यूक्रेन से 10 लाख लोगों को निकाला गया है: लावरोव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

यूक्रेन से 10 लाख लोगों को निकाला गया है: लावरोव

10-lakhs-people-save-in-ukrain-lavrov
ल्वीव, 30 अप्रैल, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से मास्को ने यूक्रेन से 10 लाख से अधिक लोगों को निकाला है। लावरोव ने यह बात चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के साथ एक साक्षात्कार में कही। लावरोव की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब यूक्रेन ने मास्को पर यूक्रेन के लोगों को जबरदस्ती देश से बाहर भेजने का आरोप लगाया है। लावरोव ने कहा कि इस आंकड़े में 300 से अधिक चीनी नागरिक शामिल हैं। उन्होंने अपने दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच ‘‘लगभग हर दिन’’ बातचीत जारी है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि ‘‘इस संबंध में प्रगति आसान नहीं रही है।’’ लावरोव ने वार्ता को बाधित करने के लिए ‘‘कीव शासन के पश्चिमी समर्थकों की आक्रामक बयानबाजी और भड़काऊ कार्रवाई’’ को जिम्मेदार ठहराया।

कोई टिप्पणी नहीं: