मोतिहारी : जिलाधिकारी ने स्वेटबॉक्स जिम का उद्घाटन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 28 मार्च 2022

मोतिहारी : जिलाधिकारी ने स्वेटबॉक्स जिम का उद्घाटन किया

dm-inaugrate-zim
मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने मीना बाजार मेन रोड स्थित स्वेटबॉक्स जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया.उन्होंने दीप जलाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वही जिलाधिकारी महोदय को जिम ऑनर द्वारा फूल एवं मोमेंटो देकर किया गया स्वागत. इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि महामारी कोरोना काल में जिम को बंद रखा गया था. अब स्थिति सामान्य होने के बाद जिम आदि को पहले की तरह खोल दिया गया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा युवाओं के फिटनेश को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करेंगा.जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिम के प्रोपराईटर श्री रोहन जायसवाल से आवश्यक जानकारी तथा फिटनेश के बढ़ावा के लिए लगाए गए मशीनों को देखा. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जिम से जुड़े जिम प्रोपराइटर श्री रोहन जायसवाल, श्री समीर अहमद, श्री राजेश जायसवाल श्री रमेश जायसवाल श्री संजय जायसवाल  सहित अन्य लोग मौजूद थे.


कोई टिप्पणी नहीं: