विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 31 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मार्च 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 31 मार्च

कांग्रेस की नई टीम ने दिखाया जोश शहर के दस मंडलम में चलाया महंगाई मुक्त भारत अभियान


vidisha news
विदिशाः- मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 31 मार्च को प्रदेश भर में महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल मूल्यवृद्धि को लेकर चौक चौराहो, पर विरोध प्रदर्शन करने का आव्हान किया था। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विदिशा शहर की नई टीम ने जोश दिखाते हुए शहर के दस मंडलमों के प्रमुख चौराहो पर अलग-अलग समय में कार्यक्रम आयोजित कर बढ़ती महंगाई का विरोध किया। एसा पहली बार देखने में आया कि कांग्रेस ने एक ही दिन शहर के 10 अलग-अलग चौराहो पर कार्यक्रम आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया हो। शहर भर में कार्यक्रमो का सिलसिला सुबह 9ः30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12ः30 तक चला। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विदिशा शहर अध्यक्ष अजय कटारे ने रामद्वारा, खरीफाटक, पूरनपुरा मंडलम में शामिल होकर महंगाई का विरोध प्रातः 9ः.30 बजे राम द्वारा मंडलम के क्रांति चौक पहुंचकर महंगाई का विरोध किया। यहां पूर्व पार्षद प्रत्यासी श्रीमति ज्योति अजय कटारे, मंजू बलोठिया के साथ मोहल्ले की महिलाओ ने गैस सिलेंडर की आरती उतारकर रसोई गैस मूलवृद्धि का विरोध किया। यहां उप ब्लॉक अध्यक्ष ओपी सोनी सहित मंडलम के वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे। प्रातः 10 बजे खरीफाटक मंडलम के कार्यकर्ताओ ने बंटीनगर चौराहे पर महंगाई मुक्त भारत की अपील की कांग्रेस कार्यकर्ताओ ताली थाली बजाकर जनता का ध्यान खीचा। यहां उप ब्लॉक अध्यक्ष बृजेन्द्र वर्मा, मंडलम अध्यक्ष लालू लोधी सहित स्थानीय नेतागण शामिल हुए। प्रातः 10ः15 बजे पूरनपुरा मंडलम के कार्यकर्ताओ ने पूरनपुरा गली नं. 1 में गरीब महिला कस्तूरी बाई से गैस सिलेंडर  की पूजा करवाकर महंगाई का विरोध किया यहां उप ब्लॉक अध्यक्ष बृजेन्द्र वर्मा, मंडलम उपाध्यक्ष दिनेश मालवीय सहित मंडलम के कार्यकर्ता शामिल रहे। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश मोतियानी ने मुखर्जी नगर, लोहांगी, बरईपुरा मंडलम  के आयोजनो का नेत्तृव किया। प्रातः 9ः30 बजे मुखर्जीनगर मंडलम की सिंधी कॉलेानी में महिलाओ ने गैस सिलेंडर की पूजा अर्चना कर रसोई गैस मूल्यवृद्धि वापिस लेने की मांग की इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष  नरेश यादव पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष हरीश बाधवानी सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे। प्रातः 10 बजे से बरईपुरा मंडलम एवं लोहांगी मंडलम के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मोहनगिरी चौराहे पर एकत्रित होकर आसमान छूती महंगाई का विरोध किया। बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाओ ने कार्यक्रम में शामिल होकर भागीदारी निभाई। यहा बरईपुरा मंडलम अध्यक्ष सोनू राजपूत लोहांगी मंडलम अध्यक्ष नीलू चौधरी सहित स्थानीय नेतागण व मोहल्लेवासी शामिल रहे। इसके उपरांत विधायक शशांक भार्गव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश मोतियानी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी ने हरिपुरा, विजय मंदिर, बजरिया, तिलक चौक, मंडलम के कार्यक्रमो में शामिल होकर महंगाई का विरोध किया। प्रातः 10ः30 बजे हरिपुरा पर एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ महंगाई का विरोध किया। कार्यक्रम में शामिल रहे हरिपुरा के युवाओ ने ताली थाली बजाकर रोजगार की मांग की बड़ी संख्या में शामिल रही महिलाओ ने गैस सिलेंडर की पूजा अर्चजना कर महंगाई कम करने की अपील की यहां विधायक भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष के साथ उप ब्लॉक अध्यक्ष ओपी सोनी मंडलम अध्यक्ष सरूण गुप्ता, सेक्टर अध्यक्ष बाबूपाल सहित कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे। प्रातः 11ः00 बजे विजय मंदिर मंडलम के कार्यकर्ताओ ने पेढी चौराहे पर महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत ढोल नगाडे के साथ गैस सिलेंडर और मोटरसाईकिल की आरती उतारी। इस अवसर पर नुक्कड सभा की भी आयोजन किया गया। यहां विधायक ब्लॉक अध्यक्ष उप ब्लॉक अध्यक्ष विजयकांत रैकवार मंडलम अध्यक्ष मनोज कुशवाह सहित किले अंदर क्षेत्र के नेतागण भी उपस्थित रहे। प्रात 11ः30 बजे बजरिया मंडलम ने बजरिया चौराहे पर गैस सिलेडर की पूजा अर्जना के बाद नुक्कड़ सभा का अभी आयोजन किया जिसमें विधायक भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष, उप ब्लॉक अध्यक्ष विजयकांत रैकवार, मंडलम अध्यक्ष अनुराग जैंन (अन्नू) सहित स्थानीय नेतागण शामिल रहे। कार्यक्रमो की श्रेंखला के अंत में दोपहर 12 बजे तिलक चौक मंडलम के कार्यकर्ताओ ने तिलक चौक पर ढोल ढमाको के साथ गैस सिलेंडरो की आरती उतारी साथ ही आकर्षक पोस्टरो के जरिए डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया। यहां पर भी नुक्कड सभाकर जनता से महंगाई मुक्त भारत अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की कार्यक्रम में विधायक भार्गव, ब्लॉक अध्यक्ष उप ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंन्द्र सक्सेना मंडलम अध्यक्ष शादाब शेख सहित स्थानीय नेतागण उपस्थित रहे। वही ग्रामीण क्षेत्र के अहमदपुर उप ब्लॉक के कार्यकर्ताओ ने घाटखेडी चौराहे पर महगाई मुक्त भारत अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन किया जिसमें  उप ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र पवार, मंडलम अध्यक्ष राकेश ठाकुर, मंडलम अध्यक्ष महाराज सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री शिवचरण शर्मा, सहित ग्रामीण क्षेत्र के कार्यक्रर्ता शामिल रहे। अटारीखेजड़ा उपब्लॉक के कार्यकर्ताओ ने अटारीखेजड़ा में गैस सिलंेेडर की पुजा कर बड़ती महंगाई का विरोध किया । इस दौरान उपब्लॉक अध्यक्ष संतोष गुर्जर मंडलम अध्यक्ष महेन्द्र रघुवंशी, जगमोहन सोनी,  सहित स्थानीय नेतगण शामिल रहे। वही देर शाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज द्वारा गांधी चौक गुलाबगंज पर गेस सिंलेडर की ढोल नगाडो के साथ आरती उतार कर विरोध दर्ज कराया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोरव दांगी, गुलाबगंज मंडलम अध्यक्ष विपिन दीक्षित, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता जिला महामंत्री जसबंत दांगी, युवा नेता आकाश कटारे, रिंकू महाराज, शैलेन्द्र दांगी सहित बड़ी संख्या में गुलाबगंज के कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान विभिन्न नुक्कड सभाओ को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारो की असफल नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। रसोई गैस की कीमत एममुश्त 50 रू. तक बढाई जा रही है। आज रसोई गैस सिलेडर का दाम 1033 रू. तक पहुंच गया पेट्रोल 115 रू. लीटर पहुंच गया सही हालत खाद्य तेल एवं अन्य खाने पीने की वस्तुओ की है बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के घर का बजट विगाड कर रख दिया। आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश मोतियोनी ने कहा कि पांच राज्यो के चुनाव तक रसोई गैस डीजल पेट्रोल के दाम स्थिर थे लेकिन चुनाव होते हुी एक बार फिर मोदी सरकार प्रतिदिन दाम बढ़ा रही है। सरकार को महंगाई नियंत्रित करने के प्रयास करना चाहिए लेकिन सरकार टैक्स फ्री फिल्मे दिखाकर देश का माहौल खराब कर रही है। जनता को टैक्स फ्री फिल्म नही टैक्स फ्री डीजल पेट्रोल रसोई गैस चाहिए।  कार्यक्रमो मे ंमजीद भाई, सुरेश बाबू पाठक, आशीष माहेश्वरी, जितेन्द्र तिवारी, रमेश तिवारी, रूपेश गर्ग, डॉ निषिथ मिश्रा, बाबूपाल अमित सोनी, रामराज दांगी, नवीन कोठारी, कोमल जाटव, जावेद मंसूरी, पर्वत गौड़ भोलाराम अहिरवार, सुमित मोतियानी, रूपेश शिल्पकार, नवीन शर्मा, दशन सक्ेसना, अमित चौहान, अवदेश प्रतापसिंह, राकेश जोशी, शोभित आग्रवाल, विपिन यादव, सुमित शर्मा, मनोज राजपूत, मनीष पटेल, नीरज सोनी दीपक पारासर, मुकेश राजपूत, नीरज चन्द्रवंशी, रितिक रघुवंशी, गोपाल, कन्छेदी, कपिल, संजू यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मोहल्ले की महिलाए व आम नागरिक शामिल हुए। 


दो सुलभ काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु राशि जारी


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की पहल पर विदिशा शहर में दो सुलभ काम्प्लेक्स स्वीकृत हुए है। स्वच्छ भारत मिशन के उप मिशन संचालक द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया गया कि विदिशा की नवीन कलेक्ट्रेट भवन परिसर के समीप विवेकानंद चौराहा तथा श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय के समीप सुलभ काम्प्लेक्स निर्माण स्वीकृत करते हुए निर्माण कार्यो हेतु राशि जारी की गई है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि दोनो सुलभ काम्प्लेक्सों के लिए क्रमशः पचास-पचास लाख रूपए की राशि जारी करने के आश्य का पत्र नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त को प्रेषित किया गया था। उनके द्वारा 29 मार्च को स्वीकृति सहित केन्द्रांश एवं राज्यांश की अनुदान राशि जारी की है।


प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आज


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन एक अपै्रल को किया गया है। शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में लाइव देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है कि जानकारी देते हुए संस्था की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने बताया कि तैयारियों के परिपेक्ष्य में व्यवस्थाएं पूरी की गई है ताकि महाविद्यालय की छात्राएँ एक अपै्रल की प्रातः 10.30 बजे से महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुन सकेंगी।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 6 अप्रैल 2022 को व्यापक रूप से किया जाना है। इस संदर्भ में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विदिशा में तथा जिले के समस्त महाविद्यालयों में व्यवस्थित तैयारी की जा रही है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० मंजू जैन ने बताया कि आगामी परीक्षाओं को दृष्टि में रखकर माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। महाविद्यालयों के अधिकाधिक विद्यार्थियों का इस हेतु पंजीयन किया जा रहा है एवं हरेक महाविद्यालय में इस संवाद के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि सभी विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य ने जिले के सभी महाविद्यालयों को पूरी तैयारी के लिए निर्देशित किया।महाविद्यालय में बड़ी स्क्रीन पर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील भी की। युवा संवाद में सभी छात्राओं के लिए महाविद्यालय की तरफ से स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की जायेगी।


एचडीएफसी बैंक ने विदिशा, मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया


vidisha news
विदिशा, 31 मार्च, 2022 : एचडीएफसी बैंक ने अपने प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम परिवर्तन के तहत मध्यप्रदेश के विदिशा में अटल बिहारी बाजपेयी सरकारी मेडिकल कॉलेज में 1,000 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है। संयंत्र का उद्घाटन श्री मो.सुलेमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव-स्वास्थ्य, श्री निशांत वरवड़े, आईएएस, आयुक्त-चिकित्सा शिक्षा और डॉ.सुनील नंदेश्वर, डीन-अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय मेडिकल कॉलेज, विदिशा की उपस्थिति में किया । एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी जिनमें श्री प्रतीक शर्मा, रिटेल ब्रांच बैंकिंग हेड- सेंट्रल इंडिया, श्री आशु गर्ग, सर्कल हेड- मध्यप्रदेश, श्री विनीत धारीवाल, जोनल हेड- जीआईबी, सेंट्रल इंडिया और श्री नीरज नेमा, स्टेट शामिल हैं। प्रमुख - जीआईबी, मध्यप्रदेश भी उपस्थित थे। विकास पर टिप्पणी करते हुए, श्री प्रतीक शर्मा, खुदरा शाखा बैंकिंग प्रमुख – सेंट्रल इंडिया, एचडीएफसी बैंक ने कहा: "हमारा बैंक परिवर्तन कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सा बुनियादी ढांचे का समर्थन कर रहा है और पूरे भारत में अस्पतालों में कई ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए हैं। नया संयंत्र शहर की स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगा और विदिशा के निवासियों को लाभान्वित करेगा। परिवर्तन कार्यक्रम ग्रामीण विकास, शिक्षा, कौशल विकास और आजीविका वृद्धि, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता, और वित्तीय साक्षरता के क्षेत्रों में सार्थक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एचडीएफसी बैंक की मध्यप्रदेश के लिए विशिष्ट आर्थिक विकास योजनाएं हैं। बैंक ने पिछले 12 महीनों में मध्यप्रदेश में 72 शाखाएँ खोली हैं और राज्य में इसकी 247 शाखाएँ हैं । बैंक की योजना अगले 12 महीनों में मध्यप्रदेश में 100 से अधिक शाखाएँ खोलने की है, जिससे राज्य में कुल शाखाओं की संख्या 350 हो गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च) में, सरकार द्वारा निर्देशित, एचडीएफसी बैंक ने अपने एसएचजी कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश में महिला उद्यमियों को 160 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया है और इस क्षेत्र में बैंक की प्रतिशत उपलब्धि सभी बैंकों में सबसे अधिक है। राज्य। 31 मार्च, 2021 तक मध्यप्रदेश में एचडीएफसी बैंक द्वारा हासिल किए गए कुछ प्रमुख मील के पत्थर नीचे सूचीबद्ध हैं:

• बैंक का सीडी अनुपात 136% था

•बैंक ने अपने प्राथमिक क्षेत्र के लक्ष्यों का 167% हासिल किया, जिसमें एमएसएमई और कृषि क्षेत्रों को ऋण शामिल हैं

• 2020-21 (अप्रैल-मार्च) में बैंक का प्राथमिक क्षेत्र का ऋण 7,876 करोड़ रुपये था और इसने राज्य में कुल प्राथमिकता वाले क्षेत्र को ऋण देने का 7% योगदान दिया

• मध्यप्रदेश के सभी बैंकों में बैंक की प्रति शाखा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण सबसे अधिक था


दो सुलभ काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु राशि जारी


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की पहल पर विदिशा शहर में दो सुलभ काम्प्लेक्स स्वीकृत हुए है। स्वच्छ भारत मिशन के उप मिशन संचालक द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया गया कि विदिशा की नवीन कलेक्ट्रेट भवन परिसर के समीप विवेकानंद चौराहा तथा श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय के समीप सुलभ काम्प्लेक्स निर्माण स्वीकृत करते हुए निर्माण कार्यो हेतु राशि जारी की गई है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि दोनो सुलभ काम्प्लेक्सों के लिए क्रमशः पचास-पचास लाख रूपए की राशि जारी करने के आश्य का पत्र नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त को प्रेषित किया गया था। उनके द्वारा 29 मार्च को स्वीकृति सहित केन्द्रांश एवं राज्यांश की अनुदान राशि जारी की है। 


प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आज


vidisha news
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन एक अपै्रल को किया गया है। शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में लाइव देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है कि जानकारी देते हुए संस्था की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने बताया कि तैयारियों के परिपेक्ष्य में व्यवस्थाएं पूरी की गई है ताकि महाविद्यालय की छात्राएँ एक अपै्रल की प्रातः 10.30 बजे से महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुन सकेंगी।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 6 अप्रैल 2022 को व्यापक रूप से किया जाना है। इस संदर्भ में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विदिशा में तथा जिले के समस्त महाविद्यालयों में व्यवस्थित तैयारी की जा रही है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० मंजू जैन ने बताया कि आगामी परीक्षाओं को दृष्टि में रखकर माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। महाविद्यालयों के अधिकाधिक विद्यार्थियों का इस हेतु पंजीयन किया जा रहा है एवं हरेक महाविद्यालय में इस संवाद के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि सभी विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य ने जिले के सभी महाविद्यालयों को पूरी तैयारी के लिए निर्देशित किया।महाविद्यालय में बड़ी स्क्रीन पर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील भी की। युवा संवाद में सभी छात्राओं के लिए महाविद्यालय की तरफ से स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की जायेगी।


सीएम हेल्पलाइन निराकरण में लापरवाही बरतने पर निलंबन


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष पहल की जा रही है। उनके द्वारा स्वयं ही विभागवार समीक्षा की जा रही है। नटेरन तहसील के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ओपी राय के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा में मौजूद नहीं रहने के फलस्वरूप श्री राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी निलंबित आदेश में उल्लेख है कि नटेरन के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ओपी राय को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बासौदा नियत किया गया है।


नीति आयोग के कार्यों की समीक्षा एक को


विदिशा जिले में नीति आयोग के निर्धारित मापदंडों अनुसार सम्पादित किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक एक अप्रैल को आयोजित की गई है। यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में प्रातः साढ़े दस बजे से शुरू होगी। गौरतलब हो कि विदिशा हेतु नियुक्त जिले के नीति आयोग के केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी श्री हरिरंजन राव चार अप्रैल को विदिशा आएंगे। 


योजनाओं के अनुश्रवण हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे


पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की अद्यतन धरातलीय स्थिति से अवगत होने और क्रॉस मॉनिटरिंग के उद्देश्य से जिलेवार अनुश्रवण अधिकारी नियुक्त किए हैं। उनके द्वारा जारी आदेश अनुसार विदिशा जिले के लिए उपायुक्त पीएमएवाय श्रीमती मनीषा दवे मोबाइल नंबर 9827271733 को नियुक्त किया गया है। प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि  नियुक्त किए गए अनुश्रवण अधिकारी अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक के लिए उल्लेखित जिलों का भ्रमण कर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रत्येक अधिकारी आवंटित जिले में माह में कम से कम एक बार न्यून्तम दो दिन भ्रमण करेंगे। जिले में एक भ्रमण से दूसरे भ्रमण के मध्य लगभग तीन सप्ताह का अंतर रहे यह सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिले में न्यूनतम दो दिवस का भ्रमण पृथक-पृथक विकासखण्डों में करेंगे।


समीक्षा बैठक आज


जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक एक अप्रैल को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः साढ़े दस बजे से शुरू होगी।


गेहूं उपार्जन केन्द्रों की सूची जारी चार अप्रैल से उपार्जन कार्य शुरू


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य किन स्थलों पर सम्पन्न होगा कि सूची जारी कर दी है। समर्थन मूल्य पर चार अप्रैल से गेहूं उपार्जन कार्य शुरू होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में 199 केन्द्रों पर गेहूं उपार्जन कार्य किया जाएगा। विदिशा जिले में तहसीलवार गेहूं उपार्जन का कार्य सम्पादित किया जाएगा तदानुसार, तहसील विदिशा में 55 स्थानों पर, गुलाबगंज में 13, ग्यारसपुर में 11, बासौदा में 16, त्यौंदा में 09, नटेरन में 12, शमशाबाद में 14, कुरवाई में 18, पठारी में 06, लटेरी में 16 तथा सिरोंज तहसील में 29 स्थलों पर उपार्जन कार्य सम्पादित किया जाएगा। उपार्जन केन्द्रों पर निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगीरू औसत अच्छी गुणवत्ता (थ्।फ) के गेंहू का निर्धारित समर्थन मूल्य रू0 2015 प्रति क्विंटल की दर से 4 अप्रैल 2022 से 16 मई 2022 तक खरीदी की जावे । कृषकों से उपार्जन सप्ताह मे पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः आठ बजे से रात आठ बजे तक किया जावेगा। तौल पर्ची सांय छह बजे तक जारी की जावेगी। शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में शेष स्कन्ध का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन, वापसी का निराकरण किया जाएगा। गोदाम स्तर पर गुणवत्ता परीक्षण में पाए जाने वाले नॉन एफएक्यू (थ्।फ) स्कन्ध का भण्डारण उपार्जन समिति द्वारा गोदाम, केप पर नहीं किया जाएगा विशेष परिस्थिति में पांच दिवस से अधिक गोदाम, केप पर भण्डारण नहीं किया जाएगा। एफएक्यू के अनुरूप उपार्जन का दायित्व संबंधित उपार्जन केन्द्र चलाने वाली संस्था का रहेगा। कृषकों को स्लाट बुक उपरांत निर्धारित दिनांक पर ही उपज लाकर यथा संभव उसी दिनांक को तौल कराने की कार्यवाही की जावे जिससे केन्द्रों पर अप्रिय स्थिति न बने। कृषकों के अपनी उपज विकय के समय उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निम्नलिखित दस्तावेज जमा कराना होगा जिनका मिलान केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा। आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी या पेनकार्ड, सिकमीदार किसानों के सिकमी अनुबंध की प्रति तथा किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिन्टआउट मोबाईल एप से पंजीयन कराने वाले कृषकों को खसरे, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति । जिन कृषकों द्वारा पंजीयन के समय उक्त दस्तावेज उपार्जन समिति को उपलब्ध करा दिये गये हैं, उनको पुनः दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं है। शासन द्वारा जारी रबी उपार्जन नीति 2022-23 में दिये गये निर्देशों का पूर्णत पालन किया जावे। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


उपार्जन केन्द्रों पर पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश- कलेक्टर


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर कृषकबंधुओं के लिए मुहैया कराए जाने वाली व्यवस्थाओं का पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित हो यह भी निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्रीष्मकाल को ध्यानगत रखते हुए प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर किसानों के लिए छाया, पीने के लिए ठंडा पानी के अलावा फर्स्ट एड सहित अन्य व्यवस्थाएं उपार्जन कार्य शुरू होने से पहले पूरी की जाएं और उपार्जन अवधि के दौरान पूर्व उल्लेखित व्यवस्थाओं में कोई कमियां ना रहें।


अब स्पीड पोस्ट से घर आयेगा वोटर कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा मैसेज, चुनाव आयोग ने डाक विभाग को दी जिम्मेदारी


अब वोटर कार्ड के लिये आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब एक अप्रैल से घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिये कार्ड पहुंचाया जायेगा। पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है। प्रदेश के सभी जिलों में एक अप्रैल के बाद स्पीड पोस्ट के जरिये कार्ड पहुंचाये जायेंगे। इसके लिये वोटर्स को कोई फीस नहीं देना होगा। भारत निर्वाचन आयोग इसका खर्च उठायेगा।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया है कि पोस्ट ऑफिस का डाकिया ये कार्ड पहुंचाने का काम करेगा। सिर्फ अब ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिये आवेदन करना होगा। ईपिक नंबर जनरेट होने के बाद घर कार्ड पहुंचा दिया जायेगा, लेकिन फॉर्म में सारी डिटेल्स सही भरना होगा। वोटर जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फॉर्म में दर्ज करेंगे, उस पर स्पीड पोस्ट का मैसेज आयेगा। इससे कार्ड की ट्रेकिंग में आसानी होगी।


नरवाई नहीं जलाने की अपील


किसानों को सलाह दी गई है कि खेत में नरवाई न जलाएं। रबी सीजन में गेहूं की कटाई के पश्चात किसान फसल के अवशेष या नरवाई उपयोग न करके जलाकर नष्ट कर देते हैं। इससे मृदा में उपस्थित लाभप्रद सूक्ष्म जीवाणु एवं केंचुए नष्ट हो जाते हैं। जिससे खेत में जीवाणु पदार्थ की मात्रा कम होने से मृदा में कठोरता बढ़ रही है, जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती है। नरवाई जलाने से वातावरण में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। आग लगने से कई बार घरों एवं गांव में आग लगने की संभावना बनी रहती है एवं खेतों की मेड़ों पर लगे पेड़-पौधों आदि को नुकसान पहुंचता है। रोटावेटर मशीन द्वारा खेत को तैयार करते समय फसल अवशेष को बारीक टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला दिया जाता है। इस प्रकार खेत में फसल अवशेष सड़ना प्रारंभ कर देते हैं तथा लगभग एक माह में आगे बोई जाने वाली फसल को पोषक तत्व दान करते हैं।


भू अर्जन प्रकरण साफ्टवेयर पर फीड करने के निर्देश


सभी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि नवीन भूमि अर्जन राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम एवं आपसी सहमति से क्रय नीति के तहत निराकृत अधिनियम 2013, एवं प्रचलित भू अर्जन प्रकरणों की जानकारी विहित साफ्टवेयर पर फीड की जाए। अब तक नवीन भूमि अर्जन अधिनियम 2013, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम एवं आपसी सहमति से क्रय नीति के तहत निराकृत करें प्रचलित भू-अर्जन प्रकरणों की जानकारी से अवगत कराएं।  


ई-श्रम पोर्टल प्रारंभ, पंजीयन का आज अंतिम दिन


श्रम मंत्रालय द्वारा संचालित ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन किये जा रहे है। जिले के समस्त असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनमें संबल योजना के पंजीकृत श्रमिक, भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल प्रारंभ किया गया है। सभी पंजीकृत श्रमिक अपने नजदीकी केन्द्रों पर जाकर 31 मार्च तक पंजीयन करायें। ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों का पंजीयन कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केन्द्रों द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है।


किसान गेहूँ विक्रय के लिये स्लॉट बुकिंग शीघ्रता से करवाये, ताकि गेहॅू विक्रय के समय कोई असुविधा न हो


जिले के समस्त पंजीकृत, सत्यापित किसान गेहूँ विक्रय के लिये स्लॉट बुकिंग शीघ्रता से करवाये, ताकि गेहॅू विक्रय के समय कोई असुविधा न हो। गेहूँ विक्रय के लिये कृषकों द्वारा   स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन,  सीएससी, ग्राम पंचायत, लोकसेवा केन्द्र, इंटरनेटर कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग करने का प्रावधान किया गया है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि किसान स्वयं के मोबाइल, ग्राम पंचायत, उपार्जन केन्द्र पर निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करवा सकते है। उन्होंने बताया कि किसान एमपी ऑनलाईन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे पर प्रति स्लॉट बुकिंग का 10 रूपये निर्धारित किया गया है। एमपी ऑनलाईन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि किसी भी स्थिति में कृषक से प्राप्त न करें। जिला आपूर्ति अधिकारी ने समस्त गेहॅू उपार्जन केन्द्र प्रभारी, ऑपरेटरों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को सूचित कर तत्काल स्लॉट बुकिंग करवायें। 


मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में शामिल होने का आज अंतिम दिन, जिले के अधिक से अधिक लोग सहभागिता निभाएं


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ’’मेरा वोट मेरा भविष्य है’’ ताकत एक वोट की विषय के अंतर्गत वीडियो निर्माण, गीत, पोस्टर डिजाईन, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शौकिया, पेशेवर, संस्थागत 3 श्रेणियों में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीयन https//ecisveep.nic.in/contest पर कराना अनिवार्य है। इसके बाद प्रविष्टियाँ प्रतियोगिता के लिए जमा की जा सकती हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम अंतर्गत सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों से प्रतियोगिता में सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिले के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, बीएलओ, अधिकारी, कर्मचारी आदि स्वयं तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन जरूर कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं: