आस्ट्रेलिया सातवीं बार बना महिला वनडे विश्व चैंपियन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 3 अप्रैल 2022

आस्ट्रेलिया सातवीं बार बना महिला वनडे विश्व चैंपियन

australian-girls-world-champion-cricket
क्राइस्टचर्च, तीन अप्रैल, आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां फाइनल में इंग्लैंड को 71 रन से हराकर सातवीं बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीता। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर एलिसा हीली की 170 रन की धांसू पारी तथा राचेल हेन्स (68) और बेथ मूनी (62) के उपयोगी योगदान से पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पिछला चैंपियन इंग्लैंड नैट साइवर के नाबाद 148 रन की आकर्षक पारी के बावजूद 43.4 ओवर में 285 रन ही बना पाया

कोई टिप्पणी नहीं: