बेतिया : डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीम को किया गया रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

बेतिया : डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीम को किया गया रवाना

  • * हर घर नल का जल के प्रति लोगों को नुक्कड़ नाटक से जागरूक करेगी कला जत्था की टीम

nal-jal-awareness-betiya
बेतिया। जल जीवन मिशन अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिले के चिन्हित 17 ग्राम पंचायतों में हर घर नल का जल के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कला जत्था की टीम को कार्य पर लगाया गया है। कला जत्था की टीम चिन्हित ग्राम पंचायतों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन में जागरूकता फैलाएगी। प.चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय परिसर से कला जत्था की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कला जत्था की टीम को निदेश दिया गया कि चिन्हित ग्राम पंचायतों में निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार जाकर लोगों को हर घर नल का जल के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी आदि उपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कला जत्था की टीम के माध्यम से से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। कला जत्था की टीम हर घर नल का जल के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कला जत्था की टीम जिले के उतरी पटजिरवा, नवलपुर, परसा बनचहरी, नयागांव रमपुरवा, सेमरा कटकुईयां, बरवत सेना, जगदीशपुर, रतनमाला, अवरैया, रानीपुर रमपुरवा, घोघा, गीधा, बलथर, बेलवा, जमुनिया, भंगहा एवं पुरैनिया ग्राम पंचायतों में जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलायेगी। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक हेतु कला जत्था की टीम को पूर्व में ही निदेशित किया गया है। कला जत्था की टीम प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन चयनित स्थानों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देगी। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन हेतु समाज के सभी वर्ग के महिला, पुरूष एवं बच्चों की पहुंच संभव हो, अधिकतम उपस्थित हो, इसे सुनिश्चित किया जायेगा।    उन्होंने बताया कि कला जत्था की टीम को निदेश दिया गया है कि नुक्कड़ नाटक आयोजन स्थल पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी-सह-एसआरपी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी-सह-केआरपी तथा पीएचईडी के पम्प ऑपरेटर, अध्यक्ष वार्ड, क्रियान्वयन प्रबंधन समिति, वार्ड सदस्य, संबंधित कनीय अभियंता, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी एवं उपस्थित दर्शकों का हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य है।  साथ ही प्रत्येक नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के दौरान उपस्थित सभी लोगों द्वारा नल का जल के उपयोग संबंधी संकल्प भी भरवाया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: