मधुबनी : दहेज नही देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को कर दी हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 मार्च 2022

मधुबनी : दहेज नही देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को कर दी हत्या

dowry-murder-madhubani
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के लौठबा गांव में दहेज नहीं देने पर विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी, जिसको लेकर मृतिका की पिता ने बासोपट्टी थाना में दामाद समेत 10 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। हरलाखी थाना क्षेत्र के कुण्डल मढिया गांव निवासी मो मुस्तफा ने बताया कि अपनी पुत्री रौशन खातुन की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के लौठबा गांव निवासी मोनाथ अंसारी के पुत्र मो सगीर से किया था। शादी के कुछ साल सब ठीक ठाक चल रहा था। इधर करीब एक साल से पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रुपये की डिमांड किया जा रहा है। जिसको नहीं देने पर दामाद मो सगीर एवं उनके परिवार के मोनाथ अंसारी, तहमीना खातुन, नसीम अंसारी, फहीम अंसारी, सवीर अंसारी, मोसरत खातुन, सविहा खातुन, जैमन खातुन, रुकसाना खातुन सभी एक राय करके मेरे पुत्री के कमरे में घुसकर लाठी और लोहे की रॉड से हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद जब जब गये तो देखा कि मेरी पुत्री का शव को छोड़कर सभी नामजद व्यक्ति फ़रार हो गये थे। आपको बता दें कि मृतिका के तीन छोटे छोटे बच्चे है, सबका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिजनों में मातम छाया हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करली गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: