मधुबनी : बिहार विधान परिषद निर्वाचन की अधिसूचना जारी, डीएम ने दी जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

मधुबनी : बिहार विधान परिषद निर्वाचन की अधिसूचना जारी, डीएम ने दी जानकारी

मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बिहार विधान परिषद के 22 मधुबनी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के आयोजन के संबंध में समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता की गई। बताते चलें कि उक्त निर्वाचन कार्य के लिए जारी कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है।  नोटिफिकेशन जारी किए जाने की तारीख 09 मार्च 2022, नॉमिनेशन दाखिल किए जाने की तारीख 16 मार्च 2022, नॉमिनेशन की छटनी की तारीख 17 मार्च 2022, चुनाव में खड़े होने वाले अभ्यर्थियों की नाम वापसी की तारीख 21 मार्च 2022, मतदान की तिथि 04 अप्रैल 2022 ( पूर्वाह्न 08 से अपराह्न 04 बजे तक), मतगणना की तारीख 07 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। इस संदर्भ में यह भी निर्देशित किया गया है कि मतदान की सारी प्रक्रिया किसी भी परिस्थिति में दिनांक 11 अप्रैल से पूर्व संपन्न करा ली जानी है। उक्त निर्वाचन कार्य के लिए कुल 21 मतदान केंद्र प्रस्तावित हैं। ये सभी मतदान केंद्र जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में (रहिका के अतिरिक्त) ही अवस्थित हैं। रहिका प्रखंड से संबंधित मतदान केंद्र जिला मुख्यालय अवस्थित वॉटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी के परिसर में बनाया गया है। मतगणना स्थल के रूप में राम कृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी के परिसर का चयन किया गया है। इन मतदान केंद्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6395 है, जिनमें पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या 6341, नगर निकाय के वार्ड सदस्यों की संख्या 41 तथा पदेन सदस्यों की संख्या 13 है। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 04 मार्च 2022 को निर्धारित है। प्रारूप प्रकाशन के उपरांत सात दिनों के अंदर दावा / आपत्ति प्राप्त की जा सकेगी। दावा प्रपत्र 17 में एवं आपत्ति प्रपत्र 7 में प्राप्त की जाएगी। मतदाताओं के विवरणी में संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में दावा प्रस्तुत किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रेस नोट जारी होने की तिथि 02 मार्च 2022 से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उक्त प्रेस वार्ता में जिले के सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया हाउस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: