मधुबनी : विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

मधुबनी : विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक।

law-and-order-meeing-dm-madhubani
मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में रामनवमी / चैती दुर्गा पूजा / चैती छठ / जुड़ शीतल त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु डीआरडीए भवन स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर पूर्ण सतर्कता की आवश्यकता है। इसके लिए सभी स्तर पर व्यापक सावधानी बरतने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में पूर्व अनुभव  के आधार पर पूर्ण सावधानी बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले पूर्व में किसी स्थान पर विधि व्यवस्था संबंधी कोई समस्या न रही हो, परंतु आपकी सूचना में आशंका जताई जा रही हो तो भी अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।  उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण लॉकडाउन के हालात बने और व्यापक स्तर पर आयोजन नहीं हुए। परंतु, इस वर्ष लोगों में त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसलिए जुलूस व मेले की शक्ल में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग सकता है। अतः अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि कई बातों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने रामनवमी जुलूस में ऊंचे झंडो और मेलों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर बिजली के तारों को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने संवेदनशील जगहों की सिनाख्त और जुलूस के रूट मैप को लेकर अपने अपने क्षेत्र के आयोजकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में डीजे बजाए जाने पर चर्चा करते हुआ निर्देश दिया कि जुलूस में शामिल सभी डीजे चलायमान रूप में रहेंगे।  उन्होंने अफवाह फैलाए जाने में सोशल मीडिया की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने जोड़ देते हुए कहा कि गड़बड़ी फैलाने वाले किसी भी शख्स को तत्काल हिरासत में लिया जाए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि अपने कर्त्तव्य निर्वहन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी त्वरित रूप से जिला नियंत्रण कक्ष को सौंपने के निर्देश दिए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष के दुषभाष संख्या 06276224425 को जारी किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार के आयोजन से पूर्व सक्षम प्राधिकार से आयोजन की अनुमति अनिवार्य होगी।  उक्त अवसर पर श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: