मधुबनी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समाहरणालय, मधुबनी के परिसर में भूकंप आने पर बरती जाने वाली सावधानियों से लोगों को अवगत कराने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। इस मौके पर एनडीआरएफ, बिहटा, पटना से दस सदस्यीय टीम ने मॉक ड्रिल का संचालन किया। इस दौरान समाहरणालय के सभी अधिकारियों और कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। एनडीआरएफ की टीम ने सायरन बजाकर भूकंप आने का ऐलान किया और इसकी प्रतिक्रिया में सभी लोग अपने अपने कमरों में सुरक्षित जगहों पर बैठ गए। दूसरे सायरन से भूकंप समाप्ति की घोषणा की गई। तदोपरांत सभी लोग अपने सर को संभावित चोटों से बचाते हुए कार्यालय से बाहर निकल पड़े। मॉक ड्रिल के सफल संचालन के लिए श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी ने सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता ही बचाव है। श्री अमेत विक्रम बैनामी, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी ने सभी कर्मियों को मॉक ड्रिल में उत्साहपूर्वक भाग लेने किए धन्यवाद दिया। श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी ने मॉक ड्रिल में शामिल सभी लोगों को आपदा की स्थिति के संयम बरतने की बात कही।
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

मधुबनी : आपदा जोखिम के न्यूनीकरण के लिए समाहरणालय में हुआ मॉक ड्रिल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें