मधुबनी : पंचायत प्रतिनिधियों के भारी प्रेम और स्नेह से हम जीत रहे हैं : बिंदु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

मधुबनी : पंचायत प्रतिनिधियों के भारी प्रेम और स्नेह से हम जीत रहे हैं : बिंदु

  • एमएलसी चुनाव की तारीख तय कर रहा है कौन चुनाव में जीत हासिल करेगा
  • पंचायत के संवैधानिक अधिकार और मान सम्मान के रक्षा के लिए मैदान में 

bindu-confirm-ambika-wil-win
मधुबनी, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया चार तारीख और चार क्रमांक यह संयोग है और यह संयोग ऊपर वाला भी चाहते है की चार क्रमांक सभी को याद रहे. हम पंचायत के संवैधानिक अधिकार और मान सम्मान के रक्षा के खातिर चुनावी मैदान में उतरे है और संभवतः हर गांव पंचायत घूमने का प्रयास किये है. गांव के वार्ड सदस्यों मुखिया जी पंचायत समिति के सदस्य जिला परिषद के सदस्य का समस्या जानने का मौका मिला है. वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के सदस्यों का मानदेय सबसे बड़ी समस्या है और इसे सम्मानजनक रूप से बढ़ाने की लड़ाई लड़ने की जरूरत महसूस हुई है. पंचायत के छोटे छोटे कामों के बदले आवास सहायक और ब्लॉक में अनियमतता व्याप्त है जिसे हटाने के लिये हम प्रतिनिधियों ने साथ चलने का संकल्प लिया है. आज हर पंचायत प्रतिनिधियों में सरकार के द्वारा कटौती किये जा रहे अधिकार के कारण भारी आक्रोश व्याप्त है. सरकार के द्वारा लगातार प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती की जा रही है इसलिये वे चाहते है हम मिलकर उनके अधिकार के लिये साथ चलें. और इसी कारण से हमें पंचायत प्रतिनिधियों का भारी प्रेम और स्नेह हमारे हौसले को मजबूत कर रहा है. इसी ऊर्जा के बदौलत आज हम दावे के साथ कह सकते है की हम चुनाव जीत रहे है. कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिन्होंने वोट लेने के बाद कभी किसी मतदाताओं के ओर मुड़कर नहीं देखा परंतु वह भी आज अपनी पीठ थपथपा रहे है परंतु मतदाता काफी सजग और बुद्धिजीवी है और जब वे चार तारिक को अपना प्रथम वरीयता का मत देंगे तो उसी बुद्धिमता का परिचय देते हुए देंगे

कोई टिप्पणी नहीं: