000 से अधिक निमंत्रण पत्र भी सभी को भेजे जारहे है । टूर्नामेंट स्थल पर अतिथियों, खिलाडियो, महिलाओं, पुरूषों के लियेपृथक से बैठक व्यवस्था की हैे । नगर के सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि सामाजिक महासंघ द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय झाबुआप्रीमियर लीग टूर्नामेंट मंे रात्रिकालीन इस टूर्नामेंट मे अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होकर खिलाडियों की हौसला अफजाइ्र करें ।


आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब का 73 वां ‘‘दिवस मनाया’

  • ’साध्वी श्री प्रितिदर्शना श्री की निश्रा  में’ ’नाहर परिवार ने अस्पताल में किया फल वितरण’

jhabua news
झाबुआ । यूग प्रभावक पुण्य सम्राट आचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब के प्रथम शिष्य एवं पट्टधर गच्छाधिपति धर्म दिवाकर अखंड सुरि मंत्र आराधक आचार्य श्री नित्य सेन सुरीश्वर जी महाराज साहब के 73 वे जन्म ‘‘दिवस पर जैन श्री संघ झाबुआ की आज्ञा से योगेन्द्र सोहनलाल नाहर परिवार ने पूज्य गुरुदेव की तस्वीर पर वंदन कर उनका जन्म उत्सव मनाया। जिसके बाद झाबुआ स्थित जिला चिकित्सालय पर साध्वी श्री प्रितिदर्शना श्री जी आदि ठाणा द्वारा गुरुदेव के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में मरीजों के शिघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मांगलिक का श्रवण करवा कर फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया ।


’यह रहे उपस्थित’

इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय जी कांठी, प्रोफेसर श्री डां प्रदीप जी संघवी श्री संघ प्रवक्ता व जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर  कांतिलाल जी पगारीया     मधूकर प्रिय प्रियंका नाहर श्री मती सरोज सेठीया  देवेंद्र नाहर कपिल गादीया  मुकेश लोड़ा आदि श्री संघ के समाजजन उपस्थित थे उक्त जानकारी श्री संघ प्रवक्ता नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने प्रेस नोट के द्वारा दी है  इसके साथ ही पूज्य आचार्य श्री के जयकारे लगाएं।


शहीद दिवस के अवसर पर आजाद प्रतिमा की सफाई-

 

jhabua news
झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म.प्र. प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्ट डॉ. गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा दिनांक 23 मार्च 2022 को शहीद दिवस के अवसर पर महापुरूषों की प्रतिमाओं की सफाई के अंतर्गत महाविद्यालय में स्थापित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा की सफाई की गयी । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह, प्रो. मुकामसिंह चौहान तथा 85 केडेट्स उपस्थित थे।


रोजगार दिवस कार्यक्रम अब 28 एवं 29 मार्च को होगा 

  • 28 मार्च को वि.ख. झाबुआ, राणापुर, मेघनगर एवं थांदला में 29 मार्च को पेटलावद में रोजगार मेला आयोजित होगा

झाबुआ ।   मध्य प्रदेष शासन के निर्देषानुसार कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा के मार्गदर्षन में दिनांक 29 मार्च, 2022 के स्थान पर 28 मार्च, 2022 को जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन आजिविका भवन झाबुआ में सुबह 11.00 बजे से किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों द्वारा स्वीकृति पत्र एवं वितरण के डेमो चेक का माननीय अतिथियों के कर कमलों से वितरण किया जावेगा। साथ ही मेले में विभिन्न कम्पनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा पात्रता अनुसार इच्छुक व्यक्तियों को नियोजन किया जावेगा । जिनकी योग्यता 5 वीं से 12 वीं तक हो एवं उम्र 18 से 40 वर्ष हो अपने मूल दस्तावेज लेकर कम्पनीयों में साक्षात्कार देकर आफर लेटर प्राप्त कर सकते हैं । जिला स्तरिय रोजगार मेला 28 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आजीविका भवन कलेक्टर कार्यालय के समीप झाबुआ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 500 प्रतिभागी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें विकासखण्ड झाबुआ, राणापुर, रामा, मेघनगर एवं थांदला के प्रतिभागीयों को सम्मिलित किया गया हैं। दिनांक 29 मार्च 2022 को जनपद पंचायत पेटलावद में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा जिसमें 1 हजार प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा दिनांक 22 मार्च 2022 से संशोधित आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

जिले में 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया व बच्चों का उत्साहवर्धन किया


jhabua news
झाबुआ।   प्रदेश में आज 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन करवाए जाने के निर्देश थे। इस तारतम्य में जिले में 241 वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ किए गए थे। जिसमें 24 हजार 100 बच्चों को वैक्सीनेशन कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। बच्चों को केवल कार्बोवेक्स लगाया जा रहा है। कार्बोवेक्स के 2 डोज लगाए जाएंगे, दोनों डोज के बीच न्यूनतम 28 दिन एवं अधिकतम 42 दिन का अंतर होना जरूरी है। वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन माध्यम से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आज प्रातः कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के कोविड सेंटर में पहुंचे एवं यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल. एन. गर्ग, सीएमओ श्री एल.एस.डोडीया, एस.डी.ओ पी.डब्ल्यू.डी. श्री.डी.क.े शुक्ला, प्राचार्य श्रीमती त्रिवेदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


स्वच्छ एवं सुंदर शहर की कल्पना को साकार करने के लिए कलेक्टर द्वारा वार्ड भ्रमण

  • भ्रमण का असर अतिक्रमण तत्काल हटाया गया एवं स्वच्छता प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की गई

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि झाबुआ जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हम सभी प्रकार के प्रयास करेंगे। पूर्व में झाबुआ बहादूर सागर तालाब से जलकुंभी हटाई गई। राणापुर क्षेत्र में भी तालाब स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के निर्देश अपने भ्रमण के दौरान दिए गए थे। झाबुआ के कई वार्डों मे भ्रमण कर व्यवस्था सुधारे जाने के निर्देश दिए गए थे। आज कलेक्टर महोदय के द्वारा बसंत कोलोनी वार्ड न. 10 का जायजा लिया एवं यहां पर मत्स्य विभाग के तालाब में आस-पास रहवासियों की गंदगी तालाब में जा रही है इसे तत्काल कार्यवाही कर अन्य व्यवस्था तत्काल किए जाने के निर्देश सीएमओ को दिए गए एवं तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रस्ताव सहायक संचालक मत्स्य विभाग को दिए गए। यहां पर हो रहें अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए जिसका पालन सीएमओ के द्वारा किया जाकर अतिक्रमण तत्काल हटा दिया गया है। इसी तरह कलेक्टर महोदय के द्वारा वार्ड क्रमांक 18 अयोध्या बस्ती का निरीक्षण किया एवं यहां व्याप्त गंदगी को देखते हुए तत्काल स्वच्छता दरोगा के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में सीएमओ झाबुआ द्वारा श्री टोनी मलिया, स्वच्छता प्रभारी को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया। यहां पर कलेक्टर महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहीयों से चर्चा की । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल. एन. गर्ग, सीएमओ श्री एल.एस.डोडीया, एस.डी.ओ पी.डब्ल्यू.डी. श्री.डी.क.े शुक्ला एवं अन्य अधिकारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शासकिय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की रोगी कल्याण समीति की बैठक कलेक्टर महोदय के कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में सदस्य के रूप में माननीय नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार,  सीइओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सीएमओ झाबुआ श्री एल.एस. डोडिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजय सिंह पंवार, आर.एम.ओ. शा.जि.आ.चि. झाबुआ एवं सचिव जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान उपस्थित थी। बैठक में रोगी कल्याण समीति के आय-व्यय का लेखा-जोखा, ऑडिट शुल्क के भुगतान की स्वीकृती, शा. जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में पंचकर्म के शुल्क निर्धारण पर चर्चा की गई।


दिनांक 21 मार्च 2022 से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना खरीदी ‘‘


झाबुआ । भारत सरकार की प्राईस सर्पोट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2021-22 (विपणन मौसम 2022-23) में पंजीकृत कृषको से अच्छी गुणवत्ता (थ्।फ) के चना का न्युनतम समर्थन मुल्य रू. 5230/-प्रति क्विंटल की दर पर शासन निर्देशानुसार दिनांक 21 मार्च 2022 से 31 मई 2022 तक उपार्जन कार्य प्रारम्भ करने हेतु नियत किया गया है। जिले में चना खरीदी हेतु तीन उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये जो निम्नानुसार हैः 1 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति झाबुआ। 2. सहकारी विपणन सस्ंथा मर्या. थांदला 3. सहकारी विपणन सस्ंथा मर्या. पेटलावद । किसानों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 8.0 बजे से सायं 8.0 बजे तक उपार्जन कार्य किया जावेगा एवं कृषक तोल पर्ची सायं 6.0 बजे तक जारी की जावेगी। किसान भाई अपनी उपज उपार्जन केन्द्र पर अच्छी गुणवत्ता युक्त (थ्।फ) के लेकर आये ताकि अनावश्यक अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। किसानों को चना फसल विक्रय हेतु उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर उपज विक्रय करने के सम्बंध में तीन तिथियॉ ली जावेगी। कषको को एस.एम.एस. के माध्यम से विक्रय तिथि एवं मात्रा की सूचना दी जावेगी। अपने मोबाईल पर एस.एम.एस.प्राप्त होने पर निर्धारित तिथि को निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर चना फसल विक्रय हेतु ले जावे। कृषको को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केन्द्र पर आवश्यक दस्तावेज जमा कराना होगा, जिनका मिलान केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा एवं मिलान होने के उपरांत कृषक तोल पर्ची जारी की जावेगी। कृषको को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केन्द्र पर निम्नलिखित दस्तावेज जमा कराना होगा, जिनका मिलान केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा एवं मिलान होने के उपरांत कृषक तोल पर्ची जारी करने की कार्यवाही की जावेगी:- आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक से बैंक खाता प्थ्ैब् एवं शाखा का मिलान, समग्र सदस्य आई.डी. की प्रति (न होने पर च्।छ ब्।त्क्  की प्रति), वनाधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीधारी किसानो को सिकमी अनुबंध की प्रति, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिन्ट आउट, खसरे/ऋण पुस्तिका (मोबाईल एप से पंजीयन कराने वाले किसानो हेतु), जिन किसानो द्वारा पंजीयन के समय उक्त दस्तावेज उपार्जन समिति को उपलब्ध करा दिये गये है, उनको पुनः दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नही होगी। अतः योजनांतर्गत जिन पंजीकृत किसान भाइयो से अपील है, कि चना फसल न्युनतम समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीयन कराया गया, वे किसान भाई निर्धारित तिथि को अपनी उपज को विक्रय करने हेतु उपार्जन केन्द्र पर अनिवार्य रूप से जावे, ताकि अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे।

कोई टिप्पणी नहीं: