मधुबनी : बीस लोग थे यूक्रेन में, छह वापिस आये : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

मधुबनी : बीस लोग थे यूक्रेन में, छह वापिस आये : डीएम


मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा यूक्रेन में जारी युद्ध के हालात में फंसे मधुबनी जिले के लोगों के संबंध में जिलावासियों से जानकारी साझा की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि यूक्रेन में जारी युद्ध के मद्देनजर भारत सरकार, बिहार सरकार और जिला प्रशासन, मधुबनी के द्वारा जनहित में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। भारत सरकार के सूत्रों से जिला प्रशासन को यूक्रेन से  स्वदेश लौट रहे मधुबनी वासियों की पल पल की जानकारी साझा की जा रही है। जो प्रभावित लोगों के परिजनों के हित में बेहद महत्वपूर्ण कदम है। जनहित को देखते हुए भारत सरकार द्वारा मधुबनी वासी सहित देश के तमाम नागरिकों को भारत लाया जा रहा है। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुल दस लोग अभी तक अपने गृह जिले मधुबनी तक पंहुच चुके हैं। इनके नाम राशिद अशरफ इरफानी, रचना कुमारी, अनुज्ञा दीप, अभिषेक कुमार सुमन, आयुष कुमार, विनायक निवास, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, शाहिद अब्बास और अभिषेक कुमार झा हैं। इनके अतिरिक्त कुल 12 लोग ऐसे हैं जो यूक्रेन की सीमा से बाहर निकल चुके हैं और भारत के लिए हवाई यात्रा के क्रम में हैं। इनके नाम मुकुंद कुमार, चंदन कुमार, नाजिस एहतेशाम, शिवम, शिवम मिश्रा, अमन साहिल, मो. अशरुल हक़, आशिफ इकबाल, विवेक प्रसाद साह, मो. अहमद अली, प्रमोद कुमार और उज्जवल। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है प्राप्त सूचना के अनुसार जिले का कोई भी वासी वर्तमान में यूक्रेन की सीमा में फंसा हुआ नहीं है और भारत सरकार की लगातार कोशिशों से भारत के सभी लोगों की वतन वापसी कराई जा रही है। इस परिप्रेक्ष्य में भारतीय दूतावास, बिहार भवन, बिहार फाउंडेशन और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों द्वारा परस्पर समन्वय स्थापित कर लोगों की सुरक्षित वतन वापसी कराई जा रही है। जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर संपादित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: