श्रीनगर, 03 अप्रैल, जम्मू -कश्मीर पुलिस ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग स्थानों पर लश्कर-ए-तैयबा (लश्कर ) के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने जम्मू -कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान अस्झटंगू निवासी इरफान अहमद भट, काजीपोरा के इरफान अहमद जान, बांदीपोरा के अरिन इलाके के रहने वाले सजाद अहमद मीर और शरीक अहमद मीर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि इनके पास से चीन निर्मित तीन ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने कहा, 'शुरुआती जांच से पता चला है कि चारों आतंकवादी बांदीपोरा इलाके में सक्रिय आतंकवादियों को सिम कार्ड और साजो-सामान मुहैया कराने के काम में शामिल थे।' इस संबंध में बांदीपोरा पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ रख हाजिन की एक चौकी पर आतंकवादियों के एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान हाजिन निवासी इरफान अजीज भट के रूप में हुई है और उसके पास से भी चीन निर्मित एक ग्रेनेड बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा, 'शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आतंकवादी एक पाकिस्तानी आतंकवादी उमर लाला का करीबी है। उसे हाजिन में आतंकवादी गतिविधियां चलाने का निर्देश दिया जाता था। इसके साथ ही वह हाजिन से ताल्लुक रखने वाले आतंकवादी सलीम पारे के संपर्क में भी था। हाजिन के पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
रविवार, 3 अप्रैल 2022

कश्मीर में लश्कर आतंकवादियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें