दतिया : हम सब मिलकर अपने दतिया को स्वच्छ बनाएंगे- विनीता सूर्यवंशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 मार्च 2022

दतिया : हम सब मिलकर अपने दतिया को स्वच्छ बनाएंगे- विनीता सूर्यवंशी

  • *अभियान में सरकार, प्रशासन व समुदाय की संयुक्त मुहिम सराहनीय- रामजीशरण राय*
  • *अरुण सिद्धगुरु ने स्वच्छता क्षणिका प्रस्तुत की*

cleen-datiya-caimpaign
सुपर क्लीन संडे के तहत मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मंशानुरूप जिला प्रशासन की कार्ययोजनानुसार बचपन स्कूल एवं किदवई गली के साथ ही पंचशील नगर में चलाया गया  जागरुकता अभियान साथ ही वन विभाग के कार्यालय में कार्यालय परिसर में सुश्री विनीता रघुवंशी रेंजर, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता सत्याग्रह का आयोजन किया गया। सत्याग्रह में बापू के भजनों को संचालित करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। सत्याग्रहियों को आयोजक दल ने लीची पेय पदार्थ पिलाकर सत्याग्रह के समापन किया।  आयोजित कार्यक्रम में गलियों में साफसफाई करने के उपरांत स्थानीय रहवासियों से संकल्प पत्र भरवाए गए। संकल्प पत्र में स्वयं के घर वार्ड शहर को स्वच्छ बनाने एवं दतिया को नंबर-1 बनाने की मुहिम में सम्मिलित होने व स्वच्छता की मुहिम में निरंतर योगदान देने के साथ ही जागरूकता की गतिविधियों में सहभागी बनने के लिए संकल्प दिलाया गया। स्काउट गाइड के राजेश कतरौलिया द्वारा उपस्थित सभी को सामूहिक संकल्प दिलाया। साहित्यकार अरुण सिद्धगुरु ने स्वच्छता अभियान पर क्षणिका प्रस्तुत की।  स्वच्छता सत्याग्रह व सफ़ाई अभियान में स्वदेश संस्था के अशोक कुमार शाक्य, जन अभियान परिषद के सुमित सोनी, जिला बाल अधिकार मंच से आयुष राय, रवि बघेल, गंगाराम बघेल, पीयूष राय, राघवेंद्र गुर्जर,  बलवीर पाँचाल के साथ ही वन विभाग के जगदीश कुशवाहा डिप्टी रेंजर, सुरेश शर्मा डिप्टी रेंजर, अरुण सिद्धगुरु, गजेन्द्र पटिया, रामेश्वर राजपूत, बालाराम दाँगी, राकेश परिहार, रामस्वरूप केवट, सुंदर रावत आदि सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था दतिया ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: