बिहार : BIT बक्‍सर एवं MIT मुजफ्फरपुर अगले महीने पूरा हो जाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 27 मार्च 2022

बिहार : BIT बक्‍सर एवं MIT मुजफ्फरपुर अगले महीने पूरा हो जाएगा

next-month-bit-baxar-mit-muzaffarpur-will-be-finish
पटना : इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रावैधिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राज्‍य सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्‍न के उत्तर में राज्‍य सभा में बताया कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान(नाइलिट) के बिहार में दो केन्‍द्र बक्‍सर एवं मुजफ्फरपुर में निर्माण हेतु स्‍वीकृति दी गयी थी, जिसमें से प्रत्‍येक केन्‍द्र के लिए अलग-अलग 9.304 करोड़ का प्रावधान है। इन दोनों केन्‍द्रों के लिए बिहार सरकार ने BIT कैम्‍पस बक्‍सर एवं MIT कैम्‍पस मुजफ्फरपुर में एक-एक एकड़ भूमि उपलब्‍ध करायी है। मंत्री ने बताया कि 5.12 करोड़ राशि नाइलिट,बक्‍सर और 5.02 करोड़ की राशि नाइलिट, मुजफ्फरपुर के लिए खर्च की जा चुकी है। दोनों स्‍थानों पर निर्माण कार्य अप्रैल,2022 तक पूरा हो जायेगा। मान्‍यता प्राप्‍त केन्‍द्रों का उपयोग करके हाईब्रिड मोड पर प्रशिक्षण शुरू किया गया हैं और अबतक 737 उम्‍मीदवारों का नाइलिट, बक्‍सर से एवं 698 उम्‍मीदवार मुजफ्फरपुर के तहत प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि निमार्ण कार्यपूरा होने पर बक्‍सर और मुजफ्फरपुर के स्‍थाई परिसरों से इस वित्तीय वर्ष के दूसरी तिमाही में प्रत्‍यक्ष प्रशिक्षण शुरू होगा। तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत इन दोनों परिसरों में अलग-अलग 1155 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: