बिहार : उपचुनाव को लेकर भाजपा वीआईपी आमने सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 12 मार्च 2022

बिहार : उपचुनाव को लेकर भाजपा वीआईपी आमने सामने

vip-bjp-war-in-by-poll
पटना : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में खाली लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग ने 4 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 12 अप्रैल को एक लोकसभा समेत 4 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इसमें पश्चिम बंगाल का आसनसोल लोकसभा सीट तथा बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे। 16 अप्रैल को इस चुनाव को नतीजे आएंगे। बंगाल की बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बिहार की बोचहां और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर सीट पर विधानसभा सीट को लेकर उपचुनाव होंगे। आयोग ने बताया कि इन सीटों को लेकर 17 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी। 24 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख, 28 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख, 12 अप्रैल को मतदान तथा 16 को नतीजे आएंगे। अनुमति बिहार में पूछा सीट पर चुनाव होने हैं, जहां से विकासशील इंसान पार्टी के मुसाफिर पासवान विधायक थे। उनके निधन से यह सीट खाली हुई है, अब इस सीट को लेकर भाजपा और वीआईपी में खींचतान जारी है। भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं, मुकेश सहनी इस सीट से मुसाफिर पासवान के बेटे को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। जारी खींचतान के बीच अगर यह सीट बीजेपी के खाते में जाती है तब यह माना जाएगा कि एनडीए में मुकेश साहनी का भविष्य फिलहाल सुरक्षित है। वहीं, अगर इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ती है, तो एनडीए से मुकेश सहनी का खेल खत्म माना जाएगा। वैसे भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की माने तो मुकेश सहनी के राजनीतिक गतिविधि से भाजपा का केंद्रीय आलाकमान खुश नहीं है। बता दें कि इस सीट से भारतीय जनता पार्टी बिहार की महामंत्री बेबी कुमारी चुनाव की तैयारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: