इस्लामाबाद 03 अप्रैल, पाकिस्तान की राजनीति में अप्रत्याशित घटनाक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल एसेंबली भंग करने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ शाहबाज गिल ने ट्विटर पर नेशनल एसेंबली भंग किये जाने की पुष्टि की। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब ने कहा कि 90 दिनों के अंदर नये चुनाव होंगे। इससे पहले नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने श्री खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद-5 का उल्लंघन बताते हुए खारिज कर दिया। श्री सूरी ने नेशनल एसेंबली का सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। श्री खान ने देश के नाम अपने संबोधन में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के लिए देश की जनता को बधाई दी और कहा कि डिप्टी स्पीकर ने सत्ता परिवर्तन के प्रयासों तथा और विदेशी साजिश को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव होना चाहिए ताकि जनता तय कर सके कि वह सत्ता में किसे चाहती है। उन्होंने कहा , “एक लोकतांत्रिक समाज में हम लोगों के पास जाते हैं। चुनाव होते हैं और लोग तय करते हैं कि वे सत्ता में किसे चाहते हैं।” उन्होंने जनता से भी चुनाव की तैयारी करने का आग्रह किया।
रविवार, 3 अप्रैल 2022

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने नेशनल एसेंबली भंग की
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें